Aadhaar Card Me Kaun Sa Mobile Number Link Hai : आधार से लिंक मोबाइल नंबर ऐसे पता करें

Aadhaar Card Me Kaun Sa Mobile Number Link Hai Kaise Pata Kare :- अगर आप भी जानना चाहते हैं के आपके आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Aadhaar Link Mobile Number Check Online कर सकते हैं!Aadhaar Linking Status Check Online

उसके अलावा आप ये भी जानेंगे की Aadhaar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare, तो दोस्तों अप पोस्ट के साथ बने रहे क्यूंकि हम आपको Aadhaar Card Se Link Mobile Number Kaise Pata Kare इसकी जानकारी देने वाले हैं!

आज के दौर में आधार कार्ड का काफी Value है और जिस चीज़ का महत्व काफी ज्यादा होता है उसका ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है! ऐसे में अगर हमारा आधार कार्ड खो जाता है तो हमें काफी परेशानी झेलनी पड़ती है!

हम आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए काफी पपरेशान रहते हैं की कैसे आधार कार्ड डाउनलोड करे! जैसा की आप दोस्तों जानते है की Aadhaar Download  करने के लिए Aadhaar Card Me Mobile Number Link होना जरूरी है!

लेकिन क्या होता है न जब हम New Aadhaar Card के लिए अप्लाई करते हैं या अपने पुराने आधार कार्ड में अपडेट करने के वक्त जो मोबाइल नंबर Aadhaar Se Link करते है लेकिन ध्यान नहीं रहता है की आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है!

Aadhaar Card Me Kaun Sa Mobile Number Link Hai

ऐसे में आप काफी परेशान हो जायेंगे और आप आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे की क्यूंकि जब आपको पता ही नहीं रहेगा की आपका Aadhaar Card Kon Sa Mobile Number Se Link Hai तो कैसे आप Aadhaar Download करेंगे!

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है Aadhaar Link Mobile Number Check Kaise Kare. अगर आपको पता चल जायेगा की आधार में कोनसा मोबाइल नंबर लिंक है तो आप आसानी से Aadhaar Download Otp के द्वारा कर सकते है!

Aadhaar Me Konsa Mobile Number Link Hai ये जानने से पहले आप ये भी जान लीजिये की अगर आपके Aadhaar Card Me Mobile Number Link Hai तो इसके क्या फायदे हो सकते हैं! इसकी जानकारी नीचे दी गई है!

Aadhaar Card Me Mobile Number Link हैं तो इसके बहुत सारे फायदे है! अगर आप ये जान लेंगे तो आप जानना चाहेंगे की अगर आपके Aadhaar Card Me Mobile Number Link Nahi Hai Kaise Aadhaar Me Mobile Number Update Kare.

तो दोस्तों हम आपको नीचे बता रहें की अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो क्या फायदे होंगे! ताकि आप Aadhaar Card Link With Mobile Number के Benifits जान सके और अपने Aadhaar Card Me Mobile Number Link कर सकें!

  • Aadhaar Link Mobile Number अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की आप Aadhaar Otp के द्वारा Aadhaar Download कर सकते हैं!
  • अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो आप Ekyc के द्वारा Pan Card भी Aadhaar Otp से बना सकते है!
  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा रहने से ये भी फायदा है की आप Aadhaar Link Mobile Number पर Otp के जरिये अपना बैंक अकाउंट खोल सकते है!
  • अगर आपके Aadhaar Card Se Mobile Number जुड़ा बहुत सारे App जो Loan, Credit Card Provide करती है उसका Ekyc कर सकते है!
  • अगर आप किसान है और Pm Kisan Yojana का लाभ ले रहें और आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो आप Aadhaar Otp के माध्यम से Pm Kisan Ekyc Online कर सकते है!

दोस्तों अगर आपको ये जानना है की आपके आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है तो अब जो बता रहें उसे ध्यान से पढ़ें! क्यूंकि जो अब हम आपको बता रहें जिससे आप जान सकेंगे की आपके आधार कार्ड से कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है!

  • Aadhaar Card Me Kaun Sa Mobile Number Link Hai ये जानने के लिए सबसे पहले आप Chrome Browser Open करे!
  • Aadhaar Me Konsa Mobile Number Link Hai ये पता करने के लिए आपको आधार कार्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
  • Aadhaar Card Link Mobile Number Check करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://myaadhaar.uidai.gov.in/verify-email-mobile
  • जब इस लिंक को Open करेंगे तो एक Page खुलेगा जिसमें आपको Enter Aadhaar Number की जगह आधार नंबर डालें!
  • फिर उसके बाद Captcha डालकर Procced and Verify Aadhaar पर क्लिक कर दें!
how to check aadhaar link mobile number

जब आप Procced and Verify Aadhaar पर क्लिक कर देंगे तो आपके सामने एक New Page खुलेगा जिसमें आपके आधार से लिंक मोबाइल Number के आखिरी 3 Digit का पता चल जायेगा!

जिससे आप अनुमान लगा सकते है की ये आखिर 3 digit Mobile Number परिवार किस सदस्य से Match कर रहा है! अगर आपका Mobile Number Match नहीं कर रहा है तो आप Aadhaar Me Mobile Number Update करवा लीजिए!

how to check aadhaar link mobile number

दोस्तों अगर आप Confirmed नहीं की आपका आधार कार्ड से कौनसा मोबाइल नंबर लिंक है! तो हम आपको बतायेंगे की आप Aadhar Verify Kaise Online करके Confirmed कर सकते हैं की आपका मौजूदा मोबाइल नंबर आधार से लिंक है!

  • Aadhaar Link Mobile Number Verify करने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर और आधार कार्ड दोनों होना चाहिए!
  • Aadhaar Verify करने के लिए सबसे पहले आपको Aadhaar के Official Website पर जाना होगा! Website पर जाने के लिए क्लिक करें https://myaadhaar.uidai.gov.in/verify-email-mobile
  • जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे आधार नंबर, मोबाइल नंबर और Captcha डालकर Send Otp पर क्लिक कर दें!
aadhaar verify mobile number

जब आपके मोबाइल पर Otp आयेगा उसके Enter Otp की जगह डालकर Submit पर क्लिक कर दें! ये करने के बाद दोस्तों अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होगा तो आपको एक Message दिख जायेगा Enter Mobile Number Succesfully Verified.

aadhaar link mobile number verify online

Aadhaar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare?

Aadhaar Card Me Mobile Number Link Ghar Se Nahi Hoga बल्कि आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़वाने के लिए आधार सेंटर जाना होगा! जहाँ आपको अपना आधार कार्ड लेकर खुद जाना होगा!

आधार सेंटर में आपको एक फॉर्म दिया जायेगा जिसमें आपको अपना Personal Details भरना है उसके अलावा Aadhaar Se Link Mobile Number जो भी करना है उसे उस फॉर्म वाले Box  में भर देना है!

फिर आधार सेंटर के Operater आपका Details Verify करने के बाद Fingure Biometric द्वारा आपके Mobile Number Ko Aadhaar Se Link कर देंगे! आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़ने का कुछ चार्ज भी लगेगा! लगभग Rs 50.

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप जन गए की कैसे आप पता कर सकते है की आधार कार्ड में कोन सा मोबाइल नंबर लिंक है फिर भी आपके मन में आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पता करने को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment