Sanchar Saathi Portal 2024 :- हाल ही में Department of Telecommunications ने संचार साथी पोर्टल लांच किये हैं जिसके माध्यम से सिम ग्राहकों के अलावा मोबाइल ग्राहकों में सिम और मोबाइल को ब्लॉक कर सकते हैं!
आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Sanchar saathi portal kya hai , Sanchar saathi portal registration kaise kare, Sanchaar saathi portal se mobile block kaise kare, Sanchar sathi portal se sim block kaise kare!
इसलिए प्रिय मोबाइल उपभोक्ता और सिम उपभोक्ता इस आर्टिकल को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप संचार साथी पोर्टल के बारें जान सकें और इसके फायदे क्या है इसके बारें में जान सकें!
Sanchar Saathi Portal Kya Hai? ( संचार साथी पोर्टल क्या है ? )
Sanchar Saathi Portal एक प्रकार का ऐसा पोर्टल है दूरसंचार विभाग के द्वारा लांच किया गया जिसके माध्यम से खोया हुआ सिम कार्ड को ब्लॉक करने के अलावा आपके नाम पर कितना सिम कार्ड है ये भी जान सकते हैं!
साथ-साथ अगर आपका मोबाइल खो जाता है या चोरी हो जाता है तो इस स्तिथि में आप खोया हुआ मोबाइल को Trace करने के अलावा Block भी कर सकते हैं!
Sanchar Saathi Portal Launch करने का दूरसंचार विभाग का मुख्य वजह ये है की लोगों को Aware कर सकें! जब कभी किसी भी मोबाइल की खरीदारी करें तो इस संचार साथी पोर्टल के माध्यम से जान सकें की कहीं चोरी का फोन तो नहीं!
कभी-कभी क्या होता है की हमारा सिम कार्ड खो जाता है जिसे हम ब्लॉक नहीं करवाते या कहीं सिम कार्ड खरीदने जाते जहाँ हमारे साथ फ्रॉड हो जाता एक सिम कार्ड के बदले दो सिम कार्ड Activate कर लिया जाता है!
इस परेशानी को देखते हुए सिम उपभोक्ताओं के लिए Sanchar Saathi Portal Launch किया गया ताकि वो भी जान सकें की उनके नाम पर कितने सिम चल रहें और जो सिम नहीं चल रहे हैं उसे Block कर सकें!
- CEIR module facilitates Mobile को Trace और Block करने की काम करती है!
- TAFCOP module facilitates आपके नाम पर कितने सिम चल रहे हैं ये बताने काम करती है!
- दूसरे का Sim Apne Naam Kaise Kare- सिम कार्ड अपने नाम कैसे करे ?
- Sim Port Kaise Kare-मोबाइल नंबर को पोर्ट कैसे करें
Sanchar Saathi Portal Benifits ( संचार साथी पोर्टल के फायदे )
- संचार साथी पोर्टल लांच इसलिए किया गया ताकि मोबाइल सिम कार्ड उपभोक्ता Aware हो सकें उनके साथ कभी भी सिम और मोबाइल को लेकर फ्रॉड न हो!
- संचार साथी पोर्टल से ये होगा की ग्राहक ये जान सकते हैं की उनके नाम पर कितने सिम चल रहें हैं!
- अक्सर सस्ते सिम के चक्कर में ग्राहकों के साथ फ्रॉड हो जाता है जिस वजह से उनके नाम पर एक से अधिक सिम Frauder Retailer Activate कर लेते हैं!
- अब Sanchar Saathi Portal Launch होने से ये नहीं होगा खुद ग्राहक ये जान सकते हैं की उनके नाम पर कितने सिम है!
- अक्सर लोग किसी का मोबाइल खरीदते है तो ये नहीं देखते की मोबाइल चोरी का है या जिससे ले रहें है उसका है! कभी-कभी चोरी का मोबाइल पाए जाने पर उनपर FIR भी हो जाता था!
- लेकिन अब संचार साथी पोर्टल पर ये जान सकते हैं की जो मोबाइल खरीद रहे हैं वो चोरी का है या Genuine है!
- अक्सर हमारा मोबाइल चोरी हो जाने या खो जाने से हम परेशान हो जाते थे की Mobile ko Block Kaise Kare, Mobile Ko Trace Kaise Kare!
- आपको बता दें की अब आप Sanchar Saathi Portal के माध्यम से चोरी हुआ मोबाइल के अलावा खोया हुआ मोबाइल को भी Trace कर सकते हैं!
Sanchar Saathi Portal Se Mobile Block Kaise Kaise Kare – चोरी हुआ मोबाइल को ब्लॉक ऐसे करें
Sanchar Saathi Portal से मोबाइल ब्लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले जब आप मोबाइल खो जाये या चोरी हो जाये तो उससे पहले अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर FIR दर्ज करवाएं फिर वहां से Complaint Number लें!
Chori Hua Mobile KO Block Kaise Kare इसकी प्रक्रिया हम नीचे Step By Step बता रहें हैं जिसे आप फॉलो करके आसानी से Lost Mobile Ko Block कर सकते हैं!
- चोरी हुआ मोबाइल या खोया हुआ मोबाइल को ब्लॉक या ट्रेस करने के लिए आपको दूरसंचार विभाग के CEIR module facilitates के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
- आप इस लिंक पर क्लीक करके डायरेक्ट मोबाइल को Block कर सकते हैं Click Here
जब आप लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपको सबसे पहले Device Information दर्ज करनी है जैसे मोबाइल नंबर और IMEI NUMBER के अलावा Device Brand साथ में जब आप मोबाइल ख़रीदे थे वो Invoice Upload करना है!
फिर आपको मोबाइल खोने की संभंधित जानकारी दर्ज करने है जैसे आपका मोबाइल किस राज्य में खोया और किस दिन खोया साथ में आपको FIR Complaint Number दर्ज करना है जो आपको थाना से मिला था उसके अलावा वो आवेदन को अपलोड करना है!
अब आपको जिस मोबाइल को ब्लॉक करना है उस मोबाइल के मालिक का Personal Detail जैसे पता उसका नाम उसके अलावा जो Identity Card चयन की उसकी संख्या दर्ज करना है!
फिर आपको Captcha Fill करके Mobile Number दर्ज कर देना है उसके बाद Get OTP पर क्लीक कर देना! इस प्रक्रिया को करने के बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा जिसे आपको Verify कर लेना है!
उसके बाद आपको Declaration वाले Box पर क्लीक करके Submit ओअर क्लीक कर देना है! इस तरह से आप चोरी हुआ मोबाइल और खोया हुआ मोबाइल को Block कर सकते है!
आप चाहते है आपके परिवार और दोस्त भी चोरी हुआ मोबाइल को ब्लॉक कर सकें तो इस पोस्ट को अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें!
Sanchar Saathi Portal Se Sim Card Block Kaise Kare – खोया सिम को ब्लॉक ऐसे करें
Sanchar Saathi Portal से अगर आप चाहते है की सिम कार्ड को ब्लॉक करें या जानना चाहते है की आपके नाम पर कितना सिम कार्ड है तो इसकी प्रक्रिया नीचे हम बता रहें हैं जिसे आप फॉलो करके सिम को ब्लॉक भी कर सकते हैं और आपके नाम पर कितना सिम है ये भी जान सकते!
- आपके नाम पर सिम कितना चालु है या सिम कार्ड को ब्लॉक करना चाहते है तो इसके लिए आपको TAFCOP module facilitates के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
- सिम कार्ड ब्लॉक या सिम कार्ड कितने चल रहे आपके नाम पर ये जानने के लिए क्लीक करें Click Here
लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने कुछ उपर जैसा Dashboard दिखाई देगा जिसमें आपको आधार लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना है उसके बाद Captcha भरकर Otp Verify करना है फिर आपको Login करके Sanchar Sathi Portal लॉग इन कर लेना है!
जब आप संचार साथी पोर्टल लॉग इन करेंगे तो कुछ इस प्रकार का Dashboard खुलेगा! जिसमें वो सारे Mobile Number दिख जायेंगे जो आपके नाम पर है! आपको लगे की जो नंबर दिख रहा है वो आपका नहीं है और आपके नाम पर है उसे चयन करके Report कर दें! इस तरह से आप सिम कार्ड को ब्लॉक कर पाएंगे!
संचार साथी पोर्टल महतवपूर्ण लिंक
आधार से कितने सिम चालु है | >>CLICK HERE |
चोरी हुआ मोबाइल ब्लॉक करें | >>CLICK HERE |
Sanchar Saathi Official Website | https://www.sancharsaathi.gov.in/ |
सिम कार्ड को ब्लॉक करें | >>CLICK HERE |
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की Sanchar Saathi Portal Kya Hai और Sanchar Saathi Portal Se Sim Card Aur Mobile Block Kaise Kare. फिर भी आपके मन में संचार साथी पोर्टल को लेकर कोई भी सवाल है तो कमेंट जरुर करें!