KYP Registration Kaise Kare : कुशल युवा प्रोग्राम के अनेक फायदे ऐसे करें अप्लाई

KYP Registration Kaise Kare :- जैसा की आप सभी जानते है की 12th Passed छात्र और छात्राओं को कॉलेज और स्कूल के तरफ से कहा जा रहा है की वो जल्द से अपना पंजीयन Kushal yuva program में करें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कुछ जगह तो ऐसा हुआ ही की CLC और Marksheet लेने के लिए कॉलेज और स्कूल में छात्र और छात्राओं को KYP Registration Form दिखाना पड़ता है जिसके बाद ही कॉलेज और विधालय से CLC और Marksheet दिया जाता है!

अगर आपने भी इस साल 12th या 10th Passed किये है और आपको भी अपने College और School से कहा गया है की आप KYP Registration करवाएं!

तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि बिहार सरकार के द्वारा लायी गई कुशल युवा प्रोग्राम योजना के फायदे के बारें में जाना चाहिये और आपको ये जानना चाहिए Kushal yuva program course के फायदे क्या हैं!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की KYP kya Hai , Kyp registration kaise kare, कुशल युवा प्रोग्राम रजिस्ट्रेशन करने में कौन- कौन से दस्तावेज लगेंगे और KYP के अंतर्गत कौन -कौन से कोर्स आते हैं और इस कोर्स की पात्रता क्या है!

Kyp Kya Hai? (कुशल युवा प्रोग्राम क्या है ?)

Kyp Kya Hota Hai इससे पहले आप Kyp Full Form जान लीजिये आपको बता दें की KYP का फुल फॉर्म होता है कुशल युवा प्रोग्राम जिसके अंतर्गत छात्र और छात्रा को कंप्यूटर को कोर्स करवाया जाता है!

Kushal Yuva Program की घोषणा बिहार सरकार मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने साल 2016 में किये थे! इस योजना का मुख्य उद्देश्य था की राज्य के छात्र और छात्रा को पढ़ाई के साथ-साथ Computer की Knowledge दी जाये जिससे भविष्य में उसे रोजगार मिल सके!

KYP Registration Kaise Kare

आपको बता दें की Kyp Registration करने के बाद Documents Verification जब होगा तब उस समय छात्र और छात्राओं को 1000 रूपये जमा करने पड़ेंगे!

ये 1000 रूपये Refundable है यानि की जब छात्र और छात्रा का KYP Course Completed हो जायेगा तब उनके बैंक खाते में 1 हजार रूपये वापस कर दिए जायेंगे!

KYP Bihar Yojana के अंतर्गत तीन कोर्स आते है BS- CIT, BS- CLS, BS- CSS जिसे Completed हो जाने के बाद छात्र और छात्राओं को KYP Certificate दिया जाता है! कोर्स की जानकारी नीचे मिल जाएगी!

जानकारी के लिए आपको बात दें की Bihar Kushal Yuva Program Course तीन महीने का होता है! और ये तीन महीने पुरे होने के बाद एक KYP Exam लिया जाता है जिसे पास करने के बाद ही KYP Certificate मिलता है!

Kushal Yuva Program के अंतर्गत कितने कोर्स आते है ?

अगर आप 10th या 12th Passed है आप शैक्षणिक योग्यता उससे अधिक है तो आपको KYP Course के बारें में जरुर जानना चाहिए! नीचे हम आपको बता रहे हैं की Kushal Yuva Program के अंतर्गत कौन-कौन से कोर्स आते हैं!

जानकारी के लिए आपको Bihar Kushal Yuva Program के अंतर्गत तीन कोर्स आते है पहला BS-CIT दूसरा BS- CLS और तीसरा BS- CSS. इन तीनों कुशल युवा प्रोग्राम के कोर्स के अंतर्गत क्या-क्या सीखने को मिलेगा इसकी जानकारी नीचे दी गई है!

  • BS-CIT :- CIT का फुल फॉर्म होता है Certificate in information technology जिसके अंर्तगत KYP के छात्र और छात्राओं को Computer के Application MS office की Basic Knowledge जैसे MS Word , Power Point और MS Excel सिखाया जाता है!
  • BS- CLS :- CLS का फुल फॉर्म होता है Certificate in language skills जिसके अंतर्गत आपको Language पर कैसे अच्छी पकड़ होगी उसकी जानकारी दी जाएगी!
  • BS- CSS :- CSS का फुल फॉर्म होता है Certificate in soft skills जिसके अंतर्गत आपको Personality, Behaviour के अलावा Interview Face कैसे किया जाता है जिसकी Knowledge दी जाएगी! इससे क्या होगा की आप जब भी आप जॉब के तलाश में जायेंगे तो Interview के दौरान उनके हर सवालों का जवाब बिंदास दे पाएंगे!
  • इसे भी पढ़ें- E Shram Nipun Yojana Registration: ई श्रम निपुण योजना क्या है अप्लाई कैसे करें

Kyp Course Benifits ( कुशल युवा प्रोग्राम कोर्स करने के फायदे )

  • जैसा की आप सभी जानते है की बिहार में अभी भी Computer की Knowledge छात्र और छात्राओं में कमी है ऐसे मनी वो KYP Course करके कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे!
  • KYP Course करने का फायदा ये भी है की छात्र और छात्रा कंप्यूटर से जुड़ी जो आजकल काफी इस्तेमाल होते MS word, Ms Excel और Power Point वो सीख पाएंगे!
  • Kyp Course सिर्फ 3 महीने का होता है जब ये कुशल युवा प्रोग्राम कोर्से Completed हो जाता है तब छात्र और छात्राओं KYP Certificate दिया जाता है!
  • आपको बता दें की KYP Certificate का इस्तेमाल आप रोजगार तलाशने में कर सकते हैं! इस सर्टिफिकेट को देखने के बाद कोई भी कंपनी आपको जॉब दे सकती है!

Kushal Yuva Program Eligibility (Kyp Course पात्रता )

  • Kushal Yuva Program Registration करने वाला छात्र और छात्रा बिहार का स्थायी निवासी होनी चाहिए!
  • 10th Passed
  • 12th Passed
  • उम्र 15 से 25 वर्ष होनी चाहिए!
  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाला युवा कम से Minimum Qualification 10th होनी चाहिए!
  • इस कुशल युवा प्रोग्राम में ऐसे छात्र और छात्रा अपना पंजीयन नहीं करवा सकते जिनकी उम्र 15 साल से कम है!

Kyp Registration Required Documents ( कुशल युवा प्रोग्राम पंजीयन में लगेंगे ये दस्तावेज )

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • 10th Marksheet
  • 12th Marksheet
  • Residential Certificate

Kyp Registration Kaise Kare- कुशल युवा प्रोग्राम के लिए आवेदन कैसे करें ?

KYP Registration करने के लिए सबसे पहले आप अपने पास जरूरी दस्तावेज जैसे Aadhaar Card, Bank Passbook, 10th Marksheet और Inter Marksheet रखें!

Kushal Yuva Program Bihar Registration करने के लिए आपको 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in के अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा!

  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके KYP Registration कर सकते हैं CLICK HERE
  • लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने KYP Registration Form Open होगा!
kushal yuva program registration

सबस पहले अब आपको 10th Marksheet के अनुसार नाम दर्ज कर देना है उसके बाद आपको Email id Mobile Number दर्ज करने के अलावा Aadhaar Number दर्ज करके OTP Send या ओटिपी भेजे लिखा होगा उसपर क्लीक कर देना है!

अब आपके मोबाइल पर OTP आयेगा उसे दर्ज कर देना है फिर उसके बाद ईमेल वाला OTP दर्ज करने के बाद KYP को चयन कर लेना है फिर उसके बाद Submit पर क्लीक कर देना है!

इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके ईमेल आईडी पर KYP User ID और Password आएगा जिसे आपको इस लिंक पर क्लीक करके लॉग इन कर कर लेना है!

  • Kyp Login करने के लिए क्लीक करें https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/
  • जब आप लॉग इन करेंगे तो ईमेल पर आया हुआ पासवर्ड Old Password की जगह दर्ज करके अपना New Password बना लेना है! यानी की KYP Password Change कर लेना है!
  • फिर से आपको उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करके लॉग इन कर लेना है!
  • अगर आप 10th Passed है तो सिर्फ दसवीं का विवरण दर्ज करें अगर आप 12th Passed है तो आप Inter की विवरण दर्ज करें! जैसे रोल कॉड रोल नंबर कब कौन क्लास पास किये यही सब!
  • उसके बाद अब आपको बैंक का विवरण दर्ज कर देना है फिर उसे सही-सही मिला लेना है!
  • अंतिम आपको अपना पता दर्ज करना है स्थायी और वर्तमान पता दोनों!
  • ये सब प्रक्रिया करने के बाद आपको KYP Course करने के लिए Study Centre के लिए तीन प्रखंड को चयन कर लेना है!
  • ये सारी प्रकिया करने के बाद अब आपको Declaration पर Tick करके Final Submit कर देना है!
  • Final Submit करते ही आपको अपने जिला के DRCC CENTRE का पता मिल जायेगा जहाँ आपको Physical Verification के लिए सारा दस्तावेज 30 दिनों के अंदर लेकर जाना होगा!
  • आपको बता दें KYC APPLICATION FORM आपके द्वारा भरा गया को डाउनलोड करने के लिए पोर्टल को लॉग इन एक बार फिर करें उसके बाद उपर मेनू में Download लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आप क्लीक करके KUSHAL YUVA PROGRAM APPLICATION FORM DOWNLOAD कर सकते हैं!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिली की Kyp Kya Hai और Kushal Yuva Program Registration Kaise Kare उसके अलावा आप कुशल युवा प्रोग्राम के फायदे के बारें में जानने को मिला! फिर भी आपके मन में KYP Course Yojana को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment