Kanya Utthan Yojana List Me Naam Nahi Aaya : कन्या उत्थान योजना लिस्ट में नाम नहीं है तो करें ये काम

Kanya Utthan Yojana List Me Naam Nahi Aaya :- अगर आपका भी नाम बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक लिस्ट में नहीं आया और आप भी उम्मीद छोड़ बैठे हैं की आपको भी 50 हजार रूपये नहीं मिलेगा!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो मेरे प्रिय छात्रा अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है की आपका नाम बिहार कन्या उत्थान योजना ग्रेजुएशन लिस्ट में नहीं आया बल्कि इसका हल निकालने का समय आ गया की कैसे अपना नाम कन्या उत्थान योजना लिस्ट में जोड़वाएं!

जैसा की आप सभी जानते है की साल 2022 और 2023 स्नातक पास छात्राओं के लिए कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन शुरू हो चूका है जसकी अंतिम तिथि 31/12/2023 है!

लेकिन इस योजना के लिए आवेदन केवल ऐसे छात्राएं कर सकती है जो स्नातक पास की है बिहार से और उसका नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लिस्ट में आया हो!

लेकिन कुछ छात्राएं ऐसे भी ही जिन्होंने स्नातक पास तो कर चुकी है लेकिन उसका Kanya Utthan Yojana List Me Naam Nahi Aaya है तो ऐसे में आज की पोस्ट में आप सभी को बतायेंगे की कन्या उत्थान योजना लिस्ट में नाम कैसे जोड़े!

Kanya Utthan Yojana List Me Naam Nahi Aaya

Kanya Utthan Yojana List Me Naam Nahi Aaya क्या करें ?

अगर आप साल 2022 या 2023 में बिहार राज्य की किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक पास किये हैं लेकिन आपका Kanya Utthan Yojana List Me Naam Nahi Aaya तो ऐसे में आपको थोड़ा Active होना पड़ेगा!

जैसा की अप सभी जानते है की जो भी लडकियां स्नातक पास की है तो उसे बिहार सरकार 50 हजार रूपये प्रोत्साहन राशी देती है जिसका लाभ केवल ऐसी स्नातक पास छात्राएं को मिलती है जिनका नाम कन्या उत्थान योजना स्नातक लिस्ट में आया हो!

ऐसे में अगर आपका नाम नहीं है कन्या उत्थान योजना ग्रेजुएशन के लिस्ट में तो उसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज के साथ यूनिवर्सिटी जाना होगा जहाँ आप अपनी बात रख सकते हैं!

जिसके लिए आपको अपने यूनिवर्सिटी को आवेदन पत्र लिखकर देना होगा की आपने स्नातक पास किया है लेकिन आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है वजह ये ये है की Kanya Utthan Yojana List Me Naam Nahi Aaya!

जिसमें आपको स्नातक का रजिस्ट्रेशन नंबर, यूनिवर्सिटी रोल नंबर के अलावा मार्कशीट नंबर दर्ज करना होगा! ये सभी जानकारी आपको आवेदन पत्र में दर्ज करनी है और यूनिवर्सिटी के पास जमा कर देनी है!

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ग्रेजुएशन में नाम जोड़वाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज आपको यूनिवर्सिटी में जमा करनी पड़ेगी जिसके बाद ही आपका नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक लिस्ट में आयेगा ! दस्तावेज की जानकारी नीचे दी गई है!

कन्या उत्थान योजना स्नातक लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए लगेंगे ये जरूरी दस्तावेज

  • स्नातक पास छात्रा का आधार कार्ड
  • Graduation Final Marksheet
  • Part 3 Admit Card
  • Registration Card
  • आवेदन फॉर्म लिस्ट में नाम जोड़ने के सम्बन्ध में!
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • अन्य जरूरी दस्तावेज

FAQs- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लिस्ट में नाम नहीं आया

  1. प्रश्न: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लिस्ट में नाम नहीं आया क्या करें ?

    उत्तर: मुख्यममंत्री कन्या उत्थान योजना लिस्ट में नाम नहीं आने पर आपको अपने यूनिवर्सिटी जाना होगा, जहाँ आप इस बात के लिए आवेदन दे सकते हैं!

  2. प्रश्न: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लिस्ट में नाम नहीं आया उसके लिए कौन दस्तावेज हमारे पास होनी चाहिए ?

    उत्तर: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लिस्ट में नाम नहीं आया तो उसके लिए आपके स्नातक पास मार्कशीट, आधार कार्ड और रजिस्ट्रेशन कार्ड होनी चाहिए!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में आप सभी को जानकरी मिली की Kanya Utthan Yojana List Me Naam Nahi Aaya Kya Kare ताकि आपका नाम कन्या उत्थान योजना स्नातक लिस्ट में जुड़ जायें! फिर भी आपके मन में बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लिस्ट में नाम नहीं आया लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो अवस्य कमेंट करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment