Bihar Residential Certificate Apply Online 2024 : आवासीय/ निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाएं

Bihar Residential Certificate Apply Online 2024 :- आवासीय प्रमाण पत्र अप्लाई और डाउनलोड कैसे करे इसकी पूरी तरह से जानकारी पाने के लिए पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ें तभी आप समझ पाएंगे की बिहार में आवासीय/निवास प्रमाण पत्र अप्लाई कैसे करे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Full Details के साथ Residential Certificate Apply या Domicile Certificate Online  करने में कौन-कौनसा Documents लगेगा और Bihar में आवासीय प्रमाण पत्र बनाने की eligibility criteria क्या है!

उसके साथ-साथ आप जानेंगे Bihar Residential Certificate Download Pdf में कैसे करे उसके अलावा आप जानेंगे की Bihar Domicile Certificate Pdf Me Download Kaise Kare! बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र कैसे बनाये!

दोस्तों इस पोस्ट में हम काफी अच्छे और आसान तरीका से बताया है की आप कैसे Bihar Residential Certificate Online Apply कर सकते और साथ में आवासीय प्रमाण पत्र  Pdf में डाउनलोड कैसे कर सकते हैं! इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप समझ सके की आवासीय प्रमाण पत्र अप्लाई कैसे करे!

Residential Certificate Kya Hai? ( आवासीय / निवास प्रमाण क्या है ? )

दोस्तों अगर आप बिहार से है और आप Residential Certficate Apply Online Service Plus Bihar से करना चाहते है तो इससे पहले आप ये जान लीजिये की ये आखिर Residential Certficate या आवासीय प्रमाण पत्र होता क्या है!

bihar residential certificate

जानकारी के लिए आपको बता दें की Residential Certificate को हिंदी में आवासीय प्रमाण पत्र कहा जाता है और इसे ही Domicile Certificate के नाम से जाना जाता है! नीचे आपको बता रहे की Bihar Residential Certficate क्यूँ बनाया जाता है और इसका इस्तेमाल कहाँ-कहाँ होता है!

  • जैसा की आप सभी जानते हैं की Residential Certficate को हिंदी में आवासीय प्रमाण पत्र कहते हैं जिसका अर्थ से ही पता चलता है की आवास के लिए प्रमाण पत्र!
  • आपको बता दें की बिहार आवासीय प्रमाण पत्र का इस्तेमाल आप जिस जगह पर रहते है और उस बात का प्रमाण देने के लिए की आप उस जगह के निवासी है उसे ही निवास प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, Residential Certificate और Domicile Certificate कहते हैं!
  • Bihar Awasy Parmantr इस्तेमाल कॉलेज, विधालय में नामांकन के लिए भी किया जाता है!
  • अगर आप बिहार में किसी भी प्रकार Scholarship Apply Online करते हैं तो आपको वहां Residential Certificate Upload करना पड़ता है!
  • आधार में पता सुधार के लिए भी आवासीय प्रमाण पत्र का भी इस्तेमाल होता है!
  • दोस्तों अगर आप Aadhaar में पता सुधारना चाहते है या College School में नामांकन लेना चाहते है या Scholarship का लाभ लेना चाहते है तो आवासीय प्रमाण पत्र जरुर बनाएं!

Key Highlights Of Residential Certificate 2024

पोस्ट का नाम आवासीय प्रमाण पत्र/ निवास प्रमाण पत्र
राज्य बिहार
पोर्टल Rtps Service Plus Bihar
पोस्ट का प्रकार आवासीय प्रमाण पत्र/ निवास प्रमाण पत्र आवेदन प्रक्रिया
अधिकारिक वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/

Residential Certficate Eligibility Criteria ( आवासीय/निवास प्रमाण पत्र बनाने हेतु पात्रता )

  • आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपके पास ऐसा Proof होना चाहिए की जिस जगह के लिए आप Residential Certificate के लिए अप्लाई कर रहे है उस जगह का नाम Proof Of Address में रहना जरूरी है!
  • आवासीय प्रमाण पत्र आप आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, Indian Passport में से कोई भी Documents है तो आप उससे आवासीय प्रमाण पत्र बना सकते हैं!
  • आपके द्वारा दिया गया Address Proof का नाम और आपके द्वारा दिया गया नाम और पता Match करना चाहिए!

Residential/ Domicile Certificate Required Documents ( आवासीय/ निवास प्रमाण पत्र बनाने में लगने वाले जरूरी दस्तावेज )

Residential Certificate या निवास प्रमाण पत्र अप्लाई करने का का सोच रहे है तो इससे पहले ये जानना जरूरी है की! Domicile Certificate आवासीय प्रमाण पत्र अप्लाई करने में कौन-कौन सा Documents लगेगा! इसकी जानकारी हम नीचे दे रहे हैं!

  1. Bihar Residential Certificate Apply Online करने के लिए आपके पास आधार कार्ड के अलावा कोई भी सरकारी पहचान पत्र होना चाहिए! जैसे Indian Passport, Pan Card, Election Card या जो भी कागजात हो जिसमे आपके निवास की जानकारी दी गई हो!
  2. Photo पर Sign Self Attested होना चाहिए!
  3. आपके पास मोबाइल नंबर और Email Id होना चाहिए!

Residential Certificate Apply Online – आवासीय/ निवास प्रमाण पत्र आवेदन प्रक्रिया

दोस्तों अब आपको हम आपको बतायेंगे की बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र अप्लाई कैसे करे! इसलिए अब जो प्रक्रिया बता रहे की Residential Certificate Apply Kaise Kare उसे ध्यान से पढ़ें ताकि आप Service Plus Rtps Bihar Portal से Residential Certificate Apply कर सकें!

  • Residential Certificate Online Apply करने के लिए Service Plus Bihar के Official Website serviceonline.bihar.gov.in पर जाना होगा!
  • आवासीय प्रमाण पत्र अप्लाई करने के लिए आप इस लिंक पर क्लीक करके डायरेक्ट जा सकते हैं https://serviceonline.bihar.gov.in/
  • जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने एक Bihar Rtps Service Plus का Home Page खुलेगा!
  • उस Home Page को गौर से देखेंगे तो आपके सामने लिखा दिखाई देगा ऑनलाइन आवेदन दें.
  • और ऑनलाइन आवेदन दें के नीचे लिखा होगा लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएं!
  • आपको लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएं पर क्लीक करना हैं!
  • जैसे ही आप क्लीक करेंगे तो आपके सामने लिखा दिखाई देगा आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन. 
bihar residential certificate apply online
  • अब आपको आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन पर क्लीक कर देना है!
  • इसके बाद आपको अंचल स्तर पर क्लीक करना है!
  • क्लीक करने के बाद आपके सामने Residential Certificate Apply Online करने का Form खुल जायेगा!
  • अब आपको उसमे सारा Details अपनी भरनी होगी!
bihar domicile certificate
  • सबसे पहले आपको Gender Select करना है अगर पुरुष है तो पुरुष डालें महिला है तो महिला डालें!
  • उसके बाद Name Of Applicant अपना नाम लिखें!
  • Name Of Father और Name Of Mother की जगह अपने माता पिता का नाम लिखें!
  • अगर अप महिला है शादी हो चूका है तो अपने पति का नाम Name Of Husband की जगह लिखें!
  • उसके बाद चालू मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें !
bihar awasy parman patr
  • जब आप नाम वगैरह Personal Detail भर लेंगे तब आपको सबसे पहले अपना राज्य चयन करना है!
  • उसके बाद अपना जिला Select करें!
  • जिला Select करने के बाद आपको अनुमंडल और प्रखंड का चयन करना होगा!
  • अगर आप ग्रामीण जगह से है तो पंचायत को सेलेक्ट करे अगर शहरी जगह से है तो नगर निगम को चयन करे!
  • ये सब प्रक्रिया करने के बाद अपना Village लिखें!
  • फिर आपको Post Office का नाम लिखना हैं!
  • आप जिस जगह पर रहते हैं वहां का वार्ड लिखना है!
  • आपका जो थाना है उसे Police Station की जगह लिखें!
  • उसके बाद आपको Choose File पर क्लीक करके Photo Select कर लेना हैं!
Residential Certificate

फिर आपको स्थायी पर टिक कर देना है फिर नीचे I Agree पर क्लीक करके Word Verification की जगह जो संख्या लिखा होगा उसे डालकर Proceed पर क्लीक कर देना है!

bihar niwas parman patr

जब आप Proceed पर क्लीक करेंगे तो आपको Attach Annexture लिखा दिखाई देगा उस पर आपको क्लीक कर देना है! क्लीक करने के बाद आपको Document Upload करना होगा उसमे आपके पास जो भी Document उसे Select कर लें उसके बाद Choose File पर क्लीक करके Document File से निकाले!

bihar niwas parman patr upload

जब आपको Document File मिल जाये तो उसे चयन करके Save Annexture पर क्लीक कर दें! ऐसा करने के बाद आपके द्वारा भरा हुआ जानकारी आपके सामने आ जायेगा उसे अच्छे से Verify करके Submit पर क्लिक कर दें!

bihar niwas patr kaise banaye

दोस्तों इस प्रक्रिया को करने के बाद आप Bihar Residential Certificate Apply हो जायेगा! उसे आप Print करके रख लें! ताकि समय की अवधि पूरा होने के बाद इसी Reference Number से आप Residential Certificate Download कर सकें!

Bihar Residential Certificate Download करने के लिए आपके पास आवासीय प्रमाण पत्र का आवेदन संख्या होना चाहिए! नीचे लिंक दिया गया है वहां से आप Bihar Residential Certificate Download कर सकते हैं!

FAQs- बिहार आवासीय/निवास प्रमाण पत्र

प्रश्न: निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या क्या लगता है?

उत्तर: निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड और फोटो होनी चाहिए!

प्रश्न: आवासीय प्रमाण पत्र कितनो दिनों में बन जाता है ?

उत्तर: अगर आप खुद से बिहार आवासीय प्रमाण पत्र अप्लाई करते हैं तो करीब आवासीय प्रमाण पत्र बनने में 10 से 15 दिन लग जाता है!

प्रश्न: स्थाई निवास प्रमाण पत्र क्या होता है?

उत्तर: स्थाई निवास प्रमाण पत्र का अर्थ होता है की आप जिस पते के लिए आप आवासीय बना रहें हैं आप वहां के मूल निवासी है!

प्रश्न: निवास प्रमाण पत्र कितने दिन के लिए मान्य होता है?

उत्तर: अगर आप किसी स्थान के मूल निवासी है तो उस जगह के लिए निवास प्रमाण पत्र हमेशा के लिए मान्य रहेगा लेकिन कुछ फॉर्म वगैरह में इसकी वैधता करीब 1 साल रहती है!

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को जानने को मिला कैसे आप Bihar में Residential Certficate Apply Online Rtps Service Plus Bihar से कर सकते हैं ! उसके अलावा आपको जानने को मिला Residential Certificate Apply Online करने के बाद डाउनलोड कैसे कर सकते है!

अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो कमेंट करे! हम आपकी मदद करेंगे की बिहार में Domicile Certificate Apply कैसे आप भी कर सकते हैं और Bihar Residential Certificate Download कैसे कर सकते हैं!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment