Pradhan Mantri Solar Panel Yojana 2024 : पीएम कुसुम योजना आवेदन पात्रता, दस्तावेज व लाभ

Pradhan Mantri Solar Panel Yojana 2024 :- पीएम कुसुम योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत किसानों को खेतों में सोलर पंप लगाने के लिए सरकार के तरफ से 60 प्रतिशत सब्सिडी दिया जायेगा और 30 प्रतिशत लोन भी मिल सकेगा!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी किसान है और आप भी खेती करते है और बिजली की अधिक खपत और परेशानियों की वजह से आप काफी प्रेषण है तो ये Pm Kusum Yojana आपके काफी काम आने वाली योजना है!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Pm Solar Panel Yojana Kya Hai और कुसुम योजना को Free Solar Panel Yojana क्यूँ कहा जाता है! साथ में आप जानेंगे प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना के आवेदन पात्रता व दस्तावेज के बारें में!

इसलिए आप सभी Pm Kusum Yojana Registration or Pradhan Mantri Solar Panel Yojana Registration करना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें!

Pradhan Mantri Solar Panel Yojana Kya Hai? (पीएम कुसुम योजना क्या है ?)

जैसा की आप सभी जानते है की खेती के लिए जो भी पंप वगैरह का इस्तेमाल किये जाते हैं उसमें बिजली खपत काफी ज्यादा होती है जिस वजह से हमारे किसान भाईयों की आर्थिक स्तिथि भी कमजोर हो जाती है!

ऐसे में Pradhanmantri Solar Panel Yojana के तहत लगनी वाली सोलर पंप किसानों के लिए बहुत राहत भरी साधन होगी जिससे बिजली में लगने वाली खर्चे भी बच सकेंगे!

पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को खेतों में सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी दिया जाता है और उसके अलावा किसानों को सोलर पंप के लिए लोन भी दिया जाता है!

Pradhan Mantri Solar Panel Yojana

आपको बता दें की सोलर पंप लगाने में किसानों को जितनी लागत लगेगी उसमें 60 प्रतिशत सब्सिडी सरकार देगी जिसमें 30 प्रतिशत सब्सिडी केंद्र सरकार और 30 प्रतिशत सब्सिडी राज्य सरकार के द्वारा योगदान रहेगा!

वही सोलर पंप लगाने के लिए बाकी 40 प्रतिशत राशि पर 30 प्रतिशत तक का लोन भी मिल सकेगा! केवल किसानों को 10 प्रतिशत ही सोलर पंप के लिए भुगतान करना पड़ेगा जिस वजह से लोगों ने इसे Free Solar Panel Yojana का नाम दे दिया है!

योजना का नाम प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना | PM Kusum Yojana
राज्य सभी
लाभार्थी देश के किसान भाई
साल 2024
अधिकारिक वेबसाइट https://pmkusum.mnre.gov.in/landing.html

Pradhan Mantri Solar Panel Yojana के फायदे

  • खेती करने वाले किसानों को सोलर पंप के लागत में 60 प्रतिशत की सब्सिडी मिल सकेगी उसके अलावा 30 प्रतिशत तक लोन भी मिलेगा!
  • प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को सोलर पंप के लिए केवल 10 प्रतिशत लागत लगने वाली है बाकि 30 प्रतिशत लोन पर ब्याज दरें काफी कम होगी!
  • खेतों में सोलर पंप लगने से फायदे ये भी होंगे की जो बिजल यूनिट में खर्च लगते थे काफी मात्रा में वो नहीं लगेंगे!
  • सोलर पंप 25 साल तक चलेगा सूत्रों के अनुसार की इसकी Gurantee 25 Years की दी जा सकती है!

Pradhan Mantri Solar Panel Yojana Eligibility ( प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना पात्रता )

  • Pradhan Mantri Solar Panel Yojana का लाभ लेने वाला किसान भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • पीएम सोलर पैनल योजना का लाभ एक बार ले चुके हैं तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं!
  • पीएम कुसुम योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास जमीन की कागजात के अलावा अन्य जरूरी दस्तावेज होनी चाहिए!

Pradhan Mantri Solar Panel Yojana Required Documents ( प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज )

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • जमीन का केवाला या खतियान
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • किसान पंजीयन सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • अन्य जरूरी दस्तावेज

Pradhan Mantri Solar Panel Yojana Apply Online – पीएम कुसुम योजना रजिस्ट्रेशन

Pradhan mantri Solar Panel Yojana Apply Online करने से पहले सभी जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपने मोबाइल या लैपटॉप में रखें उसके बाद ही PM Kusum Yojana Registration की प्रक्रिया करें!

  • Pradhan Mantri Solar Panel Yojana Registration के लिए पीएम कुसुम योजना के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं https://pmkusum.mnre.gov.in/landing.html
  • वही अगर आप सोलर पंप लगाने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लीक करें https://pmkusum.mnre.gov.in/landing-farmer_registration.html
  • अब आपके सामने Pm Kisan Yojana Loan Form खुलेगा जिसमें आपको अपनी सही-सही जानकारी और Requirement दर्ज करके Submit कर दें!
  • Pm Kusum Yojana Registration करने के बाद आप एक बार जरुर Pradhan Mantri Solar Panel Yojana Beneficiary List में अपना नाम चेक करें!
  • PM Solar Panel Yojana Beneficiary List Check करने के लिए क्लीक करें https://pmkusum.mnre.gov.in/landing-Public_Information.html

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानने को मिला की Pradhan Mantri Solar Panel Yojana Kya Hai और Free Pradhan Mantri Solar Panel Yojana Registration kaise Kare. फिर भी आपके मन में कुसुम योजना को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment