Sarvajan Pension Yojana 2024 : सर्वजन पेंशन योजना, मिलेंगे 1000 रूपये पेंशन, आवेदन दस्तावेज व पात्रता

Sarvajan Pension Yojana 2024:- सर्वजन पेंशन योजना झारखण्ड की योजना है जिसके तेहत बेसहारा और वृद्ध और विधवा को हर महीने 1000 रूपये पेंशन सहायता की रूप में दिया जायेगा!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Sarvajan Pension Yojana Kya Hai, Saravajan Pension Yojana Apply Kaise Kare उसके अलावा आप जानेंगे की सर्वजन पेंशन योजना अप्लाई करने के समय कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे!

इसलिए अगर आप सभी चाहते है की सर्वजन पेंशन योजना का लाभ लें तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें, ताकि आप जान सकें की सर्वजन योजना क्या है और अप्लाई कैसे करें!

Sarvajan Pension Yojana Kya Hai? (सर्वजन पेंशन योजना के मुख्य उद्देश्य )

सर्वजन पेंशन योजना झारखण्ड सरकार के द्वारा लाई गयी योजना है जिसके तहत वृद्ध, विधवा, निराश्रित महिला, दिव्यांग्जन, आदिम जनजाति एवं एचआइवी एड्स पीड़ित को इस Sarvajan Pension Yojana का लाभ मिलेगा!

आपको बता दें इस Sarvajan Pension Yojana Jharkhand के तहत ऐसे बेसहारा लोगों के अलावा विधवा वृद्ध, निराश्रित महिला, दिव्यांग्जन, आदिम जनजाति एवं एचआइवी एड्स पीड़ित को हर महीने 1000 रूपये पेंशन के रूप में दिया जायेगा!

इस योजना सर्वजन पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य ये है की जितने भी बेसहारा लोग झारखण्ड में है जिसे पेंशन के बेहद जरुरी ऐसे झारखण्ड निवासी का इस योजना का लाभ दिया जाए!

Sarvajan Pension Yojana

आपको बता दें की झारखंड राज्य सरकार मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ये भी घोषणा की है की जो पहले विधवा के लिए पेंशन की आयु 40 वर्ष तय गई थी और दिव्यांग के लिए पेंशन के लिए आयु 18 वर्ष तय की गयी थी!

जिसे मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन राज्य कानून लाकर इस आयु के पात्र को खत्म कर दिया है! इस Sarvajan Pension Yojana के तहत 5 से अधिक आयु के दिव्यांग नागरिक पात्र है!

उसके अलावा वो सभी बेसहारा वृद्ध, विधवा, निराश्रित महिला, दिव्यांग्जन, आदिम जनजाति एवं एचआइवी एड्स पीड़ित झारखण्ड के स्थायी निवासी पात्र है!

आपको बता दें की जो भी झारखण्ड के निवासी सर्वजन पेंशन योजना के पात्र है उनकी आवेदन Approve हो जाने के बाद उन सभी लाभार्थी को हर महीने 5 तारीख को 1000 रूपये DBT के माध्यम से बैंक खाते में क्रेडिट कर दिया जायेगा!

मुख्य बिंदु सर्वजन पेंशन योजना

योजना का नाम सर्वजन पेंशन योजना
राज्य झारखण्ड
किसने शुरू की मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन
साल 2024
लाभार्थी झारखण्ड के स्थायी निवासी
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttp://jkuber.jharkhand.gov.in/jpension/

Sarvajan Pension Yojana Eligibility ( सर्वजन पेंशन योजना पात्रता )

  • Sarvajan Pension Yojana के लिए आवेदन सिर्फ झारखण्ड के स्थायी निवासी कर सकते हैं!
  • Sarvajan Pension Yojana के लिए बेसहारा दिव्यांग झारखण्ड निवासी ऑनलाइन कर सकते हैं!
  • जो भी वृद्ध महिला पुरुष है वो भी सर्वजन पेंशन योजना के पात्र है!
  • अगर कोई महिला विधवा है तो सर्वजन पेंशन योजना झारखण्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं!
  • अगर आपको किसी भी योजना के तहत पेंशन मिल रहा है या तो अप इस योजना के तहत पेंशन ले रहे तो sarvajan Pension Yojana के पात्र नहीं हैं!
  • Gyanodaya yojana jharkhand: मुफ्त मिलेगा टैबलेट ऐसे करें अप्लाई

Sarvajan Pension Yojana Required Documents ( सर्वजन पेंशन योजना लगने वाले दस्तावेज )

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक जिसमें आधार लिंक हो क्यूंकि सर्वजन पेंशन योजना का पैसा DBT के माध्यम से बैंक खाते में क्रेडिट होगा!
  • 2 Recent Passport Siz Photo
  • आय प्रमाण पत्र
  • मतदाता पहचान पात्र
  • निवास प्रमाण पत्र

Sarvajan Pension Yojana Apply Online- सर्वजन पेंशन योजना आवेदन प्रक्रिया

Sarvajan Pension Yojana के लिए अप्लाई ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार से कर सकते हैं! अगर आप चाहते हैं की सर्वजन पेंशन योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन करें तो उसके लिए अपने प्रखंड जाना होगा!

  • वैसे आप Sarvajan Pension Yojana Apply Online करने के लिए Jharkhand Pension के अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं!
  • Sarvajan Pension Yojana Apply Online करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें Click Here
  • जब आप लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने सर्वजन पेंशन योजना अप्लाई करने के लिए विभाग का अधिकारिक वेबसाइट खुलेगा!
  • जहाँ आपको Pension Apply का Application Form विकल्प दिखाई देगा!
  • जिसपर आपको क्लीक करके सर्वजन पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देना है!
  • ध्यान रहे की लाभार्थी जानकारी सही-सही दर्ज करें फिर सारे दस्तावेज अपलोड कर दें!
  • इस तरह से आप आसानी से Sarvajan Pension Yojana Apply Online कर सकते हैं!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानने को मिला की Sarvajan Pension Yojana Kya Hai और Sarvajan Pension Yojana Apply Online Kaise Kare. फिर भी आपके मन में सर्वजन पेंशन योजना को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment