PM Vishwakarma Yojana 2024 : विश्वकर्मा योजना के लिए हुआ आवेदन शुरू, मिलेंगे 3 लाख रूपये तक लोन

PM Vishwakarma Yojana 2024 :- भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 77 वें स्वंत्रता दिवस 15 August 2023 मंगलवार के दिन Pm Vishwakarma Scheme की घोषणा की!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता दें की पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ 30 लाख पारंपरिक कारीगरों के परिवार को मिलेगा! इस योजना के तहत कारीगरों उन्नति के लिए ऋण दिया जाएगी जिसकी ब्याज दर लोन देने वाली बैंकों की अपेक्षा कम होगी!

अगर आप भी चाहते है की आपको भी Pm Vishwakarma Yojana का लाभ मिले तो इस पोस्ट को आप शुरू से आखिरी तक पढ़ें! इस पोस्ट में आप जानेंगे की Vishwakarma Yojana Kya Hai| Pm Vishwakarma Yojana Registration Kaise Kare|

साथ में आप ये भी जानेंगे की पीएम विश्वकर्मा योजना के पात्रता और लाभ क्या है और Pm Vishwakarma Yojana Apply Online करने में कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे !

PM Vishwakarma Yojana Kya Hai? (विश्वकर्मा योजना क्या है ?)

पीएम विश्वकर्मा योजना गरीब श्रमिकों के हित में लायी गयी योजना है! आपको बता दें की हाल ही में 77 वें स्वत्रंता दिवस के मौके पर 15 August 2023 को Pm Narendra Modi Ji नें Pm Vishwakarma Yojana की घोषणा की है!

इस योजना के तहत देश के 30 लाख करीगरों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा! खबरों के अनुसार ये भी बताया गया है की केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक ठीक 15 August के एक दिन के बाद की थी!

उस दौरान ये कहा गया की पारंपरिक कारीगरों शिल्पकारों के अलावा अन्य 30 लाख कारीगरों को 3 लाख रूपये तक ऋण दिया जायेगा जिसकी ब्याज दर काफी कम यानी की 5 प्रतिशत होगी!

Vishwakarma Yojana

जानकारी के लिए आपको बता दें की उद्योग को आगे उच्च स्तर बढ़ाने के लिए 3 लाख रूपये 2 किस्तों में मिलेगा! पहली क़िस्त में 1 लाख रूपये तक दी जाएगी उसके बाद दूसरी क़िस्त में 2 लाख रूपये जिसकी ब्याज दर 5 प्रतिशत तक होगी!

Pradhan Mantri Vishwakarma Scheme का लाभ पारंपरिक कारीगरों जैसे की बुनकरों , सोनार , लोहार , कपड़े धोने वाले , ह्तौरा एवं औजार बनाने वाले राजमिस्त्री, बढ़ई आदि श्रमिकों को मिलेगा!

आपको बता दें की Pm Vishwakarma Yojana Launch विश्वकर्मा जयंती के मौके पर 17 September 2023 को लांच कर दिया गया है! जिसके बाद पारंपरिक कारीगरों 30 लाख श्रमिकों इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकेंगे!

Key Highlights Of Pm Vishwakarma Yojana 2024

योजना का नाम पीएम विश्वकर्मा योजना
साल 2023
योजना की घोषणा 15/08/2023
PM Vishwakarma Yojana Online कब से होगा 17/09/2023
Pm Vishwakarma Yojana Official Websitehttps://pmvishwakarma.gov.in/

Pm Vishwakarma Yojana Benifits (पीएम विश्वकर्मा योजना के फायदे )

  • पीएम विश्वकर्मा योजना के सबसे बड़ा फायदे ये है की आपको कौशल विकास प्रोग्राम की ट्रेनिंग दी जाएगी!
  • Pm Kaushal Program Vikas के अंतर्गत 2 प्रकार के कोर्स होंगे एक Basic Skill Training होगी वही दूसरी Advance Skill Training होगी!
  • Pm Vishwakarma Yojana के तहत जो भी श्रमिक Basic Kaushal Skill Training/ Advance Kaushal Skill Training Course करते हैं तो आपको बता दें की कोर्स के दौरान उन्हें 500 रूपये रोजाना सहायता राशि के रूप में दिये जायेंगे!
  • जब Pm Vishwakrma Kaushal Shramik Skill Training Course Complete हो जायेंगे तब जाकर आपको एक Skill Training Course Complete Certificate दिया जायेगा!

Pm Vishwakarma Yojana Eligibility ( प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पात्रता )

पीएम विश्वकर्मा योजना अप्लाई करने से पहले आपको इसकी पात्रता की जानकारी होनी चाहिए ताकि जब भी आप विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन अप्लाई करें तो आपका आवेदन रिजेक्ट न हो! नीचे Vishwakarma Yojana Eligibility की जानकारी दी गई है!

  • विश्वकर्मा योजना अप्लाई करने वाला आवेदक भारत का स्थायी निवासी होनी चाहिए!
  • विश्वकर्मा योजना अप्लाई करने वाला आवेदक जॉब में नहीं होनी चाहिए!
  • पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए अप्लाई केवल पारंपरिक कारीगर ही कर सकते है जो किसी वास्तु का निर्माण करते हैं जैसे की जैसे की बुनकरों , सोनार , लोहार , कपड़े धोने वाले , ह्तौरा एवं औजार बनाने वाले राजमिस्त्री, बढ़ई आदि !

PM Vishwakarma Yojana Required Documents ( पीएम विश्वकर्मा योजना में लगने वाले दस्तावेज )

Pm Vishwakarma Yojana Apply Online करने से पहले आपके पास जरूरी दस्तावेज होनी चाहिए तभी जाकर आप पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन कर सकेंगे!

PM Vishwakarma Scheme में कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज लगेंगे उसकी जानकरी नीचे दी गयी है! अगर आपके पास वो दस्तावेज नहीं है तो जल्द से जल्द बनवा लें ताकि आप सभी Pm Vishwakarma Yojana Online Registration कर सकें!

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक खाता जिसमें DBT Enabled होनी चाहिए |
  • आवेदक आवसीय प्रमाण पत्र, जातीय प्रमाण पत्र उसके अलावा आय प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र के अलावा जरूरी दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Pm Vishwakarma Yojana Online Apply – पीएम विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन

Pm Vishwakarma Yojana Online Apply करने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना के इस अधिकारिक पोर्टल https://pmvishwakarma.gov.in/ पर जाना होगा!

  • वैसे आप इस लिंक पर क्लिक करके Direct Pm Vishwakarma Yojana Registration कर सकते हैं Click Here
  • जब आप उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Pm Vishwakarma Yojana Registration के लिए पोर्टल खुलेगा!
Pm Vishawakarma Yojana Registration

अब आपको दोनों Guidelines पढ़ने के बाद NO पर टिक करने के बाद Continue पर क्लीक कर देना है! जिसके बाद एक और नया पेज खुलेगा पीएम विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन के लिए!

pm vishwakarma yojana online registration

अब आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना है उसके बाद आपको आधार नंबर दर्ज करने के बाद Captcha Fill करके I have read जहाँ पर लिखा है उसे टिक करने के बाद Continue पर क्लीक कर देना है!

अब आपको अपने हुनर के हिसाब से अपनी जानकारी दर्ज करनी है जिसमें आपको अपना Personal Detail, Bank Detail के अलावा अनुभव प्रमाण पत्र के अलावा Educational Certificate के अनुसार जानकारी दर्ज करनी है!

ये सब प्रक्रिया करने के बाद अब आपको दिया गया सभी जरुरी दस्तावेज को अपलोड करके Final Submit कर देना है! इस तरह से आप Pm Vihswakarma Yojana Registration कर सकते हैं!

Pm Vishwakarma Yojana Csc Vle – पीएम विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन सीएससी के माध्यम से ऐसे करें

अगर आप Csc Vle है तो आप काफी आसानी से PM Vishwakarma Yojana Registration Csc Portal से कर सकते हैं! वही अगर आपके पास Csc Id नहीं है तो आप Common Service Centre जाकर भी पीएम विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं!

जहाँ आपको अपना आधार कार्ड , बैंक खाता के अलावा निवास प्रमाण पत्र साथ में जरूरी दस्तावेज लगेंगे वो लेकर जाना है! वैसे आप CSC Vle से भी पूछ सकते हैं विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे!

ऐसा आपके पूछने पर Common Service Centre Vle आपको PM Vishwakarma Yojana Registration को लेकर सारी जानकारी दे देंगे!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानने को मिला की PM Vishwakarma Yojana Kya Hai , Vishwakarma Yojana Registration Kaise Kare उसके अलावा आपको जानने को मिला की Vishwakarma Yojana Benifits Kya Hai. फिर भी आपके मन में पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो Comment Box में कमेंट जरुर करें !

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment