Maharashtra Lek Ladki Yojana 2024 :- महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना के तहत बेटियों को मिलेंगे एक मुश्त 75 हजार रूपये! जिससे बेटियां एक अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकती है!
आपको बता दें की महराष्ट राज्य के अंदर बेटी का जन्म होता है और उनके जन्म से लेकर 18 वर्ष पुरे हो जाने तक महाराष सरकार लेक लाडकी योजना के तहत कुछ न कुछ राशि दिया जाता है!
आज की पोस्ट में आप जानेंगे की महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना क्या है और महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें साथ में आपको लेक लाडकी योजना पात्रता की जानकारी भी मिलेगी !
इसलिए अगर आप भी चाहते है की आपको भी Lek ladki yojana का लाभ मिले तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप भी Lek Ladki Yojana के बारें जानकारी प्राप्त करके अपने और अपने परिवार और रिश्तेदार के बेटी को लाभ दिला सकें!
Lek Ladki Yojana Kya Hai? ( महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना क्या है ? )
लेक लाडकी योजना गरीब परिवार के बेटियों के हित में लाया गया है! आपको बता दें Budget 2023-24 के दौरान 9 March 2023 को महाराष्ट्र राज्य के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस लेक लाडकी योजना की घोषणा की है!
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ये है की गरीब परिवार के बेटियों को एक सहायता राशि देने से होगा की उनकी शिक्षा बेहतर हो सकेगी! जैसा की आप सभी जानते ही आज के दौर में भी लोग बेटियों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं!
कारण कुछ भी हो सकते हैं चाहे वो पैसे की कमी हो या बेटियों के प्रति भेदभाव! कहीं न कहीं महाराष्ट्र सरकार ने अच्छा कदम उठाएं बेटियों के लिए लेक लाडकी योजना लाकर!
आपको बता दें इस योजना के तहत लड़कियों को जन्म से लेकर 18 वर्ष पुरे होने तक कहीं न कहीं महराष्ट्र राज्य सरकार से कुछ न राशि मिलती रहेगी! जिसकी पूरी सम्पूर्ण जानकारी कब लड़की को कितने वर्ष में कितने रूपये मिलेंगे नीचे दी गई है!
- महाराष्ट्र की माँ को बेटी के जन्म होने पर 5 हजार रूपये दिए जायेंगे!
- जब बेटी पहली कक्षा में पहुंचेगी तो उसे 4 हजार रूपये दिए जायेंगे!
- वही अगर बच्ची 6th Class में Enter कर जाती अहि तो उसे 6 हजार रूपये मिलेंगे!
- 10th Passed करने के बाद बेटी 11वीं क्लास में Admission लेती है तो उसे 8 हजार रूपये मिलेंगे!
- वही बेटी की उम्र 18 साल हो जाती है Maharashtra Lek Ladki Yojana के तहत एकमुश्त 18 हजार रूपये दिए जायेंगे!
Maharashtra Lek Ladki Yojana Eligibility ( महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना पात्रता )
- Maharashtra Lek Ladki Yojana का लाभ लेने की लिए बेटी जन्म देने वाली माँ महाराष्ट्र की स्थायी निवासी होनी चाहिए!
- इस योजना का लाभ ऐसे परिवार को मिलेगा जिनके पास पीले और नारंगी रंग का राशन कार्ड है!
- इस योजना का लाभ लेने के लिए बेटी का जन्म सरकारी अस्पताल में होना अनिर्वाय है!
- महराष्ट्र लेक लड़की योजना का पैसा Direct बेटी के बैंक खाते में क्रेडिट होगा! ताकि बेटी उस पैसे अपनी पढ़ाई और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें!
- बेटी के माता पिता के पास बैंक खाता होना अनिर्वाय है!
Maharashtra Lek Ladki Yojana Required Documents ( महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना रजिस्ट्रेशन में लगने वाले दस्तावेज )
- बेटी जन्म देने वाली माँ का निवास प्रमाण पत्र!
- माता और पिता का आधार कार्ड !
- जन्म प्रमाण पत्र बेटी जन्म होने पर सरकारी अस्पताल में मिला होगा!
- आय प्रमाण पत्र ताकि परिवार की वार्षिक आय का पता चल सकें!
- जाति प्रमाण पत्र
- पीले और नारंगी रंग का राशन कार्ड!
- बालिका के बैंक खाता के अलावा माता पिता का बैंक पासबुक!
- हाल ही का खींचा हुआ पासपोर्ट साइज़ फोटो!
Maharashtra Lek Ladki Yojana – महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें
Mahrashtra lek ladki yojana की घोषणा महाराष्ट्र राज्य के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में किये है! जिसके लिए फ़िलहाल किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन लिंक जारी नहीं किया गया है!
वैसे आपको बता दें की जल्द ही Lek Ladki Yojana Official Website जारी किया जायेगा जिसके माध्यम से महराष्ट्र लेक लाडकी योजना रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे!
जैसे ही Mahrashtra Lek Ladki Yojana Registration Start होगा हम इस पोस्ट के माध्यम से लिंक और महराष्ट्र लेक लाडकी योजना अप्लाई कैसे करें इसकी पूरी प्रक्रिया अपडेट कर देंगे!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी को जानने को मिला की लेक लाडकी योजना क्या है और महराष्ट्र लेक लाडकी योजना अप्लाई कैसे करें ! फिर भी आपके मन में Lek Ladki Yojana को लेकर सवाल है तो कमेंट जरुर करें!