Aadhaar Card Download 2023 कैसे करे- आधार कार्ड डाउनलोड करना सीखें

Aadhaar card download 2023 | Aadhaar card download kaise kare | Mobile se aadhaar download kaise kare | आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ||

Aadhaar Card Download:- Aadhaar Card Download Online Kaise Kare, Aadhaar Card Aadhaar Number से डाउनलोड कैसे करे! Aadhaar Card Download में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है क्या, My Aadhaar Portal Se Aadhaar Card Download In Pdf Me कैसे करे!

दोस्तों  जैसा की आप सभी को पता है की आधार कार्ड हमारे लिए कितना जरूरी है, ये एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसकी जरूरत हमें कभी भी पर सकती है! ऐसे में अगर हमें Aadhaar Card Download करने नहीं आता तो हमें कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है!

ऐसे में Aadhaar Card Download करने के लिए किसी साइबर कैफ जाना होगा, हो सकता है जहाँ आपको जरूरत पड़े इस आधार कार्ड की तो उस समय वहां साइबर कैफ मौजूद न हो, जरा सोचिये आपको एक छोटी सी चीज़ के लिए कितनी सारी परेशानियाँ झेलनी पड़ेगी!

तो दोस्तों आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको इस पोस्ट के द्वारा बतायेंगे की कैसे आप अपने Mobile Se Aadhaar Card Download In Pdf में आसानी से कर सकते हैं!

Aadhaar Card Download करने से पहले आपके पास ये होना जरूरी है

दोस्तों अगर आप आधार कार्ड डाउनलोड मोबाइल से करना चाहते हैं तो इससे पहले आपको ये जानकारी होना चाहिए की Aadhaar Card Download करने में किस चीज़ की जरूरत पड़ सकती है!

aadhaar card download kaise kare

Aadhaar Card Download Kaise Kare

Aadhaar Card Download 2023 करने के लिए आपके पास जिनका भी आधार कार्ड डाउनलोड करना हो उसका आधार नंबर और मोबाइल आपके पास होना चाहिए! वो इसलिए की आपके Aadhaar Link Mobile Number पर Otp आयेगा जिसे आपको Verify करना है!

अगर आपके पास लैपटॉप/डेस्कटॉप है तो किसी भी ब्राउज़र को ओपन करे अगर आपके पास इन दोनों में से कुछ भी नहीं है सिर्फ स्मार्टफोन है तो आप अपने स्मार्टफोन के क्रोम ब्राउज़र को ओपन करे!

उसके बाद ब्राउज़र के उपर जहाँ URL डालना होता है उसके Right Side में 3 डॉट होंगे उस पर क्लिक करे और वहां देखें लिखा होगा “Desktop Site” उस पर क्लिक करे!

वैसे आप उपर की प्रक्रिया नहीं भी करेंगे तो चलेगा लेकिन अगर ये लिंक काम नहीं करे तो आप उपर वाली ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते है! जब  आप ये सारा प्रक्रिया कर लेंगे तो आप आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए हम एक लिंक देंगे उससे आप Aadhaar Card Download Online कर सकते है।

आपको बता दें Aadhaar Card Download करने का तरीका बदल चुका है। पहले वाले Aadhaar Card Official Website से जो Aadhaar Card Download होता था!

जो अब Aadhaar Card Download In Pdf में करने के लिए New Website साल 2021 के आखिरी महीने में लंच कर दिए है। जहाँ से आप Aadhaar Card Download Online कर सकते है!

aadhar card download in pdf

लिंक क्लिक करने के बाद आपके सामने इस प्रकार का पेज खुलेगा जहाँ आप Aadhaar Number और Enrolment ID डालकर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है!

आप आधार नंबर या enrolment id डाले फिर उसके बाद captcha डालने के बाद send otp पर क्लिक करे. otp आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर आएगा उसके बाद enter otp पर क्लिक करके सारे आप्शन को tick कर दे और सबमिट कर दे!

ऐसा करने के बाद Aadhaar Card आपके मोबाइल download manager में डाउनलोड होने लगेगा! जब आपके मोबाइल आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा तो उसे Open करने के लिए Name के पहला 4 Digit और जन्म का साल डालकर Aaddhaar Pdf Open कर लीजिये!

Aadhaar Card से जुड़ी कुछ बातें हमेशा रखे ध्यान :-

  • Aaadhar Card Download करके PDF हमेशा अपने स्मार्टफोन में रखे।
  • जब कभी आपके परिवार को आपका आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी तो आप PDF send कर सकते है।
  • अगर आपका Aadhaar Card खो जाता है तो आप इसे प्रिंट करवाकर रख सकते है।
  • अगर आप कभी भी सफर कर रहे होते है या किसी ऑफिस में आना जाना लगा रहता है ऐसे में आपके पास PDF Aadhaar का होना जरूरी है। क्योंकि Aadhar Card download करने की Server down हमेशा रहती है।
  • अगर आपके पास Aadhaar Card है तो आप Sim Card भी ले सकते है।
  • Aadhaar Card का इस्तेमाल Bank Account खोलने के लिए भी होता है।
  • ध्यान रहे किसी अनजान व्यक्ति को अपना Aadhaar Card या Aadhaar Otp देने की गलती कभी नही करे। अगर आप किसी को aadhaar otp दे देते है तो आपके साथ Fraud होने की संभावना बढ़ जाती है।

FAQ- Aadhaar Card Download 2023

  1. Aadhaar Card Download कहाँ से करे?

    Aadhaar Card Download Uidai के Official Website से कर सकते है!

  2. Aadhaar Card में Mobile Number Update Kaise Kare

    Aadhaar Card Me Mobile Number Update करने के लिए आपको Aadhaar Centre जाना होगा!

निष्कर्ष- Aadhaar Card Uidai

इस पोस्ट के माध्यम से Aadhaar Card Download Kaise Kare, Aadhaar Card Download In Pdf Kaise Kare, Aadhaar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare.

आप सभी को आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे इसकी पूरी जानकारी मिल गई है! वैसे Aadhaar Card Download Online कैसे करे, Aadhaar Me Mobile Number Update Kaise Kare इसके अलावा कुछ भी जानना है तो कमेंट करें!

Rate this post

Spread the love

Leave a Comment