Haryana Mukhyamantri Awas Yojana 2024: हरियाणा मुख्यमंत्री आवास योजना आवेदन, पात्रता व दस्तावेज

Haryana Mukhyamantri Awas Yojana 2024:- मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना हरियाणा राज्य की एक ऐसे योजना है जिसके तहत राज्य के बेसहारा व जरूरतमंद परिवारों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जानकारी के लिए आपको बता दें की Mukhyamantri Sahari Awas Yojana का लाभ राज्य के बेसहारा व जरूरतमंद करीब 1 लाख से अधिक परिवारों को इस Scheme का लाभ मिल सकेगा!

अगर आप भी चाहते हैं की आपको भी मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ मिले तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें! इस पोस्ट में आप जानेंगे की Haryana Mukhyamantri Awas Yojana Kya Hai और इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें!

Haryana Mukhyamantri Awas Yojana Kya Hai? ( हरियाणा मुख्यमंत्री आवास योजना क्या है? )

जैसा की आप सभी जानते है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है उसे पक्के का मकान बनाने के लिए राशि दिए जाते हैं!

ठीक उसी प्रकार कई ऐसे राज्य हैं जो आवास योजना मुहैया करवाती है! इसी तरह से हरियाणा सरकार राज्य के शहरी निवासी के लिए Haryana Mukhyamantri Awas Yojana की घोषणा की है!

हाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी नें Mukhyamantri Shahari Awas Yojana की घोषणा की है जिसके तहत राज्य के करीब 1 लाख से अधिक जरूरतमंद परिवारों को इसका लाभ मिल सकेगा!

Haryana Mukhyamantri Awas Yojana

हरयाणा मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा जिसकी प्रक्रिया हमने इसी पोस्ट में नीचे बता दिया है!

वैसे आपको बता दें की राज्य सरकार ने फ़्लैट की सुविधा पंचकूला, सोनीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद को दिया है वही फ़्लैट और प्लाट की सुविधा हरियाणा के बाकी जिले को दिया गया है!

आप देख सकते हैं की आपके जिला को इस योजना के तहत क्या सुविधा मिलेगी फ़्लैट की या प्लाट की या तो दोनों की! अगर आप सच में जरूरतमंद है तो आपको इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहिए!

योजना का नाम मुख्यमंत्री आवास योजना हरियाणा
राज्यहरियाणा
किसने घोषणा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
लाभार्थी राज्य के आर्थिक गरीब परिवार
साल 2024
आवेदन प्रक्रिया Online
अधिकारिक वेबसाइटhttps://hfa.haryana.gov.in/

Haryana Mukhyamantri Awas Yojana Eligibility ( हरियाणा मुख्यमंत्री आवास योजना पात्रता )

  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाला परिवार हरियाणा के स्थायी निवासी होनी चाहिए!
  • मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन केवल शहरी क्षेत्र के जरूरतमंद परिवार ही कर सकते हैं!
  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाले परिवार की पारिवारिक वार्षिक आय 180000 रूपये से कम होनी चाहिए!
  • आवेदन करने वाले परिवार की पक्के की मकान शहरी क्षेत्र में पंजीकृत नहीं होनी चाहिए!
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले प्रथिमिकिता Ghumantu जाति को दी जाएगी!

Haryana Mukhyamantri Awas Yojana Required Documents ( हरियाणा मुख्यमंत्री आवास योजना में लगने वाले दस्तावेज )

  • आधार कार्ड
  • Family Id
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

Haryana Mukhyamantri Awas Yojana Registration – मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना आवेदन प्रक्रिया

Mukhyamantri Shahri Awas Yojana Registration करने के लिए सबसे पहले आपको हाउसिंग फॉर ऑल विभाग हरियाणा सरकार के इस अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा https://hfa.haryana.gov.in/

  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके डायरेक्ट मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं Click Here
  • जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Haryana Mukhyamantri Awas Yojana Registration Portal खुलेगा!
haryana mukhyamantri awas yojana registration

अब आपको Enter Family Id की जगह अपने परिवार की पहचान पात्र संख्या दर्ज करनी है उसके बाद आपको दर्ज करें पर क्लीक कर देना है!

अब आपके सामने Family Id में जितने मेम्बर जुड़े होंगे उनके नाम आ जायेंगे आप जिस मेम्बर के लिए इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है उसे चयन करें फिर उसके बाद Send OTP पर क्लीक कर दें!

इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके Family Id में जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर है उसपर OTP जायेगा जिसे आपको Verify कर लेना है! OTP Verified होते ही Member की सारी जानकारी आ जाएगी जिसे देखकर Proceed पर क्लीक कर देना है!

अब आप अपने इच्छानुसार Property की Category चयन करें की आप क्या लेना चाहते हैं Flat या Plot. आपको जो भी लेना है उसे चयन करके आगे की प्रक्रिया करें!

जहाँ आपको कितना रुपया मिलेगा और कितना रजिस्ट्रेशन चार्ज देना होगा उसकी जानकारी दी गयी रहेगी! बाकी की जानकारी आप ध्यानपूर्वक देखकर आपको Final Submit कर देना है! इस तरह से आप मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानकारी मिली की Haryana Mukhyamantri Awas Yojana Kya Hai और हरियाणा मुख्यमंत्री आवास योजना अप्लाई कैसे करें ! फिर भी आपके मन में इस आवास योजना को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment