Post Office Monthly Income Scheme 2024 :- डाकघर मासिक आय योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत आप काफी आसानी से हर महीने कमाई कर सकते हैं यूँ मान लीजिये की आपको हर महीने पोस्ट ऑफिस बैंक सैलरी देगी!
सुनने में आपको बहुत अजीब लगा हो लेकिन यह सच है की Post Office MIS Scheme के तहत आप जमे किये गये राशि से एक Fixed Monthly Income Generate कर सकते हैं, जिससे आपकी जिंदगी की कुछ जरूरते पूरी हो सकती है!
अगर आप भी चाहते हैं की आपको भी Post Office Monthly Income Scheme का लाभ मिले जिससे एक तय राशि सैलरी के रूप में मिले तो इस पोस्ट को शुरू अंत तक जरुर पढ़ें!
आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे की Post Office Monthly Income Schme Kya Hai| डाकघर मासिक आय योजना में निवेश कैसे करें साथ में आप Post Office MIS Scheme Eligibility, Benifits, Interest Rate आदि के बारें में जानेंगे!
Post Office Monthly Income Scheme In Hindi 2024 (डाकघर मासिक आय योजना क्या है )
Post Office Monthly Income Scheme Government के द्वारा लायी गयी ऐसी योजना है जिसमे आप एक Lupsum Ammount यानि की एकमुश्त राशी निवेश करके हर महीने मासिक आय प्राप्त कर सकते हैं!
जानकारी के लिए आपको बता दें की हर महीने Monthly Income Generate करने के लिए आपको Post Office Bank में खाता खुलवाना होगा जिसमें आपको Post MIS Scheme के लिए आवेदन करना होगा!
आपको बता दें की डाकघर मासिक आय योजना में आप Single Self Account में कम से कम 1500 रूपये और अधिकतम 9 लाख रूपये निवेश कर सकते हैं वहीँ अगर आप Husband Wife एक साथ Post Office Mis Scheme Joint Account Open करवाकर 15 लाख रूपये तक निवेश कर सकते हैं!
जिससे ये होगा की आप जितना राशि डाकघर मासिक आय योजना मे निवेश करेंगे उतनी राशि पर वर्तमान में जो ब्याज दर चल रहा है उसके हिसाब से आपको Monthly Income के रूप में आपको पैसे मिलेंगे!
आप इस योजना में निवेश करते हैं तो आपको कम से कम 5 साल तक पैसे को इस योजना में रहने देना होगा 5 साल के बाद आपको जमा किये गए राशि पर Normal Saving Account का जो ब्याज दर होगा वही मिलेगा!
वही 5 सालों तक आपके जमा किये गए राशि पर जो वर्तमान में 7.4 प्रतिशत का वर्षिक ब्याज चल रहा है उसी से हिसाब मासिक आय के रूप में आपके बैंक खाते में भेजे जायेंगे!
ध्यान दे की जब आप Post Office Mis Scheme में एकमुश्त राशि निवेश कर देते हैं तो आप 1 साल तक अपने पैसे की निकासी नहीं कर सकते वहीँ 1 से 3 साल के बीच पैसे निकालते हैं तो 2% की Penalty Charge लगेगी वही 3 से 5 साल के बीच पैसे निकालने पर 1 % Penalty Charge लगेगी!
योजना का नाम | Post Office Monthly Income Scheme(POMIS ) |
राज्य | सभी |
साल | 2024 |
ब्याज दर | 7.4% |
लाभ | Fixed Monthly Income होगा |
अधिकारिक वेबसाइट | https://www.indiapost.gov.in/ |
Post Office Monthly Income Scheme Benifits (डाकघर मासिक आय योजना के फायदे )
- डाकघर मासिक आय योजना में निवेश करके अच्छी कमाई हर महीने कर सकते हैं!
- Post Office MIS Scheme में एक मुश्त राशि निवेश करके उनपर मिलने वाले ब्याज आप हर महीने प्राप्त कर सकते हैं!
- मान लीजिये की आपने 9 लाख रूपये Post Office MIS Scheme में निवेश किये हैं और उसपर वर्तमान में 7.4% वार्षिक ब्याज मिल रहा है तो आपको हर महीने 5550 रूपये मिलेंगे वही Joint Account में 15 लाख रूपये निवेश करने पर 9250 रूपये हर महीने मिलेंगे!
Post Office Monthly Income Scheme Eligibility (डाकघर मासिक आय योजना पात्रता )
- इस Post Office MIS Scheme में निवेश करने वाला भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए!
- डाकघर मासिक आय योजना में निवेश 10 वर्ष से अधिक आयु के बालक बालिका कर सकते हैं उसके अलावा 18 वर्ष से अधिक वाले भी कर सकते हैं!
- इस Post Office Monthly Income Scheme का लाभ लेने के लिए कम से कम आपको 5 वर्षो तक एकमुश्त राशि निवासी करना पड़ेगा!
- अगर आपको डाकघर मासिक आय योजना में निवेश कर दिए हैं और आप चाहते हैं की पैसे निकाल ले तो उसके लिए कम से कम आपको एक साल रुकना पड़ेगा!
- 5 वर्ष से पहले निवेश किये गए राशि को निकालने पर आपको कुछ प्रतिशत Penalty Charge देना पड़ेगा!
- इस पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम में ज्यादा से 9 लाख रूपये तक निवेश कर सकते हैं वहीँ अगर आप पति पत्नी है तो Join Account Open करवाकर अधिकतम 15 लाख तक Post Office MIS Scheme में निवेश कर सकते हैं!
- इस योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम आपको 1500 रूपये निवेश करना पड़ेगा!
Post Office Monthly Income Scheme Required Documents ( डाकघर मासिक आय योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज )
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- Post Office MIS Scheme Account Opening Application Form
Post Office Monthly Income Scheme Apply Process – डाकघर मासिक आय योजना में निवेश करने की प्रक्रिया
Post Office Monthly Income Scheme का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस जाना है और वहां के कर्मचारी से आपको Post Office MIS Scheme Application Form लेना है!
उस फॉर्म में आपको निवेश करने वाले का पूरी जानकारी दर्ज करनी है जैसे नाम, पिता का नाम, पता अन्य जरूरी जानकारी दर्ज कर देनी है उसके बाद उस फॉर्म में Nominee वाले विकल्प में जिसको भी आपको नॉमिनी बनाना है उसका नाम दर्ज करके हस्ताक्षर करवा लेंगे!
उसके बाद आपको डाकघर मासिक आय में जितना पैसा निवेश करेंगे उस पोस्ट ऑफिस मासिक आय फॉर्म के साथ चेक बुक लगाकर पोस्ट ऑफिस में जमा करके आवेदन रसीद ले लेंगे!
इस तरह से आप अपनी जमा किये गए राशि को सही स्कीम में निवेश करके हर महीने अच्छी इनकम कर सकते हैं, जिससे आपको ये कभी महसूस नहीं होगा की आपका किसी भी प्रकार का नुक्सान हुआ है!
FAQs- Post Office Monthly Income Scheme 2024
प्रश्न: Post Office Monthly Income Scheme में कितने दिनों के लिए निवेश कर सकते हैं ?
उतर: 5 साल तक
प्रश्न : Post Office Monthly Income Scheme में निवेश करने के बाद कितने दिनों में पैसा निकाल सकते हैं ?
उत्तर: Post Office Monthly Income Scheme में निवेश किये हुए पैसे निकालने के लिए कम से कम 1 साल रुकना होगा!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट में आप सभी को जानकारी मिली की पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम क्या है और साथ में आप सभी को Post Office Monthly Income Scheme, Benifits, Elligibility, Required Documents, Apply Process आदि की जानकारी मिली! फिर भी आपके मन में Post Office MIS Scheme को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें!