Live Train Status Kaise Pata Kare और Live Train Status Kaise Dekhein:- अगर आपको इसके बारें में जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप Train Running Status Check कर पायें!
जैसा की हम सभी कभी ट्रेन में सफर करते हैं लेकिन हमें पता नहीं रहता की हम कहाँ पर है तो इस स्तिथि में हम अपना Train Live Status Check करते हैं वही अगर अपना हमारा कोई रिश्तेदार ट्रेन में सफर करके आ रहा है और हमें जानना है ट्रेन कहाँ पर है तब हम Live Train Status Pata करते हैं!
आज की पोस्ट में आप जानेंगे Live Train Status Kaise Pata Kare, Train Ka Location Kaise Dekhte Hain, Train Kahan Par Hai Kaise Dekhe. इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप आसानी से Train Running Status Live देख सकें!
Live Train Status पता करना क्यूँ जरूरी है ?
प्रिय पाठकों अगर आप कहीं सफर कर रहे है और पहले से Railway Station पर इन्तेजार कर रहें हैं और अब जानना चाहते हैं की ट्रेन कब आएगी इसके लिए आपको Live Train Status पता करना होगा!
कभी-कभी क्या होता है की हमारे Family members या freind ट्रेन से यात्रा कर रहें हैं होते हैं और हमें उसका बेसब्री से इन्तेजार रहता है तो ऐसे में हमारा दिल और मन कहता है की आखिर हमारा अजीज प्यारा दोस्त और परिवार जिस ट्रेन में सफर कर रहें हैं तो वो ट्रेन कहाँ पर हैं!
तो आप ऐसे में Train Live Running Status Check करके अपने मन को शांत कर सकते है! Live Train Status Kaise Pata Kare इसकी जानकारी नीचे दी गई है!
Train Running Status Live देखने के लिए आपके पास ये होना जरूरी है
- Train Running Live Status Check करने के लिए आपके पास Train Number या Train के नाम का पता होना चाहिए!
- उसके बाद Train किस दिन चली है उसकी जानकारी होनी चाहिए!
- Live Train Running Status Check करने के लिए आपके मोबाइल में Indian Railways National Train Enquiry System(NTES App) Install होना चाहिए!
- Train Time Kaise Check Kare- ट्रेन चलेगी या नहीं पता ऐसे करें
- Irctc Tatkal Ticket Booking Kaise Kare 2023- मोबाइल से ट्रेन तत्काल टिकट बुकिंग कैसे करे
Live Train Status Kaise Pata Kare- ट्रेन कहाँ पर है ऐसे देखें
Train Kahan Par Hai Kaise Dekhe ये जानने के लिए आपको सबसे पहले Indian Railways की Official App NTES Play Store से डाउनलोड करना होगा!
- वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Ntes App Download कर सकते हैं Click Here
वैसे आप अपने मोबाइल के Play Store में जाकर Search करेंगे तब वहां भी आपको Ntes App नजर आएगा जिसे आपको Install पर क्लीक करके मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है!
Ntes App Install करने के बाद आप काफी आसानी से Train Ka Location Kaise Dekhe ये जान सकते हैं! जब आप NTES App Install कर लेंगे तब आपको Indian Railways Train Live Runnig Status Check Karne wala App Ntes को Open कर लेना है!
Ntes App जब आप Open करेंगे तब आपको Spot Your Train लिखा हुआ दिखाई देगा! जिसपर आप क्लीक करके Train Running Status Live देख सकते हैं!
जब आप Spot Your Train पर क्लीक करेंगे तब आपको उपर दिखाई गयी जैसा पेज खुलेगा जिसमें आपको Train Number या ट्रेन का नाम लिखना है उसके बाद आपको SHOW INSTANCES पर क्लीक कर देना है!
जब आप SHOW INSTANCES पर क्लीक करेंगे तब उस ट्रेन से जुड़ी कुछ Last Update रहेगी आपको Current Train Live Status देखने के लिए Today Train Date को चयन करना है या जब खुली थी ट्रेन उसको चयन करना है!
इस प्रक्रिया को करने के बाद आपको NTES App में Train Running Live Status दिखाई देगा! आप देख सकते हैं तश्वीर में Green Clour का Train है और Last Update भी बताया गया है!
इस तरह से आप आसानी से Live Train Status देख सकते हैं! इसलिए जब कभी भी आप ट्रेन से सफर कर रहें हैं अपनी ट्रेन की अपडेट पाने के लिए Ntes App से Train Live Running Status जरुर चेक करें!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की Live Train Status Check Kaise Kare, Train Ka Location Kaise Dekhte Hai, Train Kahan Par Hai Kaise Dekhe इसके अलावा अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!