Vehicle Rc Download Kaise Kare 2024 : गाड़ी का आरसी बुक डाउनलोड ऐसे करे

Vehicle Rc Download Kaise Kare 2024 :- आज की पोस्ट की माध्यम से आप जानेंगे की कैसे Vehicle Rc Details Download करे! कमाल की बात तो ये है की आप Rc Online Check कर सकते है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उसके आलवा Vechicle Rc Me Mobile Number Kaise Update Kare ये भी जान जायेंगे! दोस्तों बस आप हमारे द्वारा बताये गए तरीको को फॉलो ताकि आप गाड़ी का आरसी पीडीएफ में डाउनलोड कैसे करे ये जान पाएंगे! Vehicle Rc Download Mobile Se Kaise Kare. Vehicle Rc Download In Pdf.

आप किसी भी गाड़ी का Rc Download Pdf में कर सकते है चाहे वो 4 Wheelar हो, किसी भी प्रकार की गाड़ी का आरसी डाउनलोड कर सकते है!Bike Rc Download करना हो!

इस पोस्ट में आपको Duplicate Rc Download, Vehicle Rc Book Download pdf, Vehicle Rc Book Me Mobile Number Update करना सीख पाएंगे ! इसलिए इस पोस्ट को जरुर पूरा पढ़ें ताकि आप जान सकें की Gaari Ka Rc Download Kaise Kare!

What Is Vehicle Rc? |आरसी बुक क्या होता है ?

दोस्तों कभी भी कोई काम करे तो इससे पहले हमें कुछ का ज्ञात होना जरूरी है! जैसा की आप ये जाना चाहते है की Vehicle Rc Download Kaise Kare लेकिन दोस्तों इससे पहले आप Vehicle Rc का Meaning क्या होता है!

जानकारी के लिए आपको बता दें की Vehicle Rc Ka Meaning होता है( Vehicle Registration Certificate) जिसे हम लोग Owner Book कहते है जिसमे Vehicle Owner की Full Details होती है! जो Rto के द्वारा Provide क्या जाता है जिसमे आपकी जानकारी के अलावा आपके गाड़ी के अलग- अलग Registration Charge की जानकारी रहेगी!

Vehicle Rc Download Kaise Kare

अगर आपका गाडी का Rc Book खो जाता है तो Online Vehicle Rc Download करके ये सारी जानकारी पा सकते है! Vehicle Rc Download Kaise Kare Online इसकी जानकारी इसी पोस्ट के नीचे में दी गई है!

Vehicle Rc Details में क्या देखने को मिलता है

वैसे अगर आपके पास Vehicle Rc होगी तो उसमे तो आपको सारी जानकारी मिल ही जाएगी! वैसे दोस्तों अगर आपको नहीं पता की Vehicle Rc Download करने के बाद उसमे क्या- क्या जानकारी रहती है तो हम आपको बता दें की Vehicle Rc Book Download करने बाद आप को कुछ इस प्रकार जानकारी मिलेगी!

  • Vehicle Rc में सबसे पहले आपके गाड़ी का Registration Number रहेगा जो Rto द्वारा Provide क्या जाता है!
  • उसके बाद Vehicle Owner का नाम और उसका स्थायी पता रहता है!
  • फिर Vehicle Class दिया रहता है Scooter है या कोई अन्य Vehicle है
  • उसके बाद गाड़ी Chasis Number और Engine No दिया रहता है!
  • Registration Date इसमें आपकी गाड़ी का कब पंजीयन हुआ था वो दिया रहता है!
  • Fitness Validity दिया रहता है कब तक इसका समय है!
  • Purpose Code में अगर आप New Vehicle Buy किये है तो New लिखा रहेगा!
  • Manufacturer With Make- गाड़ी का मॉडल दिया रहेगा!
  • Date Of manufacture
  • Colour
  • Fuel
  • Body Typ
  • Seating capacity
  • Standing Capacity
  • Wheel Base
  • No Of Cylinders
  • Unladen Weight
  • Registered Laden Weight
  • Gross Vehicle Weight
  • Cubic Capacity
  • Owner Serial No

अगर आप Vehicle Rc Download करते है तो आपको उपर दी गयी सारी जानकारी के अलावा आपको ये भी देखने को मिलेगा की आपकी Vehicle Insurance किस Company की है!

और Vehicle Registration में आपसे किस-किस प्रकार चार्ज लगा है ये जान पाएंगे जैसे Vehicle Inspection Fee, Postal Fee, Trade Certificated Tax, Smart Card Fee, New Registration ये सब देखने को मिलेगा!

Vehicle Rc Download Kaise Kare – गाड़ी का आरसी डाउनलोड कैसे करे

Vehicle Rc Book Online Download काफी आसानी से कर सकते है! गाड़ी का आरसी डाउनलोड करने के लिए आपके पास Vehicle Registration नंबर होना चाहिए! तभी आप कसी भी राज्य का Vehicle Rc Download Online कर सकते हैं!

आगर  आप नहीं जानते की Vehicle Registration Number Kya है तो जानकारी के लिए आपको बता दें की गाड़ी का जो नंबर प्लेट होता है और उसपर जो Number लिखा होता उसे ही Vehicle registration Number कहते है जिसका इस्तेमाल आगे Vehicle Rc Book Online Download करने में उपयोग होगा!

  • Vehicle Rc Download करने लिए सबसे पहले आपको Parivahan Sewa के Official Website पर जाना होगा! गाड़ी का आरसी बुक डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://parivahan.gov.in/parivahan/
  • जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे बहुत सारे Parivahan Services का Option दिखाई देगा जिसमे आपको Vehicle Registration Tab पर क्लिक करना है!
Vehicle Rc Download Kaise Kare

आप उपर वाली तश्वीर में देख सकते है Vehicle Registration लिखा है उसपर Click करके आगे बढ़ जाना है!

  • जब आप Vehicle Registration पर क्लिक कर देंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना State चुनना है! ध्यान रहे जिस राज्य का आप Vehicle Registration हो वहीं का State चुनना है!
rc book download online

जब आप अपना राज्य चुन लेंगे तब आप Vehicle Rc download करने के बहुत करीब आ चुके है! उसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे कुछ ये जानकारी भरनी है!

  • State Select करने के बाद जो Page खुलेगा उसे आप ध्यान से देखें क्यूंकि इसमें नजर हटेगी तो आप समझ नहीं पाएंगे की Vehicle Rc Download Kaise Kare दोस्तों आपको इस पेज में Vehicle Registration No पर क्लिक कर देना है फिर आपको अपने गाड़ी का Registration Number डालना है और Proceed पर क्लिक कर देना है!
Vehicle rc book download

आप उपर दी गयी तश्वीर में देख सकते है Vehicle Registraion पर क्लिक जब करते है तो गाड़ी का नंबर डालना पड़ता है फिर Proceed पर जब क्लिक करते है तो कुछ इस प्रकार पेज खुलेगा!

Vehicle rc book download kaise kare
  • दोस्तों Vehicle Registration Number डालने के बाद जो पेज खुला है उसको अब आपको ध्यान से देखना है!
  • सबसे पहले आपको Services पर क्लिक करना है!
  • जब आप Services पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ 5 Option दिखाई देंगे आपको Vehicle Rc Download करने के लिए Additional Services पर क्लिक करना है!
  • जब आप Additional Services पर क्लिक करेंगे तो Know Your Vehicle Details लिखाई देगा! जिस पर आपको क्लिक कर देना है!
  • जब आप Know Your Vehicle Details पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने जो Page खुलेगा उसमे गाड़ी का जानकारी भरना है!
  • इस स्टेप में पहले आपको Vehicle Registration Number डालना उसके बाद Chasis No डालना है फिर उसके बाद Engine No डालना है फिर Captcha भरकर Verify Details पर क्लिक कर देना है!
  • जब आप Verify Details पर क्लिक करेंगे तो आपके Vehicle Register Mobile Number पर Otp आएगा जिसे आपको Verify कर लेना है!
  • जब Otp Verified हो जायेगा तो आपके सामने Vehicle की पूरी डिटेल्स आ जाएगी जिसे आप Print पर क्लिक करके Save as Pdf करके Vehicle Rc Download कर सकते है!
vehicle rc download kaise kare

अगर आपके गाड़ी के आरसी बुक में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो नीचे हम आपको बतायेंगे कैसे आप Vehicle Rc Book Me Mobile Number लिंक कर सकते है!

Vehicle Rc Book Me Mobile Number Update Kaise Kare – आरसी बुक में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करे

  1. दोस्तों Vehicle Rc में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर जाये https://parivahan.gov.in/parivahan/
  2. उसके बाद Vehicle Registration पर क्लिक कीजिये!
  3. ये करने के बाद अपने राज्य का चयन कीजिये!
  4. फिर उसके बाद Vehicle Registration पर क्लिक करके गाड़ी पंजीयन नंबर डालिए उसके बाद Proceed पर क्लिक करे!
  5. दोस्तों उसके बाद Service पर क्लिक करे!
  6. Service पर क्लिक करने के बाद Additional Service पर क्लिक करे!
  7. जैसे ही आप Additional Service पर क्लिक करेंगे आपको Update Mobile Number लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक करे!
vehicle rc book me mobile number update kaise kare

दोस्तों अब जो पेज खुलेगा उसमे आप vehicle registration no, chassis no, engine number registration date, registration fitness valid upto date डालना है!

अगर ये जानकारी नहीं पता है तो अपने Vehicle Rc Book में से देखकर डाल दीजिये! फिर Show Details पर क्लिक कर दीजिये उसके बाद जो मोबाइल नंबर Update करना है उसे डालकर Verify कर लीजिये!

जब आप इस Processes को पूरा कर लेंगे तो आपके Vehicle Rc Book- Owner Book में मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा! बस आपको जैसे हम बताये है वैसे-वैसे आपके सारे प्रक्रिया करना है!

निष्कर्ष

दोस्तों आज की पोस्ट के माध्यम से आप सीख गए होंगे की Vehicle Rc Download Online Kasie Kare, Gadi Ka Owner Book Download Kaise Kare साथ  में ये भी जान गए होंगे की Vehicle Rc Book Me Mobile Number Update Kaise Kare!

अगर आपको Vehicle Service से जुडी कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट जरुर करे ताकि हम आपकी मदद कर सके की गाड़ी का आरसी कैसे डाउनलोड किया जाता है ऑनलाइन!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment