Mobile Phone Update Kaise Kare : मोबाइल को ऐसे करें अपडेट

Mobile phone update kaise kare | Phone update kaise kare | Android mobile update kaise kare | System update kaise kare | मोबाइल अपडेट कैसे करें | अपने मोबाइल को अपडेट कैसे करें | Mobile softwere update kaise kare | 4G mobile update kaise kare | 5g mobile update kaise kare ||

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mobile Phone Update कैसे करे :- Android System Update Kaise Kare, Android Phone Update Kaise Kare, Samsung Realme Redmi Oppo Vivo Phone Update कैसे करे! ये सब जानने के लिए आपको पूरा पोस्ट पढना होगा!

तभी आप जान पाएंगे की Mobile Phone Update कैसे करे! दोस्तों किसी भी कंपनी का आपका Android Phone हो उसे अपडेट करना काफी आसान है! बस आप हमारी बताई गई तरीके को फॉलो करे ताकि आपको पता चल सके की Android System Update कैसे किया जाता है!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Android Phone Update Kaise Kare या किसी भी एंड्राइड मोबाइल को अपडेट कैसे करें! इसलिए पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि जान सकें की Phone Update Kaise Kare.

Mobile Phone Update इसलिए करें

Mobile Phone Update क्यूँ करे ये जानना आपको बेहद जरूरी है की फ़ोन अपडेट करने से System Update हो जाता है लेकिन इसका फायदा क्या है! क्यूँ हमें Phone Update करना चाहिए!

दोस्तों जिस तरह हम इन्सान समय के हिसाब से बदलते है अपने पहनावा में बदलाव लाते है अपनी कमियाँ को दूर करते है ठीक उसी प्रकार System Update एक Android Phone को Update करने का काम करती है उसे New Fetaures Update होते हैं!

mobile phone update online kaise kare

जिससे आपके Smartphone के Feature में बदलाव होता है! कुछ Technical Issue Bug को ठीक करती है उसके अलावा समय के हिसाब से जिस Android Version का Trend होता उस Version को System Update के माध्यम से Phone Update करके Android Upgrade किया जाता है!

Mobile Phone Update करने के फायदे- फोन अपडेट कैसे करें

Mobile Phone System Update करने के बहुत फायदे है! जिससे आपके मोबाइल काफी शानदार और Fast हो जाएगी! नीचे  हम आपको बता रहे की Phone Update करने के Benifits क्या है?

  • Mobile Update करने का Benifit ये है की आपको Android का Latest Version मिल जायेगा! जो आपके नए  स्मार्टफोन एंड्राइड फोन में फीचर देखने के लिए मिलेगा वो Same Feature Update करने के बाद आपके Old Compitable Mobile में मिलेगा!
  • समय समय पर smartphone Update करने का ये Benifit है की आपको Latest Android Security Patch आपके फ़ोन को अपडेट करने के बाद मिलेगा जिससे आपकी Mobile की सुरक्षा High हो जाएगी Cyber Attack के खतरे कम हो जायेंगे!
  • Phone Update इसलिए भी करना चाहिए की Mobile Company अक्सर Minor Issue को दूर करने के लिए हमेशा कुछ न कुछ अपडेट देती रहती है! जिससे आपके मोबाइल में होने वाली Issue में सुधार देखने को मिलता है!
  • आजकल बहुत सारे मोबाइल फोन कंपनी System Update देकर Ram बढ़ाने का फीचर देती है जिससे आपका Internal Memory Ram में बदल जाती है!
  • उसके अलावा जब आप Android System Update करते है तो आपको Android का New Version मिल जायेगा जिसका Interface काफी अलग रहेगा!
  • जैसा की दोस्तों आप समझ ही गए होंगे की Android Phone Update करने के कितने सारे फायदे है इसलिए हमें स्मार्टफोन समय-समाय पर अपडेट करते रहना चाहिए!
  • Jpg To Pdf Convert Kaise Kare- Image को पीडीएफ में बदलें
  • Photo Background Remove Kaise Kare- Remove Bg

Android Mobile Phone Update करने से पहले रखें इन बातों पर ध्यान

दोस्तों अगर आप मोबाइल अपडेट करते है तो आपको बहुत सारी बातों पर ध्यान रखना होगा! वरना थोड़ा सा गलती हो जाने पर आपके यादगार पल आपके मोबाइल से दूर हो जाएगी! इसलिए जब आप मोबाइल अपडेट करे आप इन बातों पर ध्यान जरुर दें!

  • Mobile Phone Update करने से पहले आपका मोबाइल Full Charge होना चाहिए! कम से कम 70% Charge तो होना ही चाहिए!
  • अगर आपका मोबाइल फ़ोन अपडेट करने के समय चार्ज कम रहा और अचानक से Shutdown हो जाये तो ऐसे में आपके मोबाइल का Operating System Corrupted हो जायेगा!
  • Operating System Corrupted हो जाने के बाद आपके मोबाइल का सारा डाटा आपकी यादगार पल वाले फोटो कुछ जरूरत के कागजात सब आपके फ़ोन से डिलीट हो जायेंगे!
  • कभी भी Mobile Charge में लगाकर Phone Update नहीं करे बल्कि कोशिश करे की Mobile Full Charge हो और फिर जाकर अपडेट करे!

किसी भी मोबाइल फोन को करें ऐसे अपडेट

Mobile Phone Update करना काफी आसान है! अगर आप कोशिश करे तो कुछ ही मिनट में आप खुद से ही मोबाइल को अपडेट कर सकेंगे! लेकिन एक बात का ख्याल रहे की Phone Update करने से पहले आपका Mobile Full Charge होना चाहिए!

नीचे हम आप सभी को बता रहे है की मोबाइल अपडेट कैसे करने का पूरा तरीका इसलिए इस आर्टिकल को गौर से पढ़ें ताकि जान पाए की Phone Update Kaise Kare और आप अच्छे से जानने के बाद हर फ़ोन को अपडेट कर सकते हैं और दोस्तों का भी मदद कर सकते है!

mobile update

Mobile Phone Update करने के लिए आपको मोबाइल के Setting में जाना पड़ेगा आप Menu में देख सकते है Setting का Option!

आपको अपने फोन का Setting खोलना है जिसमें Software Update लिखा दिखाई देगा! उसपर क्लिक करना है! अगर आपके मोबाइल में Software Update लिखा नहीं दिखाई दे रहा है तो आप About पर क्लीक करे जहाँ आपको System Update या Software Update का Option दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है!

mobile update
  • जब आप Software Update या System Update पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने कुछ MB का अपडेट दिखाई देगा जिसे Download पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है!
  • जब आपको कसी भी प्रकार का अपडेट नहीं दिखाई दे तो आप Check For Update पर क्लीक करे आपके लिए जो भी अपडेट आया होगा वो आपको डाउनलोड करने के लिए मिल जायेगा!
  • Check For Update करने के बाद भी आपको अपने फ़ोन के लिए अपडेट नहीं मिल रहा है तो आपके फोन के लिए फ़िलहाल कोई अपडेट नहीं आया होगा इसलिए New Update करने के लिए आपको नया System Update आने का इन्तेजार करना होगा!
  • अगर आपके लिए अपडेट आया होगा तो डाउनलोड पर क्लिक करेंगे फिर उसके बाद Update Now पर क्लिक करके System Update कर लेंगे!
System Update

Play Store Update कैसे करे ?

Play Store Update करना काफी आसान है बस आप मेरे बताये हुए तरीके को फॉलो कीजिये ताकि आप खुद से Google Play Store Update कर सके!

  • Play Store Update करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर खोलना है फिर जहाँ पर App Search का Option है वही पर Google account का Profile दिखेगा उस पर क्लिक करना है!
  • फिर उसके बाद Setting पर क्लिक करना है!
  • Setting पर क्लीक करने के बाद आपको About लिखा दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक कर देना है!
  • क्लीक करने के बाद आप नीचे देखेंगे तो आपको लिखा दिखाई देगा Update Play Store जिस पर आपको क्लिक कर देना है!
  • ये प्रक्रिया करने के बाद Google Play Store Update हो जायेगा!

FAQ- Mobile Phone Update 2023

  1. किसी भी Android Phone को अपडेट कैसे करें?

    आपके पास कोई सा भी Android Phone है और उसे आप अपडेट करना चाहते हैं तो आपको मोबाइल अपडेट करने के लिए Setting में जाना हैं जहाँ आपको Phone Update System Update लिखा दिखाई देगा हउस पर क्लीक करना है!
    अगर आपको System Update या Software Update लिखा नहीं दिखाई देगा तब आप About वाले Section में जाकर देख सकते हैं वहां आपको निश्चित ये दो आप्शन दिखाई देगा जिस पर आप क्लीक करके किसी भी फ़ोन को अपडेट कर सकते हैं!

  2. Mobile Update करने के बाद सब कुछ Delete हो जाता है क्या?

    नही, अगर आप Mobile Phone Update करते है तो सिर्फ System और Operating System में बदलाव होता है! आपका किसी भी प्रकार का डाटा कुछ भी delete नहीं होगा!

  3. Phone Update करने से पहले क्या करे?

    जब भी आप अपना Mobile Phone Update करना चाहते है तो ध्यान रहे की आपका Smartphone Full Charge हो! Low Battery रहने की वजह से आपका मोबाइल अपडेट के दौरान अचानक बंद हो सकता है जिससे आपके Mobile का Softwere Corrupted हो जायेगा!

  4. क्या खुद से मोबाइल अपडेट कर सकते है?

    जी हाँ, आप बिलकुल खुद से आप अपना मोबाइल और अपने परिवार का फ़ोन अपडेट कर सकते है! उसका पूरा प्रोसेस उपर की आर्टिकल में बताया गया है!

निष्कर्ष- Mobile Phone Update

इस पोस्ट के माध्यम से आपको सीखने को  मिला  कैसे आप खुद से Mobile Phone Update कर सकते है उसके अलावा आप ये भी जान गए की किसी भी mobile ko update kaise kare अगर फिर भी कुछ जानकारी चाहिए तो आप कमेंट जरुर करे! Android Mobile Update Kaise Kare.

Rate this post

Spread the love
Seraj

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment