Aadhaar Card Me Mobile Number Link Kaise Kare : आधार में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

Aadhaar Card Me Mobile Number Link Kaise Kare | Aadhaar Me Mobile Number Kaise Jode | Aadhaar Me Number Link Kaise Kare | आधार में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े | Mobile Number Aadhaar Card Me Link Kaise Kare ||

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aadhaar Card Me Mobile Number Link Kaise Kare :- आधार में मोबाइल नंबर जोड़े कैसे अगर आपको ये जानना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की Aadhaar Se Mobile Number Link करने का असल तरीका क्या है!

दरअसल बात ये हैं की बहुत सारे जगह आपको ऐसा बताया जा रहा है की खुद से Mobile Number Link To Aadhaar Online कर सकते हैं! लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे!

हमारा मसकद होता है की हम आप सभी को ऐसी जानकारी दें जिसमें सच्चाई हो गुमराह करने वाली कोई बात न हो! तो इस पोस्ट में आप जानने वाले है की Aadhaar Card Se Mobile Number Link Kaise Kare या Aadhaar Card Me Mobile Number Link Kaise Kare.

इस पोस्ट को जब आप पढ़ेंगे तो आप समझ जायेंगे की आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े जाते हैं! सही जानकारी मिलने के बाद आप आधार कार्ड से मोबाइल नंबर कैसे जोड़े इसके लिए आप परेशान नहीं हो पाएंगे और अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर पाएंगे!

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़ने के क्या फायदे है?

दोस्तों अगर आप आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक करवा रहे हैं तो इससे पहले आपको Aadhaar Card Link To Mobile Number के फायदे क्या है! हम आपको नीचे बता रहें है की आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़ने के फायदे क्या है!

aadhaar card me mobile number link kaise kare

इसलिए आप सभी आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करने के फायदे जान जायेंगे ताकि आप भी जल्द से Aadhaar Card Se Mobile Number Link करवा लें!

  • सबसे बड़ा फायदा ये है की अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा रहेगा तो इससे ये होगा की जब कभी भी आपका आधार खो जायेगा तो आसानी से आप Aadhaar Card Download Mobile पर Otp भेज कर  Aadhaar Download कर सकते हैं!
  • अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक है तो आपके आधार से कभी भी किसी प्रकार का Fraud Activity होगा तो इसका Alert आपके मोबाइल पर आ जायेगा!
  • जैसा की आप जानते है सिम कार्ड भी Activate आधार से होता है अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा होगा तो आप पता कर सकते हैं की आपके आधार कार्ड से कितने सिम चल रहा है!
  • आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक रहेगा तो आप खुद से Instant Pan Card 5 Minute में बना सकते हैं!
  • दोस्तों अगर आप बैंक में खाता खुद से खोलना चाहते है तो आपके Aadhaar Me Mobile Number Link होना चाहिए ताकि आप Aadhaar Otp Ekyc के माध्यम से किसी भी बैंक अपना खाता खुलवा सकते हैं!
  • अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है तो आप Aadhaar Correction Otp के द्वारा कर सकते हैं!

दोस्तों अब हम आपको बतायेंगे की अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो उसके कितना नुकसान है! ताकि आप इसे जाने और आपने कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करवाएं!

  • अगर आपके Aadhaar Card Me Mobile Number Link Nahi है तो सबसे बड़ा नुकसान ये है की जब आपका आधार कार्ड कहीं पर खो जायेगा तो आप उस Aadhaar Card को Online Download नहीं कर सकते!
  • अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा रहेगा तो आपको किसी प्रकार का Suspicious activity का Alert पता नहीं चल पायेगा!
  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं रहेगा तो आप किसी भी प्रकार Aadhaar Otp Ekyc Verification नहीं कर पायेगा!
  • अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा रहने पर खुद से Aadhaar Correction Online नहीं कर सकते!

अगर आप जानना चाहते हैं की Aadhaar Card Me Mobile Number Link Online Kaise Kare तो जानकारी के लिए आपको बता दें की आप खुद से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक या अपडेट नहीं कर सकते!

अगर कोई कहता है की आप खुद से ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते तो आपको बता दें ये पूरी गलत जानकारी है! असल सच्चाई ये है की आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा!

वैसे हम आपको बता दें जहाँ भी आपके जिला या बैंक या Csc Centre में Aadhaar Correction की सेवा दी गई है वहां से आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Link या Update कर सकते हैं!

  • Aadhaar Card Me Mobile Number Link करने के लिए आधार वसुधा केंद्र या Csc Centre जाना होगा!
  • फिर आपको Aadhaar Operater को कहना की Sir हमें अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक या अपडेट करवाना है!
  • ये सुनकर Aadhaar Centre Operater आपको Aadhaar Correction Form Mobile Number Update करने के लिए देगा!
  • उस फॉर्म को आपको अच्छे से अपने आधार की जानकारी भरनी है और उस में उस Mobile Number को लिखना है जिसे आप Aadhaar Me Link करवाना चाहते है!
  • उसके बाद आपको उस फॉर्म और आधार कार्ड का फोटो कॉपी Aadhaar Operater को देना हैं!
  • Aadhaar Centre Operater आपके Details को Verify करेंगे और  Aadhaar System पर आपका Detail भरकर आपका Biomentric Fingure और Eye का लेंगे!
  • ये प्रक्रिया करने के बाद आपक Aadhaar Mobile Number Link Update  का रसीद देंगे जिससे आप Mobile Number Link To Aadhaar की आवेदन स्तिथि देख सकते हैं!
  • ये सब प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको आधार सेंटर पर Rs 50 रुपया Mobile Number Update Charge देना होगा!
  • जानकारी के लिए आपको बता दें की आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होने में 3 दिन से 7 दिन तक लग सकता हैं!
  1. Aadhaar Link To Mobile Number Online कर सकते हैं क्या?

    जी नहीं, Aadhaar Card में Mobile Number Link Online नहीं कर सकते! आधार में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आपको Aadhaar Centre जाना होगा!

  2. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Change कैसे करे?

    Aadhaar Me Mobile Number Change करने के लिए आपको Aadhaar Centre या Csc Centre जाना होगा! जहाँ आपको Aadhaar Me Mobile Number Change या Update के Rs 50 Charge देने होंगे!

  3. Aadhaar Card Me Mobile Number Update Charge कितना है?

    Aadhaar Card Me Mobile Number Update करने का चार्ज आधार सेंटर आपसे Rs 50 रूपये लेंगे!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला कैसे आप Aadhaar Card Me Mobile Number Link Online कर सकते हैं क्या? Aadhaar Card  Me Mobile Number Link करने का असल तरीका क्या है? आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े इसके अलावा कुछ भी जानकारी चाहिए तो कमेंट करे!

Rate this post

Spread the love
Seraj

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment