SSC One Time Registration Kaise Kare (OTR ) 2024 :- एसएससी एग्जाम के किसी भी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप सभी को SSC OTR Registration करना होगा!
अगर आप सभी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आप हमेशा SSC Exam Form के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए STAFF SELECTION COMMISSION के इस अधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाते थे!
लेकिन अब ऐसा नहीं है क्यूंकि विभाग के द्वारा एक नया वेबसाइट जारी कर दिया गया है और एक सुचना भी जारी किया गया है की सभी इच्छुक अभियार्थी जो एसएससी का फॉर्म भरना चाहते हैं उसे SSC One Time Registration Online करना होगा!
तो मेरे प्रिय मित्रों आज की इस पोस्ट में आप सभी को बतायेंगे की SSC OTR Kya Hai और SSC One Time Registration Kaise Kare साथ में आप सभी को SSC OTR Registration Eligibility, Benifits, Required Documents, Fee आदि की जानकारी मिलेगी!
SSC OTR Registration Kya Hai ( एसएससी ओटीआर रजिस्ट्रेशन क्या है ? )
OTR का फुल फॉर्म होता है One Time Registration तो जानकरी के लिए आपको बता दें की हाल ही में 22/02/2024 को STAFF SELECTION COMMISSION के Old Website पर एक सुचना जारी किया गया था!
जिसमें SSC OTR Registration को लेकर सुचना थी यानि की SSC One Time Registration. आपको बता दें की पहले हमें SSC Exam Form Online करने के लिए https://ssc.nic.in/ पर जाना पड़ता था!
लेकिन विभाग ने नोटिस में साफ-साफ कहा है की जितने भी अभियार्थी है जो SSC के सभी प्रकार का एग्जाम फॉर्म भरना चाहते हैं तो उन्हें https://ssc.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर SSC OTR Registration Online करना होगा!
तभी जाकर वो किसी भी प्रकार SSC Exam Form Online कर सकते हैं! जानकारी के लिए आपको बता दें की SSC OTR Registration एक प्रकार का Permanent Registration है !
जो आप एक बार रजिस्ट्रेशन कर दिए तो आपकी सारी जरूरी जानकारी जैसे नाम पिता का नाम पता और अन्य जरूरी जानकारी पोर्टल पर सुरक्षित हो जाएगी!
और जब भी SSC GD , MTS, CGL, CHSL & Other Post के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा आप विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर SSC OTR User Id और Password दर्ज करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं!
जिसमें आपकी कुछ जानकारी पहले से मौजूद रहेगी बस कभी-कभी विभाग के थोड़ी बहुत जानकारी अपडेट करनी पड़ेगी फॉर्म भरने के समय में और Final Submit करके आप किसी भी प्रकार SSC Exam Form Online कर सकते हैं!
पोस्ट का नाम | SSC One Time Registration (OTR ) 2024 |
पोस्ट का प्रकार | SSC OTR Registration Process |
साल | 2024 |
किसके लिए | SSC Exam Form Online करने वाले इच्छुक अभियार्थी |
एसएससी ओटीआर रजिस्ट्रेशन अधिकारिक वेबसाइट | https://ssc.gov.in/ |
STAFF SELECTION COMMISSION Old Website | https://ssc.nic.in/ |
SSC One Time Registration Fee | No Fee |
SSC One Time Registration Benifits ( एसएससी ओटीआर रजिस्ट्रेशन करने के फायदे )
- SSC One Time Registration Benifits ये है की आप किसी भी STAFF SELECTION COMMISSION के द्वारा जारी किया एग्जाम फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं!
- SSC OTR Registration करने का फायदा ये भी है की आपको जीवन में एक ही बार रजिस्ट्रेशन करना होगा और जब-जब फॉर्म आयेगा तो केवल आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके फॉर्म ऑनलाइन करना होगा!
- एसएससी ओटीआर रजिस्ट्रेशन करने के खास फायदे ये भी है की आपको जो भी जरूरी जानकारी होगी वो पहले से आपकी मौजूद होगी जिससे आप काफी आसानी से कम समय अपने फॉर्म को भर सकते हैं!
- SSC One Time Registration करने के बाद आप सभी SSC GD , MTS, CGL, CHSL & Other Post के लिए ऑनलाइन आवेदन एक ही बार रजिस्ट्रेशन करके कर सकते है जब विभाग के द्वारा फॉर्म ऑनलाइन करने की तिथि जारी किया जायेगा तब!
SSC One Time Registration Eligibility ( एसएससी ओटीआर रजिस्ट्रेशन पात्रता )
- SSC One Time Registration करने वाला भारत का स्थायी निवासी होनी चाहिए!
- SSC OTR Registration करने के लिए कम से कम 10th Passed या Appeared होनी चाहिए!
- एक आधार से एक बार ही SSC OTR Registration कर सकते है!
SSC OTR Registration Required Documents ( एसएससी ओटीआर रजिस्ट्रेशन में लगने वाले जरूरी दस्तावेज )
- आधार कार्ड
- मीट्रिक मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- फोटो
- अन्य जरूरी दस्तावेज
SSC One Time Registration Kaise Kare – एसएससी ओटीआर रजिस्ट्रेशन कैसे करें
SSC One Time Registration करने के लिए Staff Selection Commission के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://ssc.gov.in/
लिंक पर क्लीक करते ही आपके सामने Home Page खुलेगा जिसमें आपको Login or Register का विकल्प दिखाई देगा जिसपर क्लीक करना है!
Click करते ही आपके सामने Register Now का विकल्प दिखाई देगा जिसे आपको क्लीक करना है फिर आगे की प्रक्रिया करना है!
अब आपके सामने One Time Registration का फॉर्म खुलने के लिए एक विकल्प दिखाई देगा Continue का जिसपर आपको क्लीक कर देना है!
क्लीक करते ही आपके SSC OTR Registration Form खुलेगा जिसमें सबसे पहले आपको Personal Detail की जानकारी दर्ज करनी पड़ेगी फिर आपको Password Create करना होगा!
Additional Detail में कुछ जानकारी आपको दर्ज करनी होगी उसके बाद आपको Declaration पर क्लीक करके फॉर्म को सबमिट कर देना है उसके बाद OTP Verify करके Final Submit कर देना है!
FAQ- SSC OTR Registration 2024
प्रश्न: SSC OTR Registration सभी को करना जरूरी है क्या ?
उत्तर: SSC Exam Form Online करने वाले इच्छुक अभियार्थी जो भी है सभी को रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है!
प्रश्न: SSC OTR Registration Fee कितना है ?
उत्तर: SSC OTR Registration करने का किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लगता!
प्रश्न: SSC One Time Registration करना जरूरी है क्या , अगर पहले से SSC Registration कर चुके है तो ?
उत्तर: STAFF SELECTION COMMISSION Old Website से जो भी Candidates रजिस्ट्रेशन किये थे उसे अब विभाग के द्वारा जारी किया गया नया वेबसाइट पर एसएससी ओटीआर रजिस्ट्रेशन करना होगा!
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट में आप सभी को जानकारी मिली की SSC OTR Registration क्या है और SSC One Time Registration Kaise Kare फिर भी आपके मन में एसएससी ओटीआर रजिस्ट्रेशन को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें!