Chrome history delete kaise kare 2024 :- ब्राउज़र हिस्ट्री डिलीट कैसे करें अगर आपको इसे बारें में जानना है तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें और जो हम प्रक्रिया बता रहे उसे फॉलो करें तभी आप Chrome History Delete कर पाएंगे!
जैसा की आप सभी जानते हैं की आजकल लोग Chrome Browser पर आलतू फालतू चीज़ को Search करते हैं! और कुछ अजीबों गरीब वेबसाइट को Visit करते रहते हैं बराबर!
तो ऐसे में क्या होता है लोग जानना चाहते हैं की Chrome History Delete Kaise Kare ताकि किसी को पता न चल सकें की हमने क्या Search Browser पर किया है जब हम किसी दूसरे को अपना फोन देते हैं तो मन कहीं न कहीं घबरा जाता है!
तो प्रिय पाठकों अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं आप कुछ भी Chrome Browser पर Search करें और आप चाहते हैं Chrome History Permanently Delete हो जाये!
तो ऐसा आज की पोस्ट में बतायेंगे की Computer Me Chrome Ki History Delete Kaise Kare उसके अलावा आप जानेंगे की Mobile Me Chrome Ki History Delete Kaise Kare आसानी से!
Browser History Delete कब करें ?
Browser History Delete करने से पहले ये जानना चाहिए की आपको कब किसी भी Browser History Delete करना चाहिए! ताकि आपको इस बात का ख्याल रहे और अपने Browser History को Delete करते रहे!
ताकि भविष्य में आपको अगर अपना Chrome Browser History Delete करना हो तो आपको किसी की help की जरूरत न पड़ें! बल्कि Browser History Delete Kaise Kare ये सीख जाने के बाद आप आसानी से जब चाहे तब अपना Chrome History Delete कर सकते हैं!
- Browser History Delete हम तब करते हैं जब हम Browser में कुछ अजीबों गरीब गलत चीज़ और गलत विडियो सर्च करते हैं! ऐसे में वो Search History Browser में Save हो जाती है तो इस स्तिथि में हम Browser History Delete करते हैं!
- जब आप आलतू फालतू वेबसाइट को Visit करते हैं तो क्या होता है उसका Notification हमें बार-बार परेशान करने लगता है! इस स्तिथि में में हमें अपना My Browser Hisory Delete करना चाहिए!
- अगर आप Chrome Browser में कुछ भी Search करते हैं और आप नहीं चाहते हैं की आपके Browsing Search Activity को कोई भी व्यक्ति देखें तो इस स्तिथि में आप Google Chrome History Delete कर सकते हैं!
- जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे मोबाइल से जानिए- Gmail Account Delete Kaise Kare
- Google Par Search Kiya Hua Delete Kaise Kare- सर्च हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका
Mobile Me Chrome Ki History Delete Kaise Kare- मोबाइल में ब्राउज़र हिस्ट्री डिलीट करना सीखें
Mobile Me Chrome History Delete करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Mobile के Chrome Browser को Open करना होगा फिर जाकर आपको Google Chrome History Delete Process करना होगा!
जब आप Chrome Browser Open करेंगे तब आपको 3Dot दिखाई देगा जिसपर आपको डिलीट करना क्रोम ब्राउज़र हिस्ट्री डिलीट करने के लिए!
3Dot पर क्लीक करने के बाद आपके सामने जो Page खुला हुआ दिखाई दे रहा होगा! आप उसमें देखेंगे Setting लिखा हुआ है जिसपर आपको क्लीक करना है!
Setting पर क्लीक करते ही आपके सामने Privacy and security लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है! फिर आगे क्रोम हिस्ट्री डिलीट करने की प्रक्रिया करना है!
अब आपके सामने जो पेज खुला हुआ दिखाई देगा उसी में आपको उपर में ही Clear browsing data लिखा दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!
जैसे ही आप Clear browsing Data पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Basic और Advanced Option दिखाई देगा! आपको Chrome History Permanently Delete करना है तो उसके लिए Advanced चयन करें!
Advanced चयन करते ही आपके सामने Browsing history, Cookies and site data, cached images files, saved passwords, autofill form data, site setting Delete करने के लिए Option मिल जायेगा सबको Tick कर देना है!
अब आपको Chrome History Delete करने के लिए Clear Data पर क्लीक कर देना है! Clear Data पर क्लीक करते ही आपके Mobile Ke Chrome Browser Ki History Delete Permanently हो हो जाएगी!
Computer Me Chrome Ki History Delete Kaise Kare- कंप्यूटर की ब्राउज़िंग हिस्ट्री ऐसे करें डिलीट
Computer Me Chrome Browser History Delete करने के लिए आपको अपने PC में Chrome Browser Open करना होगा! उसके बाद आपको Pc Browsing History Delete करने की प्रक्रिया करना पड़ेगा!
Computer Me Chrome Browser History Delete करने के लिए आप Chrome Browser Open करके एक साथ Ctrl+shift+Del Press कर देंगे तब आपके Pc Chrome Browser History Delete हो जायेगा!
वैसे आप चाहे तो Chrome Browser को Open करके 3 डॉट पर क्लीक करना है! जिसके बाद आपको एक नया Window खुलेगा!
उसमें आपको More Tools लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है फिर आपको Pc Chrome Browser History Delete Process करना है!
More Tool पर क्लीक करते ही Clear Browsing Data लिखा दिखाई देगा! जिस पर आपको क्लीक करना है! फिर आपके सामने chrome history Delete करने के लिए Basic और Advance का Option दिखाई देगा!
आपको Advance को चयन करके जितने भी Browsing History delete करने के लिए विकल्प मिल रहे है उस पर क्लीक Clear Data पर क्लीक कर देना है! इस तरह से आप Computer Me Chrome History Delete आसानी से कर सकते हैं!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की कैसे Chrome History Delete कर सकते हैं! अगर आपके मन में Chrome Browser History Delete करने को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट करें!