Kanya Utthan Yojana Graduate अप्लाई कैसे करे:- बिहार सरकार हर साल लड़कियों के लिए कोई न कोई योजना लेकर आती है! ठीक उसी प्रकार शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए बिहार सरकार स्नातक पास लड़कियों को 25000 रूपये तक का प्रोत्साहन राशि देते हैं!
जैसा की आप सभी को पता है बिहार सरकार हर साल मैट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक पास छात्राओं को लिए कन्या उत्थान योजना लेकर आते है जिसके तहत छात्राओं को प्रोत्साहन भत्ता के रूप में कुछ राशी दी जाती है जो छात्राओं के बैंक खाते में क्रेडिट किया जाता है!
जानकर आपको ख़ुशी होगी की Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation Passsed छात्राएं जो साल 2021 में स्नातक पास हुई थी! बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक पास के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकती है!
Table of Contents
Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Upadates 2023
साल 2021 Graduate Passed बिहार सरकार ने स्नातक पास छात्राओं के लिए Bihar Mukhymantri Kanya Utthan Yojana Apply Online करने के लिए DATE निकाल दिए है. आपको बता दें मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना कि आप्लाई इसी feb महीने से शुरू कर दी गयी है
अगर आप साल 2021 में स्नातक पास किये है तो आपको बता दें की Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Snaatak Passed Apply Online कारने के लिए आवेदन शुरू हो गया है!
जरूरी सुचना- Bihar Muhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation Passed Registration Last Date 30/04/2023 है! इसलिए जल्द से जल्द Medhasoft Portal पर जाकर Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Registration Online कर लें!
Mukhymantri Kanya Utthan Yojana के अंतर्गत स्नातक पास लड़कियों को जो पास करती है उन छात्रा को को प्रोत्साहन भत्ता के रूप में एक बार में ही Rs 50,000 रूपये बैंक खाते में जायेंगे.

इसलिए जो भी स्नातक पास छात्रा है वो किसी बिना देरी किये हुए इस फॉर्म को भर दे. क्यूंकि सरकार द्वरा दी गयी धन राशी आपके आगे के पढाई के लिए बहुत काम आयेंगे.इस फॉर्म को भरना काफी आसान है, आप निचे दिए गये तरीके से खुद से भी भर सकते है.
आज की पोस्ट में आप जानेंगे की बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान प्रोत्साहन योजना स्नातक पास के लिए अप्लाई कैसे करे, कन्या उत्थान योजना अप्लाई करने में लगने वाले कागजात की जानकारी मिलेगी!
- इसे भी पढ़ें-Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana List में अपना नाम चेक कैसे करे
- Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana 2022- E Kalyan Reject List हुआ जारी
- E Kalyan Bihar Scholarship 2022- मैट्रिक और इंटर पास छात्र बालक/बालिका और कन्या उत्थान योजना के लिए अप्लाई कैसे करे
- Scholarship Apply Kaise Kare-10th/12th Passed छात्र स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कैसे करे
कन्या उत्थान योजना स्नातक पास अप्लाई करने में लगेंगे ये कागजात
- रंगीन फोटो SIZE 50KB 200*230
- SIGNATURE SIZE 20KB 140*60
- AADHAAR CARD का BLACK AND WHITE PDF SCAN जिसकी SIZE 500 KB कम होना चाहिए.
- BANK PASSBOOK के पहले पृष्ट का BLACK AND WHITE PDF SCAN जिसकी SIZE 500 KB कम होना चाहिए.
- आवासीय प्रमाणपत्र का भी BLACK AND WHITE PDF SCAN जिसकी साइज़ 500 KB से कम होना चाहिए.
- जब आप स्नातक में एडमिशन लिए थे और उसके बाद जो आप REGISTRAION UNIVERSITY के लिए किये थे उसका साल और REGISTRAION NUMBER जरूरी है जो आपको ADMIT CARD में मिल जायेगा.
- स्नातक पास का मार्कशीट BLACK AND WHITE SCAN SIZE 500 KB के अंदर की होनी चाहिए.अगर आपके पास उपर दिए गए सारे DOCUMENTS है तो आप आसानी से KANYA UTTHAN YOJANA खुद से APPLY कर सकते है.
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Snaatak Passed Apply कैसे करें
अगर आप सभी छात्राएं साल 2021 में पास किये हैं तो आपको बता दें की जिन छात्रों को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा मिलेगा उसकी लिस्ट जारी कर दी गई है!
उसके अलावा आपको बता दें की बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक पास के लिए आवेदन शुरू हो गया है! इसलिए आप सभी जल्द से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना Registration जरुर कर लें!
- Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Snaatak 2021 Passed Student Registration करने के लिए Medhasoft Portal पर जाना होगा!
- आप इस लिंक पर क्लीक करके Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation Passed Registration की प्रक्रिया कर सकते हैं https://medhasoft.bih.nic.in/mkuysnatak2021/pms/StudentRegistration.aspx
- इस लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक Guideline लिखा हुआ देगा जिसे आप पढ़ने के बाद सब पर Tick कर दें! उसके बाद आपको Continue पर क्लीक कर देना है!
- Continue पर क्लीक करने के बाद Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Snaatak 2021 Registration Form Open हो जायेगा जिसे Fill करने के बाद आपको Submit कर देना है! बाकी दिए गए निर्देश के अनुसार अपना फॉर्म भर लेना है!
ध्यान रहे इस योजना का लाभ आप तभी उठा पाएंगे जब आपका स्नातक पास डाक्यूमेंट्स से आपका आधार कार्ड, बैंक पासबुक का नाम एक तरह से हो अगर आपके नाम में Spelling Error होगा तब समझ लीजिये आपका Bihar Mukhyamantri Kanya utthan Yojana Pfms Reject कर देगी,
Reason इस प्रकार हो सकते है Invalid Account, Mitchmatch Name, Account Validation Failed, Aadhaar Verification Failed, Pfms Reject invalid account.
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए Apply Kare Graduation Passed Girls Students | CLICK HERE |
Login/Update | CLICK HERE |
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक पास लिस्ट में अपना नाम चेक करें | Click Here |
जरूरी जानकारी – BIHAR MUKHYAMANTRI KANYA UTTHAN YOJANA शादी-शुदा लड़की के लिए नहीं है. कन्या उत्थान योजना से जुडी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
आपको बता दें 2019 और 2020 पास छात्राओं का आवेदन अभी तक हो रहा है और कुछ छात्राओं को 25000 रूपये का कन्या उत्थान योजना का राशी उनके बैंक अकाउंट में क्रेडिट भी हो गया है इसलिए इस पोस्ट को अपडेट किया गया है.
अगर आप लोग पहले से ऑनलाइन कर चुके तो बैंक जाकर अपना खाता को अपडेट जरुर कराएँ ताकि आपको पता चल सके की आपके अकाउंट में 25000 रूपये क्रेडिट हुआ या नहीं. अगर आपका आवेदन किसी कारण की वजह से रद्द कर दिया गया है तो आप उसकी जानकरी उपर दिए गए लिंक से कर सकते है.
निष्कर्ष-
इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को सीखने को मिला की अगर आप लड़की हो और साल 2021में स्नातक First Division से पास किये है तो कैसे Kanya Utthan Yojana के लिए अप्लाई कर सकते है!
दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दें की साल 2021 स्नातक पास लड़कियों के लिए आवेदन शुरू हो चूका है वही 2022 स्नातक पास लड़कियों के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान प्रोत्साहन योजना का आवेदन फ़िलहाल शुरू नहीं हुआ है! जैसे ही शुरू होगा हम इस पोस्ट के माध्यम से अपडेट कर देंगे!
Account rejects pfms ke baad
Account details change kar sakte h
han kar sakte hai uske liye is par mail kare- [email protected]
ya Humse Sampark kare-
[email protected]