Morpho Recharge Kaise Kare 2024: Rd Service फिंगरप्रिंट डिवाइस रिचार्ज ऐसे करें

Morpho Recharge Kaise Kare 2024 :- मोर्फो रिचार्ज कैसे करें अगर आपको इसके बारें में जानना है तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप जान सकें की Morpho Rd Service Recharge Kaise Kare!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप किसी भी बैंक के BC Agent है या आप Aeps के माध्यम से किसी भी ग्राहक का पैसा आधार से निकालते है या तो आप Sim Activation करते हैं तो आपके पास Morpho Finger Print Device होगा ही!

जिससे आप अपने ग्राहकों का पैसा Aadhaar Card और उनके Fingure Scan Morpho Device पर करके निकालते है उसके अलावा Morpho Fingerprint Device से Sim Activation भी आप करते है!

लेकिन अब ऐसा हुआ आपके साथ की आपके Morpho Device Work करना बंद कर दिया है! यानी की अब आपको कहा जा रहा है की Morfo Rd Service Recharge करें!

तो दोस्तों अब आपको घबराने की जरूरत नहीं क्यूंकि आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Rd Service Kya Hota Hai, Morpho Recharge Kaise Kare उसके अलावा आप जानेंगे की Morpho Recharge Validity Check Kaise Kare.

Morpho rd service recharge क्या होता है?

Rd Service का फुल फॉर्म होता है Registered Device Service. आपको बता दें की जितने भी Market में Fingerprint Device (BMD) है सबकी अपनी-अपनी Company की RD Service है!

आपको बता दें की RD Service Provider जो है वो Device पर हर पल नजर रखती है और उसे Trace करती है ताकि किसी भी प्रकार का Fraud आधार का इस्तेमाल करके Fingerprint Device से न हो!

जानकारी के लिए बता दें की अब किसी भी प्रकार का आधार से Authentication करने लिए Biometric Device का Rd Service UIDAI के साथ Register होना चाहिए! तभी जाकर Fingerprint Device काम करेगा!

morpho recharge kaise kare

अगर आपके Fingerprint Device का Registration UIDAI के साथ नहीं हुआ तो आप किसी भी प्रकार का Service अपने Fingerprint Device से नहीं कर पाएंगे जहाँ-जहाँ आपको Aadhaar Verification Demand किया जायेगा!

इसलिए कुछ Fingerprint Device Company हर साल Automatic Free में RD Service Update कर देती है! वही अगर आप Morpho Biometric Fingerprint Scanner का इस्तेमाल कर रहें हैं तो आपको हर साल Morpho Rd Service Recharge करना होगा!

Morpho RD Service Recharge Online करने से पहले आपको Morpho Recharge Validity Check एक बार जरुर करना चाहिए ताकि आपको पता चल सकें की आपका Morpho Device Valid है या नहीं! Morpho Recharge Rd Service Validity Check करना है इसकी प्रक्रिया नीचे बताया गया है!

मुख्य बिंदु Morpho Rd Service Recharge 2024

पोस्ट का नाम Morpho Rd Service Recharge
पोस्ट का प्रकार Morpho Rd Service Rechage कैसे करें उसकी सम्पूर्ण जानकारी
DeviceMorpho Biometrice Device
Morpho Rd Service ChargeRs 375+ Gst
अधिकारिक वेबसाइट https://rdserviceonline.com/

Morpho rd service recharge check – मोर्फो RD Service वैधता ऐसे चेक करें

Morpho Rd Service Recharge करने से पहले आपको एक बार Morfo Rd Service Validity Check करना चाहिए! कभी-कभी क्या होता है की Morfo Wire या OTG के Problem से Morpho Fingerprint Device Work नहीं करता तो ऐसे में हम तुरंत Morpho Recharge करने लगते!

लेकिन आपको ये गलती कभी नहीं करना है, जैसा की आप सभी को पता है की Morpho Device का RD Service को हर 1 साल पर Renew करना पड़ता है! तो जब कभी भी Morfo Rd Service Recharge करना हो तो आपको Morpho Device की Validity एक बार जरुर चेक करना चाहिए!

  • Morpho Rd Service Validity Check करने के लिए आपको rdserviceonline.com के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
  • आप इस लिंक पर क्लीक करके morpho rd validity check कर सकते हैं https://rdserviceonline.com/pages/172iserialvalidatenumber
  • जब इस लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपसे Morfo Device Serial Number माँगा जायेगा! Device Serial Number आपको Device के पीछे मिल जायेगा! S/N 11 Digit का Serial Number मिल जायेगा!
morpho recharge validity check

अब आपको अपने Morpho Fingerprint Device के पीछे में लिखा हुआ Serial Number दर्ज कर देना है उसके बाद Submit पर क्लीक कर देना है! जिसके बाद आपको लिखा दिखाई दें Device Serial Number Is Valid तो समझ लिजिय आपका Device सही है! अब Morpho Rd Service Validity Check करने के लिए पुनः Submit पर क्लीक करें!

Morpho Rd Service Validity Check

जैसे ही आप Submit पर क्लीक करेंगे आपके सामने अगर लिखा दिखाई दिया Device Already Whitelisted तो इसका अर्थ हुआ की फ़िलहाल इसकी Validity खत्म नहीं हुई है और आपको नीचे में Morpho Rd Service Expiry Date लिखा हुआ दिखाई देगा!

वही अगर आपको Morpho Device Serial Number दर्ज करने के बाद Device Is Valid But Not Whitelisted लिखा हुआ दिखाई दे तो इसका अर्थ ये हुआ की आपके Morpho Rd Service का Recharge खत्म हो गया है!

जिस वजह से आप IDEMIA Morfo Fingerprint Device के माध्यम से किसी भी प्रकार का Banking Service का इस्तेमाल नहीं कर पा रहें हैं न ही उस Device से Sim Activation हो रहा है!

इसलिए अगर आप चाहते है की Morpho Fingerprint Device अच्छे से काम करें तो उसके लिए आपको Morpho Recharge Online करना होगा Morpho Recharge Kaise Kare इसकी जानकारी नीचे दी गई है!

Morpho Rd Service Recharge Kaise Kare – मोर्फो रिचार्ज ऑनलाइन कैसे करें

Morpho Rd Service Recharge आप Maximum 3 साल के लिए कर सकते हैं वहीँ morpho recharge plan 1 Year Price 375 है तो आप एक साल के लिए भी Morpho Rd Service Renew कर सकते हैं!

  • Morpho Rd Service Recharge करने के लिए IDEMIA Morpho के RD Service वाले वेबसाइट पर जाना होगा!
  • आप इस लिंक पर क्लीक करके भी Morpho RD Service Recharge Online कर सकते हैं https://rdserviceonline.com/
morpho rd service recharge kaise kare

अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आपको RENEW RD SERVICE लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है! फिर आगे की प्रक्रिया करना है!

morpho recharge kaise kare online

अब जो पेज खुलेगा उसमें BUY RD SERVICE लिखा दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है फिर आपको Morpho RD Service Buy करने का Process करना है!

morpho rd service recharge kaise hota hai

अगर आपको Morpho Recharge 1 Year का करना है तो स्टेप 3 में Service Validity 1 Year चयन कर लें वैसे आप 3 साल तक के लिए Morpho Rd Service Buy Online कर सकते हैं!

उसके बाद UIDAI से Related जो भी चीज़ लिखा हुआ है उसे पढने के बाद Tick कर दें फिर उसके बाद Device Serial Number की जगह Morpho Device के पीछे लिखा हुआ सीरियल नंबर दर्ज कर दें!

अब आपको Device Model में अपना Morpho Device का Model चयन करना है जो आपको IDEMIA Morpho Fingerprint Device के पीछे लिखा हुआ मिल जायेगा मेरे Case में MSO1300E3 है तो उसे चयन किया और Add To Cart पर क्लीक कर दिया!

morpho recharge kaise kare online

अब आपको View Cart पर क्लीक कर देना है! फिर आगे की प्रकिया मोर्फो RD Service Buy करने के लिए करना है! Morpho Recharge करने का जो अब प्रकिया बता रहें है उसे ध्यान से पढ़ें!

morpho rd service recharge online kaise kare

अब आपको Checkout पर क्लीक करना है उसके बाद आपको अपना Email Id दर्ज करके RD Service Online Website पर Register कर लेना है!

morpho rd service

जब आप Email पर Otp Send करके Email Id Verified कर लेंगे तब आपको आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम भरना है फिर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है फिर अपने मन से Password बना लेना है!

फिर आपको Business Information(My AUA/KUA) में Csc E-Governance चयन कर लेना है अगर आप Csc Vle है तो और फिर आपको Partner Code को खाली छोड़ देना है उसके बाद I Have Read पर Tick करके Create पर क्लीक कर देना है!

जब आपका Account Morpho Rd Service Online पर बन जायेगा तब आपको Morpho Recharge के Online Pay Rs 375+Gst के साथ करना होगा! आप Upi, Debit Card या Netbanking से भी Morpho Recharge कर सकते हैं!

morpho recharge

Morpho Recharge हो जाने के बाद आपके समाने इस प्रकार Page Open होता हुआ दिखाई देगा जहाँ इस बात की पुष्टि की जाती है की आपका Rd Service Recharge 1 Year के लिए हो गया है! तो इस तरह से आप घर बैठे Morpho Rd Service Recharge Online कर सकते हैं!

FAQs- Morpho RD Service Recharge से जुड़ी कुछ सवालों के जवाब

प्रश्न: मोरफ़ो रिचार्ज कैसे किया जाता है?

उत्तर: मोरफ़ो रिचार्ज ऑनलाइन किया जाता है जोकिन इस पोस्ट में बता दिया गया है!

प्रश्न: मोरफ़ो रिचार्ज करने का कितना चार्ज है ?

उत्तर: मोरफ़ो रिचार्ज करने का चार्ज लगभग Rs 375+GST है!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी Bc Agent और CSc Vle और Retailer दोस्तों को सीखने को मिला की Morpho Recharge Kaise Kare. अगर आपके मन में Morpho Rd Service Renew को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरूर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment