Bonafide scholarship 2023-24 | Bihar bonafide scholarship | Bonafide scholarship bihar | Bonafide scholarship last date | Bihar post matric scholarship bonafide apply online | Bonafide scholarship online apply | बिहार पोस्ट मैट्रिक बोनाफाइड स्कॉलरशिप अप्लाई कैसे करें ||
Bonafide Scholarship :- बोनाफाइड स्कॉलरशिप अक्सर बिहार में Bihar Post Matric Scholarship को कहा जाता है जिसके लिए छात्र और छात्रा आवेदन करके छात्रवृति प्राप्त करते हैं!
अगर आप 10th Passed है और आपका नामांकन 11th, 12th , UG (Undergraduate ) Pg ( Post Graduate ) में हुआ है तो आप Bihar Post Matric Scholarship Bonafide 2023 आवेदन करके छात्रवृति आसानी प्राप्त कर सकते हैं!
दोस्तों अगर आप भी Bonafide Scholarship Online Apply करके Scholarship प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें! क्यूंकि इस पोस्ट में बिहार पोस्ट मैट्रिक बोनाफाइड स्कॉलरशिप अप्लाई कैसे करें से लेकर ऑनलाइन करने के लिंक देंगे!
Contents
Bihar Bonafide Scholarship क्या होता ?
जानकारी के लिए आपको बता दें की Bihar Bonafide Scholarship किसी Scholarship का नाम नहीं हैं बल्कि छात्र और छात्रा बिहार में Bihar Post Matric Scholarship को Bonafide Scholarship कहते हैं!
दरअसल बात ये है की Bihar Pms Scholarship के लिए जब आवेदन किया जाता है तो छात्र और छात्राओं को Bonafide Certificate College से बनाकर लाना पड़ता है!

तभी जाकर इस बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के लिए आवेदन होता है! जिस वजह से काफी छात्र और छात्राएं Bihar Post Matric Scholarship को बोनाफाइड स्कॉलरशिप कहने लगे!
आपको बता दें इस बोनाफाइड स्कॉलरशिप में छात्र और छात्राओं College Fees के अनुसार Scholarship का पैसा दिया जाता है! वैसे अक्सर 1500 रूपये से लेकर 10 हजार रूपये तक स्कॉलरशिप मिलता है!
Bihar Post Matric Scholarship Bonafide Required Documents
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक जिसमें DBT NPCI लिंक रहना चाहिए!
- आवासीय प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- 10th Marksheet
- Last Year Passing Markesheet
- Bonafide Certificate
- Admission Rasid
- Photo
- Email Id
- Mobile Number
- इसे भी पढ़ें :- Bihar Post Matric Scholarship 2023-24 : बोनाफाइड बनाकर ऐसे करें छात्रवृत्ति के लिए आवेदन
- Bihar Post Matric Scholarship Status Check 2023 : बोनाफाइड छात्रवृत्ति का पैसा ऐसे चेक करें
Bonafide Scholarship Online Apply : बिहार पोस्ट मैट्रिक बोनाफाइड स्कॉलरशिप अप्लाई कैसे करें
Bonafide Scholarship Online Apply अप्लाई करने के लिए आप सभी को Bihar Post Matric Scholarship के अधिकारिक पोर्टल के इस वेबसाइट पर जाना होगा https://pmsonline.bih.nic.in/
जिसके बाद आपको Bihar Bonafide Scholarship के ऑनलाइन आवेदन देना होगा! Bihar Pms Scholarship Apply Online करने से पहले सारे दस्तावेज का Scan Pdf में 400kb के अंदर करके अपने PC/Mobile में रख लें!
- वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Bihar Bonafide Scholarship 2023-24 Online कर सकते है Click Here
- Link पर क्लीक करने के बाद आपको Bonafide Scholarship New Registration करना है!
- जिसमें आपको अपना नाम और माता पिता का नाम बैंक खाता के अलावा जरूरी जानकरी दर्ज कर देना है!
- फिर उसके बाद जाति प्रमाण पत्र , आय और आवासीय प्रमाण पत्र अपलोड करके Final Submit करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है!
- कुछ दिनों के बाद आपके मोबाइल पर User Id और Password आयेगा जिससे आपको Login करके अपनी College Detail और अपनी Personal Detail दर्ज कर देना है!
- उसके बाद आपको Bonafide Certificate के अलावा सारे जरूरी दस्तावेज Pdf File अपलोड करके Final Submit कर देना है!
- फिर उसके बाद आवेदन किया हुआ फॉर्म को प्रिंट करके कॉलेज में जमा कर देना है ताकि आप Documnet Verify हो सके और आपको Bihar Bonafide Post Matric Scholarship का पैसा मिल सके!
FAQ- Bonafide Scholarship 2023
बोनाफाइड कैसे बनाएं ?
बोनाफाइड बनाने के लिए अपने कॉलेज में सम्पर्क करें !
Bonafide Scholarship Last Date 2023
Bonafide Scholarship last date 30/09/2023
निष्कर्ष
आज की पोस्ट में आप सभी जान चुके है की Bonafide Scholarship Kya Hai और Bihar Post Matric Scholarship Bonafide Apply Kaise Kare. अगर आपके मन में Bihar Bonafide Scholarship को लेकर कोई भी सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करें और अपने दोस्तों और परिवारों के साथ शेयर जरुर करें !