Dr. Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana 2023-24 : डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना आवेदन, पात्रता व दस्तावेज

Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana 2023-24 :- डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना के तहत 10th Passed और 12th Passed के अलावा Graduation Passsed Students को 8000 रूपये से लेकर 12000 रूपये तक प्रोत्साहन राशि दिया जाता है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी हाल ही में 10th Passed या 12th Passed किया है या तो आप Graduation Passed किये है और आप भी चाहते हैं की आपको भी Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Yojana का लाभ मिले तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें!

ताकि आप भी डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना की सही जानकारी पाकर इस योजना के लिए आवेदन करके लाभ ले सकें और आगे की पढ़ाई मिली हुई छात्रवृति राशि से कर सके!

आज की पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है की Dr. Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana Kya Hai | Dr. Ambedkar Medhavi Chhattar Yojana Apply Online Process, Eligibility, Required Documents, Benifits आदि के बारें में जानकारी देंगे!

साथ में इस पोस्ट के आखिरी में Important Link प्रदान करेंगे जिससे आप काफी आसानी से डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना के लिए अप्लाई कर सकेंगे और इस योजना का स्टेटस जान पाएंगे!

Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana Kya Hai ? ( डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना क्या है ? )

Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana एक ऐसी Scholarship Scheme है जिसके तहत हरियाणा राज्य के 10th Passed और 12th Passed छात्र छात्राओं को 8000 रूपये से लेकर 12000 रूपये तक छात्रवृति राशि दी जाती है!

इस योजना के लिए आवेदन हरियाणा राज्य के 10th/12th Passed हर जाति श्रेणी(SC/ST/BC/GEN) के छात्र और छात्रा आवेदन कर सकते हैं! लेकिन ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लिए प्रतिशत तय की गयी है!

Dr. Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana

अगर आप हाल ही में 10th Passed करके 11th या किसी डिप्लोमा कोर्स में नामांकन लिया है या आप 12th Passed करके UG Course आदि नामांकन लिया है तो नीचे हम आपको विवरण दे रहे है की किसे कितना लाभ मिलेगा!

  • मैट्रिक :- मैट्रिक पास को 8000 रूपये मिलेंगे जिसके लिए शहरी क्षेत्र के लिए प्रतिशत 70% तय है वही ग्रामीण क्षेत्र के लिए 60 %.
  • 10+2 :- शहरी क्षेत्र के लिए प्रतिशत 75% तय है वही ग्रामीण क्षेत्र के लिए 70 % तय है जिसमें Arts, Commerce, Science, Diploma में (UG )प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने वाले को 8000 रूपये मलेंगे वही engineering course में नामंकन लेने वाले को 9000 रूपये मिलेंगे उसके अलावा Medical Course में नामंकन लेने वाले को 10000 रूपये मिलेंगे!
  • Graduation :- शहरी क्षेत्र के लिए प्रतिशत 65 % तय है वही ग्रामीण क्षेत्र के लिए 60 % तय है जिसमें Arts, Commerce, Science, में (PG )प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने वाले को 9000 रूपये मलेंगे वही engineering course में नामंकन लेने वाले को 11000 रूपये मिलेंगे उसके अलावा Medical Course में नामंकन लेने वाले को 12000 रूपये मिलेंगे!

Key Highlisghts Of Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana

योजना का नामडॉ अम्बेडकर मेधावी छात्र संसोधित स्कॉलरशिप योजना
राज्य हरियाणा
साल 2023-24
लाभार्थी 10th/12th Passed Students
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31/01/2024
अधिकारिक वेबसाइटhttps://saralharyana.gov.in/

Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana Eligbility ( डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना पात्रता )

  • आवेदन करने वाला छात्र और छात्रा हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • इस योजना के लिए आवेदन केवल 10th/12th/ Graduation Passed Student ही कर सकते है!
  • डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए 10th Passed और 12th Passed करने के अलावा Graduation Passed करने के बाद अगला क्लास में नामांकन लेना जरूरी है!
  • इस योजना के लिए आवेदन ऐसे परिवार के छात्र और छात्रा कर सकते हैं जिनकी परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रूपये से कम हो!

Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana Required Documents (डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज )

Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana Apply Online – डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना आवेदन प्रक्रिया

Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana Apply Online करने के लिए अंत्योदय सरल पोर्टल के इस अधिकारिक वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/ पर जाना होगा!

  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके डायरेक्ट अंत्योदय सरल पोर्टल हरियाणा के अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं Click Here
  • जब आप लिंक पर क्लीक करेंगे तब आप सामने Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Yojana Apply करने के लिए पोर्टल खुल जाएगा!
Dr. Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana Registration

अगर आपके पास अंत्योदय सरल पोर्टल का यूजर आईडी और पासवर्ड है तो उससे लॉग इन कर लेना है! अगर आपके पास आईडी पासवर्ड नहीं है तो आपको New user ? Register here पर क्लीक करना है!

Dr. Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana Apply Online

New user ? Register here पर क्लीक करने के बाद जो फॉर्म आपके सामने खुलेगा उसे सही-सही भरके अपना रजिस्ट्रेशन अंत्योदय सरल पोर्टल हरियाणा पर कर लेना है उसके बाद आपको दुबारा Login Id और Password से पोर्टल लॉग इन कर लेना है!

पोर्टल लॉग इन करने के बाद आपके सामने Haryana Service Plus Dashboard खुलेगा जिसमें आपको Apply For Services पर क्लीक करना है उसके बाद View All Available Service पर क्लीक करना है!

अब आपके सामने सरल पोर्टल के माध्यम से जितने भी Online Service Apply होते हैं उनके लिस्ट दिख जायेंगे जिसमें आपको Dr. Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana वाला विकल्प चयन करना है नहीं मिलने पर आप Search करके भी चयन कर सकते हैं!

जब आप Dr. Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana चयन करेंगे तब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसमें आपको I Have Family ID को चयन कर लेना है! और Captcha दर्ज करके Submit कर देना है!

फिर उसके बाद Family Id में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उस पर OTP आयेगा जिसे आपको Verify कर लेना है फिर आपके सामने Member Detail आयेगा उसमे आवेदक का नाम चयन कर लेना है!

फिर आपको Perosnal Detail के अलावा Eduactional Detail दर्ज करने के बाद अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें फिर उसके बाद जो भी Important दस्तावेज अपलोड करने को कहा जाये उसे अपलोड करके Final Submit कर दें!

इस तरह से आप काफी आसानी से डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना के लिए अप्लाई करके मिलने वाली लाभ छात्रवृति प्राप्त कर सकते हैं!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानकरी मिली Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Sansodhit Yojana क्या है और Dr Ambedkar Medhavi Chhattar Yojana Apply Kaise Kare! फिर भी आपके मन में डॉ अम्बेडकर मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment