Whatsapp Channel Kaise Banaye 2024 : व्हाट्सएप चैनल ऐसे बनाएं

Whatsapp Channel Kaise Banaye 2024 :- हाल ही में व्हाट्सएप ने अपनी User की आवश्यकता को देखते हुए Whatsapp Channel Feature Launch किए है जिससे काफी सारे फायदे होने वाले हैं!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप Creater है Youtube या Instagram पर विडियो बनाते है या तो आपका कोई Business है तो ये Whatsapp Channel Feature आपको काफी काम आने वाली है जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं!

अगर आप जानना चाहते हैं की व्हाट्सएप पर चैनल कैसे बनाएं तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें क्यूंकि इस पोस्ट में आपको जानकारी Whatsapp Channel Create से लेकर व्हाट्सएप चैनल फायदे की जानकारी के अलवा Whatsapp Channel Delete Kaise Kare मिलने वाली है!

आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे Whatsapp Channel Kaise Banaye| Whatsapp Channel Delete Kaise Kare उसके अलावा Whatsapp Channel Benifits आदि के बारें में जानेंगे!

Whatsapp Channel Kya Hai ? ( व्हाट्सएप चैनल क्या है ? )

Whatsapp Channel एक ऐसा नया फीचर है जिससे Whatsapp User Unlimited व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं और उस Channel में Unlimited Follower Join कर सकते हैं!

जैसा की आप सभी जानते हैं की Whatsapp Group में करीब 1000 लोग ही जॉइन कर सकते हैं उसके अलावा Group में जो भी लोग रहते हैं उनका मोबाइल नंबर लीक हो जाता है!

Whatsapp Channel Kaise Banaye

उसके अलावा Limited Members की वजह से लोग अपना बिजनेस Whatsapp के माध्यम से Grow करने में काफी पोरेशानी होती है तो ऐसे में Telegram Channel जैसा ही Whatsapp पर Channel बनाने की सुविधा दिया गया है!

जिससे अब ये है की Channel की सुविधा के लिए अब Whatsapp User को अन्य Platform पर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि अब खुद Whatsapp User Channel Create करके Unlimited Follower बना सकते हैं और Unlimited Whatsapp Channel Create कर सकते हैं!

Whatsapp Channel Benifits ( व्हाट्सएप चैनल बनाने के फायदे )

Whatsapp Channel बनाने के काफी सारे फायदे है ! सबसे बड़ी समस्या ये थी की Whatsapp पर हम काफी सारे लोगों का Group नहीं बना पाते थे और जो भी Group बनाते थे उनका Mobile Number Leak हो जाता था!

उसके अलावा Whatsapp Group Join करने वाला उसी Message को देख पाता जिस दिन से वो Whatsapp Group Join करता था! लेकिन अब Whatsapp Channel Feature आकर ये सारी समस्या को दूर कर दिया है!

आपको बता दें की Whatsapp पर आप Unlimited Channel भी बना सकते है और उस Channel में Unlimited Follower बनाकर उस Channel को Grow करके अच्छी कमाई कर सकते हैं! साथ में आपके Follower Last 30 Days का Message भी देख सकते हैं!

अगर आप Creater है Youtube के अलावा अन्य Platform पर Video बनाते है तो उस विडियो Whatsapp Channel के माध्यम से Promote कर सकते हैं! Whatsapp Channel के क्या-क्या फायदे होने वाले है नीचे बताया गया है –

  • Unlimited Whatsapp Channel Create कर सकते हैं!
  • Whatsapp Channel पर Unlimited Follower बना सकते हैं!
  • Whatsapp Channel के माध्यम से Video के अलावा अपनी Business Product को Promote कर सकते हैं!
  • Whatsapp Channel पर Affiliated Marketing करके अच्छी कमाई कर सकते हैं!
  • Whatsapp Channel Join करने वाले लोगों का न ही कोई मोबाइल नंबर देख पायेगा और उसका नाम कोई देख पायेगा!
  • अगर आप चाहते है की Whatsapp Follower को अच्छी Service दें और उनकी Privacy Leak न हो तो आप Whatsapp Group बनाने से अच्छा आप व्हाट्सएप पर चैनल बनाएं!

Whatsapp Channel Create – व्हाट्सएप पर चैनल कैसे बनाएं

Whatsapp Channels Create करने से पहले आप PlayStore या App Store से Whatsapp App को Update कर लें उसके बाद Whatsapp Open करें!

जब आप Whatsapp Open करेंगे तब आपको TOP या Bottom में Updates लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!

whatsapp channel create

Updates पर क्लीक करने के बाद आपको Channels लिखा हुआ दिखाई देगा जिसके ठीक सामने + का निशान होगा जिसपर आप क्लीक करेंगे तब आपको दो विकल्प दिखाई देंगे Create Channel और Find Channels.

how to create whatsapp channel

व्हाट्सएप पर चैनल बनाने के लिए आपको Create Channel पर क्लीक करना है जहाँ पर आपको Whatsapp Channel Benifits और Guidelines लिखा हुआ दिखाई देगा जिसे पढ़कर Continue पर क्लीक कर देना है!

whatsapp channel create process

Continue पर Click करते ही अब आपको व्हाट्सएप पर चैनल बनाने के लिए सबसे पहले अपना Whatsapp Channel के लिए Photo Upload करना है!

उसके बाद Channel Name लिखना है और फिर आपको अपने Channel के बारें में लिखना है की आप अपने Whatsapp Channel Follower को क्या सुविधा देने वाले है!

Channel Photo Upload और Channel Name के अलावा Description लिखने के बाद आपको Create Channel पर क्लीक कर देना है!

इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका चैनल व्हाट्सएप पर बन जायेगा! हमें उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की Whatsapp Par Channel Kaise Banaye. इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि वो भी Whatsapp Channel Create कर सके!

Whatsapp Channel Delete Kaise Kare – व्हाट्सएप चैनल डिलीट कैसे करें

अगर आप Whatsapp Channel बनाते है और आपको लगता है की Whatsapp Channel किसी काम का नहीं तो उसके लिए आपको Whatsapp Channel Delete Kaise Kare इसकी प्रक्रिया आपको आना चाहिए!

Whatsapp Delete Process नीचे हम बताये हुए है जिसे आप फॉलो करके आप काफी आसानी से Whatsapp Channel को डिलीट कर सकते हैं!

  • Whatsapp Channel Delete करने के लिए सबसे पहले Whatsapp Open करें!
  • फिर Update पर क्लीक करें!
  • अब आपके द्वारा बनाये गए सारे Whatsapp Channels List दिखाई देंगे!
  • जिस Whatsapp Channel को डिलीट करना है उस चैनल को Select करें!
  • अब आप Top में Channel Name पर क्लिक करें!
  • फिर थोड़ा नीचे स्क्रोल करें आपको Delete Channel लिखा दिखाई देगा उसपर आप क्लिक कर दें!
  • इस प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद आप आसानी से Whatsapp Channel Ko Delete आसानी से कर सकते हैं !

FAQs- व्हाट्सएप चैनल से जुडें सवालों का जवाब

प्रश्न: व्हाट्सएप चैनल से पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाने के लिए आप Affiliated Marketing कर सकते हैं!

प्रश्न: व्हाट्सएप चैनल कैसे ढूंढे?

उत्तर: व्हाट्सएप चैनल ढूंढने के लिए सबसे पहले Updates पर क्लीक करें उसके बाद Channels लिखा हुआ दिखाई देगा उसपर क्लीक करें फिर आप + चिन्ह पर क्लीक करें , उसके बाद Find channels पर क्लीक करके आप व्हाट्सएप चैनल खोज सकते हैं!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानने को मिला की Whatsapp Par Channel Kaise Banaye और Whatsapp Channel Ko Delete Kaise Kare. अगर आपको फिर भी Whatsapp Channels को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें !

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment