Kanya Utthan Yojana Online Nahi Ho Raha Hai: कन्या उत्थान योजना लिस्ट में नाम है लेकिन ऑनलाइन नहीं हो रहा है तो इसका हल जानिए

Kanya Utthan Yojana Online Nahi Ho Raha Hai:- जैसा की आप सभी जानते हैं की कन्या उत्थान योजना स्नातक के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31/12/2023 तक होगी जिसके लिए काफी छात्राएं आवेदन कर चुकी हैं !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन कुछ छात्राएं ऐसे भी हैं जिनका नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लिस्ट में तो आ गया है लेकिन जब वो कन्या उत्थान योजना के लिए अप्लाई करने जा रही है तो उसका आवेदन नहीं हो पा रहा है!

अगर आपके साथ भी यही समस्या है की Kanya Utthan Yojana Online Nahi Ho Raha Hai तो आप सभी इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें! इस पोस्ट में हम आप सभी के साथ साझा करने वाले है की इसका हल क्या है!

जी हाँ मेरी प्रिय छात्रा इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी के मन में कन्या उत्थान योजना लिस्ट में नाम रहने के बावजूद भी आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार कन्या उत्थान योजना के लिए नहीं हो पा रहा है तो इसकी वजह जान पाएंगे!

Kanya Utthan Yojana Online Nahi Ho Raha Hai

कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन नहीं हो रहा है इसकी वजह ये है

प्रिय छात्रा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लिस्ट में आपका नाम तो आ गया है लेकिन जब भी आप ऑनलाइन खुद से करते हैं या किसी साइबर कैफ़े जाकर ऑनलाइन करवाते हैं तो उस पोर्टल पर Record Not Found का Issue आता है!

इसकी वजह ये नहीं की आपका ऑनलाइन कन्या उत्थान योजना स्नातक के लिए नहीं हो पायेगा बल्कि आपको अपने दस्तावेज की गलतियाँ को समझना होगा की किस किस वजह से Kanya Utthan Yojana Online Nahi Ho Raha Hai!

जानकारी के लिए आपको बता दें की अक्सर इस तरह का समस्या स्नातक के Data Mismatch की वजह से होता है! वजह ये होती है की आपके द्वारा दी गई जानकारी University में पहले से मौजूद जानकारी में मैच नहीं कर रही है!

ज्यादतर समस्या स्नातक पास छात्रा के पिता के नाम की वजह से होता है और उसकी जन्मतिथि की वजह से भी होता है तो ऐसे में हमें आधार कार्ड की जन्मतिथि देखना और स्नातक में दी गई जन्मतिथि को मैच करना है फिर ऑनलाइन करना है!

Kanya Utthan Yojana Online Nahi Ho Raha Hai तो करें ये काम

  • जब भी कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो आप सभी स्नातक के अनुसार आवेदक का नाम और पिता का नाम और जन्मतिथि दर्ज करें!
  • जिस भी कन्या का मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं उसका जन्मतिथि स्नातक में जो है वो आधार में है या नहीं ये देखें!
  • रजिस्ट्रेशन करने के समय आवासीय आवेदक का नाम की ही दर्ज करें जिसमें दी गई जानकारी University में दी गयी जानकारी से Match करती है!
  • अगर फिर भी Kanya Utthan Yojana Online Nahi Ho Raha Hai तो अपने यूनिवर्सिटी जाकर इसकी शिकायत करें! अगर किसी प्रकार की गलती है तो जरूरी दस्तावेज लगाकर आवेदन यूनिवर्सिटी में दें!

कन्या उत्थान योजना स्नातक ऑनलाइन नहीं होने पर शिकायत करने में लगने वाले जरूरी दस्तावेज

  • जिस स्नातक पास लडकियां बिहार कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन नहीं कर पा रही है उसका आधार कार्ड!
  • स्नातक मूल अंक पत्र
  • स्नातक पार्ट-3 एडमिट कार्ड
  • Application Form जिसमें आपको कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है उसके सम्बन्ध में आवेदन पत्र!

FAQs- कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन नहीं हो रहा है लिस्ट में नाम है

प्रश्न: कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन नहीं हो रहा है लिस्ट में नाम है क्यूँ ?

कन्या उत्थान योजना लिस्ट में नाम है लेकिन अप्लाई नहीं हो रहा है तो इस मुख्य वजह ये है की आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी गलत है!

प्रश्न: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लिस्ट में नाम भी है लेकिन जब अप्लाई करते है सबकुछ सही दर्ज करके तो नहीं हो रहा?

कन्या उत्थान योजना लिस्ट में नाम है और आपके द्वारा दर्ज की गयी भी जानकारी भी सही है फिर भी ऑनलाइन नहीं हो रहा तो उसके लिए आपको अपने यूनिवर्सिटी जाकर जरूरी दस्तावेज के साथ एक आवेदन पत्र देना होगा!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट के माध्यम से आप सभी को जानकारी मिली की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लिस्ट में नाम रहने के बाद भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन क्यूँ नहीं हो पा रहा! फिर भी आपके मन में Kanya Utthan Yojana Online Nahi Ho Raha Hai इसको लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment