Csc Irctc Agent Certificate Download Kaise Kare 2024: आईआरसीटीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड ऐसे करें

सीएससी आईआरसीटीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें 2024:- Csc Irctc Agent Certificate Download करने का आप सोच रहें हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें! इस पोस्ट में हम Csc Vle के लिए काफी महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये हुए है जो Common Service Centre चला रहे हैं!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप Csc Vle होंगे तो आपको पता ही होगा की Digital Seva Portal से Irctc Railway Ticket Booking होती हैं! लेकिन आपके पास कुछ इस प्रकार का Certificate Railway Ticket Booking का नहीं था की आप एक Csc के Authorized Railway Ticket Booking Agent है!

जैसा की आप सभी जानते हैं की हम Csc Vle को Common Service Centre का Approval मिलता है तो Digital Seva Portal से Csc Vle Certificate Download कर लेते थे!

ठीक उसी प्रकार Csc ने एक Certficate Download करने का आदेश दिया है की Common Service Centre Vle अब Authorised Rail E- Ticketing Centre Certificate Download कर सकते हैं!

अगर आप ऐसे Csc Vle है जिसे Csc के तरफ से Rail Ticket Booking Service का Id मिला हुआ है तो आपको Centre पर Irctc Agent Certficate जरुर लगाना चाहिए ताकि आप पर ग्राहकों का विश्वास बना रहें!

Csc Authorised Rail E- Ticketing Centre Certificate क्या है ?

प्रिय CSC Vle जिस तरह अगर आप किसी भी बैंक का Csp Centre लेते हैं और इस बात को प्रमाणित करने के लिए की आप Customer Service Point के Bc Agent है! जिसके लिए आपको बैंक के द्वारा Business Correspondent agent Certificate दिया जाता है!

ठीक उसी प्रकार Csc Centre Vle को Common Service Centre के Vle है इसको प्रमाणित करने के लिए CSC e-Governance Services India Limited के द्वारा Csc Digital Seva Portal Certificate दिया जाता है!

ताकि Csc Vle Common Service Centre पर उस Certificate Print करके लगा सकें! ताकि कोई भी ग्राहक किसी भी सेवा के लिए Csc Centre Visit करें तो उस Certificate को देखकर उस ग्राहक को लगें की हाँ ये Authorised Csc Centre है!

ठीक इसी तरह CSC e-Governance Services India Limited ने अपने Csc Vle को जो Rail Ticket Booking अपने Csc Centre पर करते हैं तो ऐसे Vle के लिए CSC (Common Services Center) IRCTC Agent certificate, Csc Authorised Rail E- Ticketing Centre Certficate Download करने की सुविधा दी गई है!

csc irctc agent certificate download online

वो इसलिए की एक समय था की Csc Digital Seva Portal से Csc Vle Railway Ticket तो Booking करते थे लेकिन Irctc Agent Id रहने के बाद भी कोई ऐसा Csc Irctc Agent Certificate नहीं था की जिसे Vle अपने Common Service Centre पर लगा सकें!

ऐसे में CSC e-Governance Services India Limited अपने Vle के लिए Csc Authorised Rail E- Ticketing Centre Certificate जारी कर दिया है ताकि हर Csc Vle इस Irctc Agent Id Certificate Download करके अपने Csc Centre पर लगा सकें!

आप Csc Vle हैं और आप चाहते हैं की ग्राहक जो भी आपके Csc Centre Visit करते है और आपका विस्वास उसके साथ बना रहें तो Please आप Csc Irctc Agent Certficate Download जरुर करके अपने Csc Centre पर लगा लें!

Csc Irctc Agent Rail Certficate Download कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी इसी पोस्ट में नीचे बता दी गई है! जिस तरह से हम आपको बता रहे हैं की Csc Irctc Agent Certificate Download करने की प्रक्रिया आप उसे फॉलो करें!

Csc Irctc Agent Certificate Download Kaise Kare | आईआरसीटीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें

Csc Rail Agent Certficate Download करने के लिए आपको Csc Id होना चाहिए और उसका Password होना चाहिए! ताकि आप Csc Digital Seva Portal Login कर सकें और अपना Csc Train Ticket Booking Centre Certificate Download कर सकें!

  • सबसे पहले इस लिंक पर जाकर Csc Digital Seva Portal Login करें https://digitalseva.csc.gov.in/
  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Csc Portal Login कर सकते हैं Click Here
  • जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने login लिखा होगा उसपर क्लीक करके Csc Id Password दर्ज करके Digital Seva Portal Login कर लें!
  • वैसे आप अगर Csc Vle हैं तो आपको पता ही है कैसे आप Csc Digital Seval Portal Login कर सकते हैं!
  • Csc Digital Seva Portal Login करने के बाद जिस तरह हम आपको Csc Irctc Agent Certificate Download करने की प्रक्रिया बता रहें हैं उसे आप Follow करें!
irctc certificate csc login

सबसे पहले आपको Search पर Click करना है और उसमें Type करना है Irctc. जैसे आप Irctc Type करेंगे तो आपके सामने Irctc Registration लिखा दिखाई देगा उसपर आपको क्लीक करना है!

irctc agent certificate download csc

जब आप Irctc Registration पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने उपर दिखाई गई तश्वीर जैसा एक पेज खुलेगा जिसपर आपको Download Certificate लिखा दिखाई देगा उसपर आपको क्लीक कर देना है!

  • वैसे आपका Csc Login पहले से है तो आप इस लिंक पर Direct भी जा सकते हैं https://registration.csccloud.in/irctc/Default.aspx.
  • वैसे आप चाहे तो इस लिंक पर क्लीक करके Direct Csc Certificate Download करने का Process कर सकते हैं CLICK HERE
  • जैसे ही आप उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करेंगे तो नीचे दिखाई गयी तश्वीर जैसा एक पेज खुलेगा!
csc irctc agent certificate download

आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आपका CSC ID आपका नाम उसके अलावा आपका Email Id दिया गया रहेगा! ठीक उसी पेज के बगल में Download Certificate लिखा दिखाई देगा उसी पर आपको क्लीक करना है!

csc irctc agent certificate download kaise kare

जैसे ही आप Download Certificate पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें OTP दर्ज करने को कहा जायेगा! आपको बता दें की Csc Id में जो आपका Mobile Number Link है उसपर Otp आएगा!

आपको उस OTP को Enter OTP की जगह दर्ज करके Proceed पर क्लीक कर देना है! जैसे ही आप Proceed पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Csc Irctc Agent Certificate आ जायेगा जिसे आप Print या Download कर सकते हैं!

इस तरह से आप आसानी से Csc Vle Irctc Agent Certificate Download, Csc Authorised Rail E- Ticketing Centre Certificate Download आसानी से कर सकते हैं!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी Csc Vle समझ गए की कैसे आप Csc Irctc Agent Certificate Download Online, Csc Train Ticket Booking Centre Certificate Download कर सकते है! अगर आपको Irctc Agent से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment