News Reporter Kaise Bane 2024 : पत्रकार कैसे बने

News Reporter Kaise Bane 2024 :- पत्रकार कैसे बने अगर आप जानना चाहते है तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें ताकि आप समझ सके की एक News Reporter Kaise Bane ताकि आप भी एक News Reporter बनकर दुनियां के सामने समाज का आईना दिखा सकें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की News Reporter क्या होता है और पत्रकार का क्या काम है और इसके अलावा आप जानेंगे की News Reporter बनने के लिए कौनसी Course की आवश्यकता पड़ेगी!

दोस्तों आज की पोस्ट आपके लिए काफी ख़ास होने वाला है क्यूंकि आज जो हम बताने वाले है की आप पत्रकार कैसे बन सकते है और Reporter बनने के बाद आपकी सैलरी क्या होगी इसकी भी जानकारी देंगे ताकि आप भी पत्रकार बनकर अपनी रोजगार के साथ जुड़ जायें!

दोस्तों जैसा की आप जानते है पत्रकार एक स्वतंत्र मीडिया है जो कभी भी कहीं की भी News Cover कर सकती है लेकिन दायरे में रहकर! क्यूंकि पत्रकार की अलग इज्जत होती है और लोग आपके द्वारा पत्रिकता से खुश होते हैं जब आप दुनियां की सच्चाई जनता के सामने लाते हैं!

इस पोस्ट में हम ये भी बताने की कोशिश करेंगे की जब आप journalism courses कर लेंगे तब आप कैसे खुद का News Web Portal बनाकर उसके अलावा Youtube पर News Channel बनाकर पत्रिकता कर सकते हैं अपना नाम Social Media पर बना सकते हैं !

News Reporter क्या है?

News Reporter या पत्रकार बन्ने से पहले आपको ये जानकारी होनी चाहिए की News Reporter Kya Hai और इनका क्या काम होता तभी जाकर पत्रकार बने! आपको बता दें की News Reporter जिसका हिंदी में अर्थ होता है खबर देने वाला!

अब इस अर्थ से ही समझ आ जाता है की News Reporter का मतलब क्या हुआ! जैसा की आप समझ चुके है जो खबर हम तक पहुंचाते है चाहे वो Tv के माध्यम से हो या Social Media के माध्यम से खबर दने वाला News Reporter ही कहलाता है!

आपको बता दें की News Reporter का काम होता है की समाज में हो रही हल चल और देश दुनियां की खबर आप तक पहुंचाएं और आपको खबर के द्वारा सच्चाई बताये!

असल News Reporter पत्रकार वही है जो बिना जान का परवाह किये हर जगह News Coverage के लिए अपने Team के साथ या अकेले हर जगह पहुँच जाते! चाहे वो नक्सलियों का इलाका क्यूँ न हो चाहे बॉर्डर पर युद्ध क्यूँ नहीं हो रही हो वो सारे News आप तक अपने जान पर खेलकर पहुंचाते हैं!

News Reporter Kaise Bane

अक्सर आपने देखा होगा के बड़े-बड़े News Channel के पत्रकार हर खबर आप तक पहुँचाने के लिए Bollywood से लेकर Politics तक का News Cover Daily आप तक पहुंचाते है और ये असल पत्रकार ऐसे नहीं बनते बल्कि इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है!

अगर आपके अंदर शब्दों की पकड़ है और आपको लगता है की आप भी News Reporter बनकर सवाल पूछने की हिम्मत रखते हैं और आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब सुनने की क्षमता है तो आप भी पत्रकार बन सकते हैं!

News Reporter Kaise Bane या पत्रकार कैसे बने इसकी जानकारी इसी पोस्ट में नीचे दी गई है जिसे आप अच्छे पढ़कर समाज की भलाई के लिए पत्रकार अपना नाम रौशन और अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं!

News Reporter Kaise Bane? ( पत्रकार कैसे बने ?)

News Reporter बन्ने के लिए आपको अपना Local Language आना चाहिए उसके अलावा आपकी English भी मजबूत होना चाहिए! ताकि जहाँ पर आपको जिस भाषा में पत्रिकता करनी हो वहां पर उस भाषा में पत्रिकता कर सकते हैं!

अगर आप चाहते है की आप एक अच्छे News Reporter बने तो उसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी! सबसे पहले अपनी भाषा में शुद्धता चाहिए उसके अलावा News Reporter कैसे News Cover करते है इसकी जानकारी होनी चाहिए!

अगर आप Best News Reporter बनना चाहते है तो उसके लिए आपको journalism courses भी करनी पड़ेगी जिसकी जानकारी हम आपको नीचे देंगे की कितने साल की News Reporter Course होती है! उससे पहले Best News Reporter कैसे बने उसकी थोड़ी Tips जरूर जान लें!

  • Best News Reporter बन्ने के लिए रोजाना News Paper हिंदी और इंग्लिश दोनों में पढ़ें इससे आपकी भाषा में पकड़ होगी!
  • रोजाना Best News Channel के Favroute News Reporter का Tv Channel पर News देखें इससे आपको बोलने का तरीका आ जायेगा!
  • अगर आप किसी Reporting के दौरान कुछ सवाल पूछते है और उसका जवाब कड़वा रहता है तो आपको गुस्सा नहीं होना बल्कि उससे अपने सवालों का जवाब मांगना हैं!
  • अगर आप चाहते की लोग आपको न्यूज़ खबर के साथ-साथ आपको देखना पसंद करें तो उसके लिए एक Formal Dress पहने इससे आप Professional News Reporter

News Reporter Course जरूरी है एक पत्रकार बन्ने के लिए

बिना शिक्षा के न तो आप अच्छे छात्र बन सकते और न ही अच्छे कलाकर! हर Profession में जाने के लिए अलग-अलग प्रकार का Course होता है ठीक उसी प्रकार Professional News Reporter बन्ने के लिए Journalism Course की जरूरत है ताकि आपको पत्रकार बन्ने के लिए पूरा तैयार किया जाये!

आपको बता दें की Journalism Course करने के बाद कोई भी पत्रकार बनकर अच्छे से पत्रिकता कर सकते हैं क्यूंकि उस कोर्स में बताया जाता है की कैसे एक पत्रकार को होना चाहिए और कैसे देश दुनियाँ की खबर जनता तक पहुँचाना चाहिए!

अगर आप चाहते है की जैसे आजकल युवा तेजी से पत्रकार बन रहे है और आप भी चाहते है की देश दुनियां समाज की खबर जनता तक पहुंचाए तो उसके लिए Journalism Course जरुर करें!

जानकरी के लिए आपको बता दें की Journalism के जितने भी Course होते हैं वो 3 साल के होते है और एक पत्रकार बन्ने के लिए आप 12th Passed होना चाहिए और Graduation Journalism Courses के अंतर्गत आने वाले Course होना चाहिए!

नीचे हम आपको News Reporter बन्ने के लिए किस Journalism Course की आवश्यकता पड़ेगी इसकी जानकारी हम नीचे दे रहें है! आप इस Course को उस कॉलेज से करें जहाँ ये Journalism Courses होते हैं!

  • सबसे पहले News Reporter बन्ने का आप लक्ष्य रकते हैं तो आपको Indian Institute Of Mass Communication का Exam जरुर देना चाहिए इससे आपकी काबिलियत पता चलेगी और भविष्य में आप बेहतरीन News Reporter High Level के बन सकते हैं!
  • Diploma In Journalism
  • Mass Communication
  • BA In Journalism
  • Pg Diploma In Journalism
  • Electronic Journalism
  • Radio And TV Journalism

Youtube Web Portal News Reporter कैसे बने?

  • अगर आप Youtbe या Web Portal पर News Services देकर News Reporter बनना चाहते है तो इसके लिए आप Journalism Course जरुर करें इससे आप Professional News Reporter लगेंगे और दर्शक आपको देखना पसंद करेंगे!
  • Youtube पर News Channel शुरू करने से पहले आप उस नाम का Domain जरुर Buy कर लें जो  Web Portal News Website के लिए काम आ जायेगा!
  • उसके बाद आप Aadhaar Udhyog पर जागकर Msme के लिए Register Web Portal के लिए कर लेंगे!
  • अगर आप चाहते है की Aadhaar Udhyog Portal पर अपना News Web Portal पर Registration करने के लिए क्लीक करे Click Here

Web News Portal या Youtube News Channel बनाने के लिए क्या जरूरी है?

  • Web Portal पर News Website बनाने के लिए सबसे पहले उस नाम से Domain Buy करके Aadhaar Udhyog Msme पर Registration कर लें!
  • जिस नाम से आपने News Web Portal बनाया है उसी नाम से Youtube पर Channel बनाएं!
  • एक आईडी कार्ड जरुर बना लें जिसमें Web Portal Social Media Reporter लिखा होना चाहिए!
  • ये सब करने के बाद Police Station जाकर Charcter Certificate जरुर बना लें और अगर आप Local News खबर देते हैं तो इससे पहले अपने प्रधान और थाना से जरुर Permisson लें ले!
  • एक अच्छी Mic और Dslr Camera जरुर खरीद लें ताकि आप अच्छी Reporting करके विडियो बना सकें वैसे आप Video Record करने के लिए Smartphone का इस्तेमाल कर सकते हैं उसके अलावा एक अच्छी Mic लेकर अपना Web Portal का नाम उसपर Print करवा लें!
  • अगर आप पत्रकार बन रहे है तो गलत अफवाह और किसी के विरोध पत्रिकता न करें!

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है की इस पोस्ट के माध्यम से जान चुके हैं की न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने और News Reporter बन्ने के लिए कौनसी कोर्स की आवश्यकता पड़ेगी! साथ में आपको ये भी जानने को मिला कैसे आप अपना News Web Portal Registration करके पत्रिकता कर सकते हैं!

अगर आपको पत्रकार कैसे बने इससे जुड़ी अधिक जानकारी चाहिए तो कमेंट करे! हम आपको News Reporter बनने से जुड़ी हर सवाल का जवाब देंगे ताकि आप भारत के अच्छे पत्रकार बनकर समाज को सुधार सके और जनता के हित में खबर पहुंचाएं!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment