PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 : पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आवेदन, पात्रता , दस्तावेज व लाभ

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 : पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घर के छत पर सौर पैनेल स्थापित करने पर 300 बिजली यूनिट का लाभ होगा!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उसके अलावा जो भी परिवार Rooftop Solar लगायेंगे उनके लागत पर 40% Subsidy दी जाएगी! आपको बता दें की Subsidy Kilo Watt पर तय है की आपको कितना KW पर कितना रुपया तक सब्सिडी मिलेगा!

अगर आपने भी मन बना लिया है की अपने घर के छत पर सोलर पैनल लगवाएं तो मेरे प्रिय पाठको आप सभी इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें!

आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे की PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana क्या है और PM Surya Ghar Bijli Yojana Registration कैसे करें साथ में आप PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana , Benifits, Required Documents Apply Process आदि के बारें में जानकारी मिलेगी!

Contents

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 | पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है ?

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना साल 2024 के फ़रवरी महीने में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गयी! जिसका लक्ष्य ये है की भारत के कम से कम 100 कारोड़ परिवारों के घर पर Rooftop Solar लगाया जाये!

जानकारी के लिए आपको बता दें की जो भी परिवार पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत Rooftop Solar लगायेंगे उन्हें लगने वाले में 40% की सब्सिडी दी जाएगी! जिसकी जानकारी नीचे दी गई है वैसे आपको बता दें Solar Plant Capacity Load के हिसाब से लेने पर अधिकतम 78000 रूपये तक ही सब्सिडी प्राप्त होगी!

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

जब आप PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Registration करेंगे तब आपकी दी गई जानकारी विभाग के द्वारा जांच की जाएगी उसके बाद आपको Registerd Vendor से ही सोलर प्लांट लगाना होगा जिसके बाद DBT के माध्यम से आपके बैंक खाते में सब्सिडी क्रेडिट कर दी जाएगी!

महीने की बिजली यूनिट खर्च सोलर प्लांट कैपेसिटी सब्सिडी मिलेगा
0-1501-2 kWRs 30,000 to Rs 60,000
150-3002-3 kWRs 60,000 to Rs 78,000
>300Above 3kWRs 78,000

मुख्य बिंदु पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 2024

योजना का नाम PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana
राज्य साल
लाभ मुफ्त बिजली 300 यूनिट व सरकार के द्वारा 40% सब्सिडी
उद्देश्य 1 कारोड़ परिवार के छत पर Solar Rooftop स्थापित करना
लाभार्थी देश के स्थायी निवासी
साल 2024
हेल्पलाइन नंबर N/A
अधिकारिक वेबसाइटhttps://www.pmsuryaghar.gov.in/

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Benifits | पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के फायदे

  • PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Benifits ये है की आपके घर के छत पर सोलर पैनल लग जायेंगे जिससे आप 1 Kilo Watt से लेकर 3 Kilo Watt तक इस्तेमाल कर सकते है!
  • पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आप 300 यूनिट का मुफ्त बिजली इस्तेमाल कर सकते हैं!
  • अगर आपके घर के खर्च 0-150 Unit है तो आप 1-2KW Solar Rooftop Plant लगा सकते हैं!
  • अगर आपके घर के खर्च 150-300 Unit है तो आप 2-3KW Solar Rooftop Plant लगा सकते हैं!
  • अगर आपके घर के खर्च 300 Unit से उपर है तो आप 3 KW Solar Rooftop Plant लगा सकते हैं!

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Eligibility | पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पात्रता

  • इस योजना का आवेदन करने वाला भारत का स्थायी निवासी होनी चाहिए!
  • इस योजना का लाभ ऐसे ही परिवार को मिलेगा जिनके पास पहले से बिजली कनेक्शन है और उसपर किसी भी प्रकार का बकाया नहीं है!
  • पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए परिवार के पास छत वाला घर होना चाहिए ताकि सोलर सिस्टम लगाया जा सके!
  • अगर आपने पहले भी किसी भी प्रकार की Solar Rooftop Yojana का लाभ ले चुके हैं तो आप PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के पात्र नहीं है!

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Required Documents | पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • बिजली कनेक्शन खाता नंबर
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Registration | पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Registration करने के लिए सबसे पहले आपको नवीन और नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://www.pmsuryaghar.gov.in/

pm surya ghar muft bijli yojana apply online

जब आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने PM Surya Ghar Yojana National Portal खुलेगा जहाँ पर आपको Apply For Rooftop Solar लिखा दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!

जब आप Apply For Rooftop Solar पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Registration के लिए Form खुलेगा!

pm surya ghar muft bijli yojana apply kaise kare

अब आपको सबसे पहले अपना State का चयन करना है फिर आपको District का उसके बाद आपको Electricity Distribution Company का चयन करना है जिसका आपका बिजली कनेक्शन लगाये हुए हैं उसके बाद आपको Consumer Account Number दर्ज करना है फिर आपको Next पर क्लीक कर देना है!

  • अब आपके सामने Rooftop Solar Plant लगाने के लिए कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपको दर्ज करना होगा!
  • फिर उसके बाद आपको बैंक खाता पासबुक अपलोड करना है या तो आप Cancell Cheque Book भी अपलोड कर सकते हैं!
  • उसके अलावा और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट कर देना है!
  • इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके द्वारा Rooftop Solar Panel के लिए जो आवेदन है उसकी जांच की जाएगी विभाग के द्वारा! आवेदन स्वीकार होने बाद आपको Registerd Vendors से Solar Plant लगवा लेना है!
  • उसके बाद आपका जो लागत लगा है सोलर पैनल लगाने में उसकी जानकारी PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Portal पर जाकर अपलोड कर देना है!
  • ये सारी प्रक्रिया करने के बाद आपके बैंक खाते में DBT के माध्यम से PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के तहत 40% Subsidy Credit कर दी जाएगी!

FAQs- पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

प्रश्न: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत कितना प्रतिशत सब्सिडी मिलेगा ?

उत्तर: 40 %

प्रश्न: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत कितना कैपेसिटी वाला सोलर प्लांट लगा सकते हैं ?

उत्तर:3KW से उपर आपके खर्च के अनुसार!

निष्कर्ष

आज की इस लेख में आप सभी को जानकारी मिली की PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana क्या है और PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Registration Process क्या है और फायदे की जानकारी मिली! फिर भी आपके मन में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment