Ladli Behna Yojana 2024 : लाडली बहना योजना आवेदन, पात्रता दस्तावेज व लाभ

Ladli Behna Yojana MP 2024 :- लाडली बहना योजनाLadli Behna Yojana MP 2024 सरकार Shivraj Singh Chouhan ने हाल ही में 5 March 2023 को लाड़ली बहना योजना की घोषणा की, जिसके तहत महिलाओं को आर्थिक स्तिथि मजबूत होगी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बात दें की MP Ladli Behna Yojana के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रूपये राशि दिए जायेंगे! जिससे वो अपनी जरूरते पूरी कर सकते हैं!

Ladli Behana Yojana की घोषणा के दौरान Shivraj Singh Chouhan (शिवराज सिंह चौहान) Chief minister of Madhya pradesh ने ये भी कहा की जब बहना के पास पैसे होंगे तो उनकी जिंदगी खुशहाल रहेगी!

यहाँ तक की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की तहत 1000 रूपये राशि मिलेगी उसे वो बचत भी कर सकेगी, यहाँ तक की अपनी पति को भी पैसे मदद कर सकती है!

उसके अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये भी कहा जी महिलाओं को वृद्धा पेंशन मिलता था, उन महिलाओं को पेंशन में वृद्धि करके 1000 रूपये कर दिया जायेगा!

प्रिय पाठकों सच बताएं MP सरकार Shivraj Singh Chouhan नें जो Mp Ladli Behna Yojana का जो एलान किये हैं इससे मैं बहुत खुश हूँ और आपको भी खुश होना चाहिए! इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप भी Mukhyamantri Ladli Behna Yojana की जानकारी अपने परिवार को इस योजना का लाभ दिलवा सकते हैं!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे Ladli Behna Yojana Kya Hai, Ladli Behna Yojana Registration Kaise Kare, Ladli Behna Yojana Online Registration, Ladli Behna Yojana Apply Online Kaise Kare.

इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की Ladli Behna Yojana Form Pdf Download करके Ladli Behna Yojana Official Website से लाड़ली बहना योजना अप्लाई कैसे करें!

Ladli Behna Yojana Kya Hai ( लाडली बहना योजना क्या है ? )

Ladli Behna Yojana Mp सरकार के द्वारा लाया गया एक ऐसी योजना है जिसके तहत अगर महिला लाड़ली बहना योजना रजिस्ट्रेशन करती है तो ऐसी महिलाओं को Mp Ladli Behana Yojana के तहत हर महीने महिलाओं के खाते में Rs 1000 Credit होंगे!

वही अगर किसी महिला को वृद्धा पेंशन मिल रहा तो उसे भी बढ़ाकर Rs 1000 हर महीने कर दिया जायेगा! जितना अन्य महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा उतना ही लाभ वृद्धा महिलाओं को भी मिलेगा!

असल में इस योजना का लाने का मकसद है सरकार की नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाये! जिससे महिला खुद की आर्थिक स्तिथि मजबूत करके अपने मन मुताबिक फैसले ले सकें!

ladli behna yojana

वहीँ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत प्राप्त की गयी 1000 रूपये राशि को सही जगह वक्त जरूरत पर इस्तेमाल करके अपने जिंदगी को खुशहाल बना सकते हैं!

आपको बता दें की Ladli Behana Yojana के लिए आवेदन 25/03/2023 से होना शुरू होगा! इसलिए अगर आपके पास समग्र आईडी है तो उसका E-kyc जल्द से जल्द करवा लें तभी Mukhyamantri Madhya Pradesh Ladli Behana Yojana का लाभ मिल पायेगा!

Ladli Behna Yojana Latest Update (09/09/2023)

  • बहनों के खाते में 10 October को आएंगे 1000 रूपये
  • October से प्रतिमाह मिलेंगे 1250 रूपये
  • बढ़कर मिलेंगे 3000 रूपये

Ladli Behna Yojana Benifits ( लाडली बहना योजना के फायदे )

Ladli Behna Yojana प्यारी बहनों के लिए योजना है और नाम से समझ सकते हैं लाड़ली बहना योजना, तो बता दें की जितना प्यारा नाम इस योजना को दिया गया है उतना ही प्यारा इस योजना का लाभ है जिसकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहें हैं!

  • Ladli Behna Yojana के अंतर्गत मिलने वाला सबसे बड़ा फायदा ये है की बहनों को Rs 1000 रूपये हर महीने मिलेगा!
  • जरा सोचिये जिन महिलाओं के पास पैसे आने का स्रोत नहीं था ऐसे में अगर उसे 1000 रूपये की सहायता राशी मिले तो कितना अच्छी बात है!
  • आप सोच रहे होंगे की लाडली बहना योजना के तहत जो 1000 रूपये मिलेगा इससे क्या होने वाला है, तो आपको बता दें अगर किसी महिला के घर में शादी-शुदा महिला या तलाक शुदा, विधवा इत्यादी अगर उनकी आयु 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच है तो उसे भी 1000 रूपये हर महीने मिलेगा!
  • सोचिये आपका हम साथ-साथ की तरह एक परिवार है और 4 महिलाओं को 1000 रूपये मिलंगे तब कुल मिलाकर आपके परिवार में 4000 आ जायेंगे महीने का वही साल में 48000 रूपये सालाना होने लगेंगे!
  • अब तो आप समझ गए होंगे की लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को महीने का 1000 रूपये करके हर महिना मिलेगा तो साल का 12000 रूपये हो जायेगा! जिससे हमारी मध्य प्रदेश की बहना कुछ जरूरियात काम कर सकेंगे!
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत मिलेंगे 5 हजार रूपये अनुदान राशि ऐसे करें आवेदन- Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana

Laldli Behna Yojana Eligibility-लाडली बहना योजना पात्रता

  • Ladli Behna Yojana Apply करने के लिए महिला मध्यप्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए!
  • लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए महिला की आयु 23 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच होना चाहिए!
  • अगर कोई बहना की आयु 23 वर्ष से कम है तो वो इस लाडली योजना मध्यप्रदेश के पात्र नहीं है!
  • शादी-शुदा महिला या तलाक शुदा, विधवा इत्यादी भी Ladli Behna Yojana Registration करके लाड़ली बहना योजना का लाभ ले पाएंगे!
  • इसे भी पढ़ें- Mahila Samman Bachat Yojana क्या है अप्लाई कैसे करें

Documents Required For MP Ladli Behna Yojana – लाडली बहना योजना के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए

Mp Ladli Behna Yojana Registration करने अगर आप जा रहे हैं तो उससे पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान रखना होगा! आतकी आपके द्वारा आवेदन दिया गया Ladli Behna Yojana Online Form Reject न हो!

mp ladli behana yojana

नीचे हम आप सभी को Required Documents For Ladli Behna Yojana Form में जो जरूरत पड़ेगी उसकी जानकारी दे रहे हैं! इसलिए आप सभी 25/03/2023 से पहले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना आवेदन फॉर्म भरने से पहले कुछ जरुरी दस्तावेज को जरुर तैयार रखें!

  • आपके पास खुद की समग्र आईडी होनी चाहिए और आपके परिवार का समग्र आईडी होनी चाहिए!
  • आपके समग्र आईडी की E- Kyc होना बेहद जरूरी है तभी आप लाड़ली ब्नाहना योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे!
  • आपके समग्र आईडी में दी गई आपकी Personal Information आधार कार्ड से मैच करना चाहिए!
  • अगर आपके समग्र आईडी या आधार कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटी है तो वसुधा केंद्र जाकर जल्द से 25 मार्च 2023 पहले करेक्शन करवा लें!
  • आपके पास बैंक खाता होना चाहिए जो आधार से लिंक होना बेहद जरूरी है क्यूंकि Mukhyamantri Madhya Pradesh Ladli Behana Yojana Ka Paisa DBT के माध्यम से बैंक खाते में क्रेडिट होगा!

Ladli Behna Yojana Registration Kaise Kare – मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन

लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन के लिए आपको Ladli Behna Yojana Form Pdf Download नहीं करना पड़ेगा बल्कि आपको लाड़ली बहना योजना आवेदन कैंप स्थल जाना होगा!

आपको बता दें की Laldi Behna Yojana Online Apply 25/03/2023 से शुरू होगा और ये आवेदन हर जगह से शुरू नहीं होगा बल्कि जहाँ-जहाँ कैंप आवेदन के लिए लगेगा वहां जाकर लाडली बहना योजना के लिए अप्लाई करना होगा!

आपको बता दें की लाड़ली बहना योजना अप्लाई करने के लिए आपके वार्ड , मोहल्ले या पंचायत में कैंप लगेंगे जहाँ से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन विभाग के कर्मचारी के द्वारा होगा! कैसे लाड़ली बहना योजना के लिए अप्लाई करना है नीचे जानकारी दी गई है!

  • वैस Mukhyamantri Ladli Behana Yojana Camp के बारें में जानकारी इस लिंक पर क्लीक करके जान सकते हैं https://cmladlibahna.mp.gov.in/
  • सबसे पहले आपको अपने ग्राम पंचायत या आगनबाडी में लाडली योजना आवेदन कैंप में जाना होगा!
  • लाडली बहना योजना कैंप में में आपको आधार कार्ड के अलावा बैंक पासबुक और समग्र आईडी लेकर जाना होगा!
  • हो सके तो आप मोबाइल भी लेकर जाये ताकि OTP का मामला हो तो आप फ़ौरन OTP verify कर सकें!
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद लाड़ली बहना योजना फॉर्म भरने के बाद आवेदक बहना का Live Photo लिया जायेगा!
  • इसलिए MP Ladli Behana Yojana का आवेदन देंने के समय खुद जायें!

Mp Ladli Behna Yojana Overview 2023

योजना की शुरूआत05 March 2023
आवेदन कैंप में शुरू होने की दिनांक25 March 2023
Mp Ladli Behna Yojana Application Last Date30 April 2023
Ladli Behna Yojna List जारी होने की तारीख1 May 2023
अंतिम सूची पर प्राप्त आपत्तियों की अवधि1 May To 15 May 23
किसी प्रकार की आपत्तियो दर्ज करने के लिए समय-सीमा16 May To 23 May 2023
Mp Ladli Behna Yojana Final Selection List Date31 May 23
लाड़ली बहना योजना का पहला क़िस्त कब आयेगा10 June 2023
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का पैसा हर महीने में कब क्रेडिट होगाहर महीने के 1 तारीख
Ladli Behna Yojana Official Websitehttps://cmladlibahna.mp.gov.in/

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानने को मिला की Mp Ladli Behna Yojana Kya Hai, Ladli Behna Yojana Registration Kaise Kare. अगर इसके अलावा भी आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment