Pdf File Edit Kaise Kare : पीडीऍफ़ फाइल को एडिट ऐसे करें

Pdf File Edit Kaise Kare :- पीडीएफ फाइल को एडिट कैसे करें आपको ये अच्छे तरीकों से जानना है तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढना होगा! तभी आप जान पाएंगे की को पीडीएफ फाइल को 1 मिनट में कैसे एडिट करते है! इस पोस्ट के माध्यम से आप जान पाएंगे की pdf ko edit kaise kare !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हम जो आज आपको बताने वाले है ये कोई Pdf File Editor App नहीं है बल्कि ये एक Online Free Pdf Editor Website है जहाँ आप Pdf To Word में Convert करके Pdf File Edit आसानी से कर सकते है!

Pdf File Edit करना काफी आसान है हर कोई बस 1 मिनट में पीडीएफ फाइल को ऑनलाइन एडिट कर सकते हैं! Pdf File Edit करने का जो प्रक्रिया हम बता रहें हैं आप उसे फॉलो करें!

Pdf File Edit करने से पहले आप ये जान ले पीडीएफ फाइल को एडिट कब और क्यूँ करे ?

Pdf File Edit तब किया जाता है जब आप किसी फाइल को Pdf बना चुके होते है लेकिन उसमे कुछ सुधार करना होता है लेकिन Pdf File होने के कारण हम Edit नहीं कर पाते!

जैसा की आप जानते है की जिस तरह Word File को आसानी से Edit किया जा सकता है! उस प्रकार आप Pdf File Edit नहीं कर सकते! उसके लिए Pdf Converter Tool या वेबसाइट की जरूरत पड़ेगी!

दोस्तों हम आपको बताने वाले कुछ ऐसे तरीके जिसके माध्यम से आप काफी आसानी से Pdf Edit Online कर सकते है! लेकिन एक बात का ध्यान रखे ये जानकारी सही कामों में इस्तेमाल करने के लिए बताया जा रहा है!

pdf file edit kaise kare

जहाँ आप खुद के Pdf File, Resume को Edit कर सके ताकि आपको जिस चीज़ की आवश्यकता हो Add या  Remove करने के लिए! नाकि आप गलत मनशे से सरकारी कागजात, एडमिट कार्ड , मार्कशीट , आधार कार्ड पैन कार्ड को एडिट करे! अगर आप ऐसा करते है तो आप पर क़ानूनी करवाई भी किया जा सकता और इसके जिमेवार हम नहीं होंगे!

इसलिए आप से अनुरोध है की उसी पीडीऍफ़ फाइल को एडिट करे जो सरकार या संसथान द्वारा जारी नहीं हो बल्कि आपके द्वारा या दोस्तों के द्वारा  Normal Documents हो उसके Pdf editor के माध्यम से एडिट करे!

Pdf Ko Edit Kaise Kare पीडीएफ फाइल को एडिट कैसे करें

दोस्तों Pdf File Edit Mobile Se भी कर सकते उसके अलावा आप लैपटॉप से भी कर सकते है! Pdf File Edit करना काफी आसान है! बस आप हमारे द्वारा बताये गए तरीको को फॉलो करे ताकि आप आसानी से पीडीऍफ़ फाइल को एडिट कर सकते है!

Pdf File Ko Edit करने के लिए आपको Sejda के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां उस फाइल को Upload करना है जिसे आप एडिट करना चाहते है!

पीडीऍफ़ फाइल एडिट करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट कर सकते है! वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे https://www.sejda.com/

pdf file edit kaise kare

जैसे ही आप इस वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Online Free Pdf Editor वाली वेबसाइट खुल जाएगी! जहाँ आपको Upload Pdf File लिखा हुआ दिखाई देगा!

आपको Upload Pdf File पर क्लिक करना है! और अपने File Manager में ऐसे Pdf File को Select करना है जिसके बाद Automatic Pdf File Edit Mode में आ जायेगा!

how to edit pdf file

आप देख रहे है मैंने एक पीडीऍफ़ फाइल का चयन किया था जोकि एक Latter है जिसमे हमें कुछ एडिट करना है! जैसे हमें नाम बदलना है Font, Color को बदलना है! कुछ Word को Delete करना है!

कुछ उसी प्रकार आपको जो भी Pdf File Me Edit करना वो आप कर लीजिये! जानकारी के लिए आपको बता दें ये सारा Processes Live Browser में ही हो जायेगा जिसके बाद आप Apply Changes पर क्लिक कर दें!

online free pdf editor

जैसे ही आप Apply Changes पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके द्वारा पीडीऍफ़ एडिट किया गया Documents Preview दिखाई देगा जिसमे आप देख सकते है की आपके द्वारा किया Pdf Edit कैसा है!

फिर फाइनल स्टेप ये है की आपको Download पर क्लिक कर देना है! ये करने के बाद आपके द्वारा एडिट किया गया पीडीऍफ़ फाइल आपके फ़ोन लैपटॉप में डाउनलोड हो जायेगा!

Pdf To Word Convert Kaise Kare – पीडीएफ फाइल को Word File में कैसे बदले

दोस्तों अगर आपके पास कोई पीडीऍफ़ फाइल है तो आपके मन में सवाल तो जरुर आता होगा की काश ये फाइल Word File में रहता तो आसानी से वर्ड फाइल को एडिट किया जा सकता था!

लेकिन अब ये सोचना बंद कर दीजिये आज हम आपको Pdf File Edit करने अलावा हम आपको ये भी सीखा रहे है की कैसे Pdf To Word Converter Online Free में किया जा सकता है!

जानकारी के लिए आपको बता दें Pdf To Word I Love Website के माध्यम से Convert कर सकते है! नीचे हम आपको बता रहे है Kaise Pdf File Ko Word Me Convert करे!

  • Pdf To Word File Me Convert करने के लिए से पहले आपको I Love Pdf के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.ilovepdf.com/pdf_to_word
Pdf To Word Convert Kaise Kare
  • जब आप इस वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करेंगे तो जो पेज खुलेगा उसमे लिखा होगा Select Pdf File>
  • आपको Select Pdf File पर क्लिक करना है! जब आप क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल या लैपटॉप का File Explore खुल जायगा उसमे से ऐसे Pdf Documents को चयन करना है जिसको आपको Pdf To word me convert करना है!
pdf ko word me convert kaise kare

जैसे ही आप पीडीऍफ़ फाइल को चयन करेंगे तो आपके सामने उपर दिखाई गयी फोटो जैसा पेज खुल जायेगा!  जिसमे आपको NO OCR को चयन करना है क्यूंकि ये वाला SERVICE FREE है बाकि आपको OCR FEATURE के लिए PLAN लेना होगा!

वैसे दोस्तों आप NOCR पहला आप्शन चयन करे क्यूंकि ये भी select करके Pdf to word covert कर सकते है और बहुत कुछ Modified भी कर सकते है!

ये सब करने के बाद आपको Convert To Word पर क्लिक कर देना है जिसके बाद एक पेज खुलेगा जहाँ आपको Word File को डाउनलोड करने का आप्शन आएगा!

pdf se word me convert kaise kare

आप उपर देख सकते है जो पेज खुला है उसमे एक Download Word का Box दिखाई दे रहा है! जिस पर आपको क्लिक कर देना है! ये प्रक्रिया करने के बाद आपका Pdf File Word Me Convert होकर आपके मोबाइल या लैपटॉप के फाइल में डाउनलोड हो जायेगा!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट के माध्यम से से आप जान गए की Pdf File Ko Edit Online Kaise Kare उसके अलावा आप ये भी जान गए की Pdf To Word Convert Kaise Kare! अगर फिर कुछ समस्या है तो कमेंट करके जरुर पूछे!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

1 thought on “Pdf File Edit Kaise Kare : पीडीऍफ़ फाइल को एडिट ऐसे करें”

  1. nice article,
    Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.

    Reply

Leave a Comment