Whatsapp Chat Lock Kaise Kare 2024 : जिसका मर्जी उसके चैट को लॉक करें

Whatsapp chat lock kaise kare 2024 :- व्हाट्सएप पर चैट कैसे लॉक करें ये जानकर आप भी किसी एक फ्रेंड दोस्त Girlfreind का Chat Lock करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोस्ट में हम आप सभी को ऐसा तरीका बताने वाले है की Bina Kisi App Ke Whatsapp Chat Lock आप कर सकते है वो भी जिसका मर्जी उसके चैट को! यानि की व्हाट्सएप में एक चैट लॉक कर सकते हैं!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Whatsapp chat ko lock kaise kare , Whatsapp Chat ko unlock kaise kare , Whatsapp me chat hide kaise kare , Whatsapp me chat lock kaise kare!

Whatsapp Chat Lock Feature क्या है ?

Whatsapp chat lock feature एक ऐसा फीचर है जिसका आप इस्तेमाल करके आप किसी भी Whatsapp Chat Ko Lock कर सकते हैं! जिसे कोई अन्य लोग भी Whatsapp Open करने के बाद भी आपके द्वारा Lock किये गए चैट को खोल नहीं पाएंगे!

कमाल की बात तो ये है की Whatsapp Chat Lock करने के लिए आपको किसी भी Third Party App की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि आप Whatsapp App से ही Whatsapp Chat Lock कर पाएंगे!

Whatsapp Chat Lock Kaise Kare

आपको बता दें की Whatsapp Chat Lock का ये नया फीचर एक ऐसा फीचर है जिसमें किसी की चैट को छुपाने के लिए आपको पूरा Whatsapp Lock नहीं करना पड़ेगा बल्कि उसी एक Personal Chat Lock कर पाएंगे जिसे आप लॉक करना चाहते हैं!

Whatsapp Chat Lock करने के फायदे

  • Whatsapp chat lock करने के लिए आपको किसी Third Party App की जरूरत नहीं पड़ेगी!
  • Whatsapp के किसी एक चैट को लॉक करने के लिए अब पूरा Whatsapp Lock नहीं करना पड़ेगा!
  • अब आप Whatsapp Chat Lock Personal उस इन्सान का भी लॉक कर पाएंगे जिसका आप Whatsapp Chat Hide करना चाहते है!

Whatsapp Chat Lock Kaise Kare बिना किसी ऐप के जानिए

Whatsapp Chat Lock करने के लिए आपको सबसे पहले उसका व्हाट्सएप चैट खोलना है जिसका आप Whatsapp Personal Chat Lock करना चाहते हैं !

whatsapp chat lock

अब आपको उस Chat के उपर नंबर या नाम लिखा दिखाई देगा उसपर क्लीक करना है! फिर आगे whatsapp chat lock करने की प्रक्रिया करना है!

whatsapp chat ko lock kaise kare

अब आपको Chat Lock लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको Whatsapp Ke Chat Lock करने के लिए क्लीक करना है!

whatsapp me chat lock kaise kare

अब आपके सामने कुछ ऐसा दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा Lock this chat with fingerprint उसके ठीक बगल में बटन होगा जिसको आपको Click कर देना है! जिसके बाद आपके उस दोस्त फ्रेंड Gf का चैट लॉक हो जायेगा जिसके लिए आप ये प्रकिया किये है!

Whatsapp Chat Unlock Kaise Kare – छुपा हुआ व्हाट्सएप चैट ऐसे देखें

सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप खोलना है जिसके बाद आपको Chats Section में जाना है जहाँ पर आपको Locked chats लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!

whatsapp chat unlock kaise kare

आप Locked chats पर क्लीक करके लॉक किये गए व्हाट्सएप चैट को देख सकते है जिसे आपको Whatsapp chat unlock करने के लिए Fingerprint का इस्तेमाल करना होगा!

FAQs- व्हाट्सएप लॉक

प्रश्न: व्हाट्सएप लॉक करने के लिए कौन सा ऐप है?

उत्तर: व्हाट्सएप लॉक करने के लिए के लिए आपको किसी भी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि आप खुद Whatsapp App को व्हाट्सएप ऐप की लॉक से लॉक कर सकते हैं!

प्रश्न: क्या मैं व्हाट्सएप में एक चैट लॉक कर सकता हूं?

उत्तर: जी हाँ आप व्हाट्सएप में एक चैट को लॉक कर सकते हैं जसका प्रक्रिया इस पोस्ट में बता दिया गया है!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला की व्हाट्सएप पर चैट कैसे लॉक करें ! Whatsapp Chat Lock को लेकर आपके मन में कोई भी सवाल है तो कमेंट जरूर करें !

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment