HP Beti Hai Anmol Yojana 2024 :बेटी है अनमोल योजना, बेटियों को मिलेंगे 10 हजार रूपये

HP Beti Hai Anmol Yojana 2024 :- बेटी है अनमोल योजना के तहत बेटियों को जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई तक 10 हजार रूपये तक सहायता राशि दी जाती है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपके घर में बेटी की जन्म हुई है या तो आपके बेटी पढ़ाई कर रही है तो आपको इस योजना का लाभ मिल सकता है ! आप भी चाहते हैं की आपके बेटियों को Beti Hai Anmol Yojana Hp का लाभ मिले तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें!

आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे की Hp Beti Hai Anmol Yojana Kya Hai और Beti Hai Anmol Yojana Apply Kaise Kare साथ में आप सभी बेटी हैं अनमोल योजना आवेदन पात्रता के अलावा लगने वाले दस्तावेज के बारें में जानेंगे!

HP Beti Hai Anmol Yojana Kya Hai ? ( बेटी है अनमोल योजना क्या है )

Beti Hai Anmol Yojana हिमाचल प्रदेश की एक ऐसी योजना है जिसे बालिका समृद्धि योजना के स्थान पर लाया गया है जो कहीं न कहीं उस योजना से इस योजना का उदेश्य मिलती जुलती है!

आपको बता दें की Himachal Pradesh के मुख्यमंत्री साल 2010 में बेटी है अनमोल योजना को लांच किये थे जिसके तहत इस योजना का लाभ ऐसे बेटी के परिवार को मिलेगा जिनकी आर्थिक स्तिथि काफी कमजोर है!

Beti Hai Anmol Yojana

इस HP Beti Hai Anmol Yojana के तहत बेटी के जन्म होने पर 10 हजार रूपये की राशी दी जाती है, जोकि बेटी के नाम से Post Office या उनके बैंक शाखा में जमा किये जाते हैं!

उसके अलावा जब बेटी पहली कक्षा में प्रवेश करती है और 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई करती है तो उस दौरान कितबों और ड्रेस के लिए 300 रूपये से 1200 रूपये दिए जाते हैं!

उसके अलावा बेटी जब 12th Passed करके Graduation में एडमिशन करवाती है तब उस दौरान बेटी को Beti Hai Anmol Yojana HP के तहत 5 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दिए जाते हैं!

बेटी है अनमोल योजना उद्देश्य

जैसा की आप सभी जानते हैं की आज के युग में भी बेटे और बेटियों के बीच काफी भेदभाव परिवार और माता – पिता के अंदर देखे जाते हैं इस नकरात्मक सोच को खत्म करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने बेटी है अनमोल योजना चला रही है!

ताकि आने वाले समय में बेटी की बाल विवाह पर रोक लगाया जा सके! उसके अलावा बेटी के जन्म से लेकर शिक्षा के दौरान प्रोत्साहन राशि देकर उनकी मनोबल बढ़ाया जा सके!

कहीं न कहीं Himachal Pradesh Beti Hai Anmol Yojana का लाभ लेकर बालिका आत्मनिर्भर हो सकेगी और उनकी मन शिक्षा के ओर बढ़ेगी और परिवार की नकरात्मक सोच में कमी आएगी!

योजना का नाम बेटी है अनमोल योजना
योजना की शुरुआत कब हुई जुलाई 2010
योजना का उद्देश्य बेटियों के प्रति परिवार के नकरात्मक सोच खत्म करना और बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना!
योजना का लाभ किसे मिलेगाहिमाचल प्रदेश के बेटियों
Beti Hai Anmol Yojana Official Websitehttps://edistrict.hp.gov.in./
HP Beti Hai Anmol Yojana Helpline Number18001808076

HP Beti Hai Anmol Yojana Eligibility ( हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना पात्रता )

  • HP Beti Hai Anmol Yojana Apply केवल हिमाचल प्रदेश की स्थायी बालिका ही कर सकती है!
  • बेटी है अनमोल योजना का लाभ केवल ऐसे बालिका को मिलेगा जिनके परिवार गरीबी रेखा के अंतर्गत आते है!
  • Beti Hai Anmol Yojana का लाभ एक परिवार में केवल 2 बेटियों को ही मिल सकेगा!
  • इस योजना के लिए आवेदन ऐसे बेटी कर सकती है जिनकी जन्म 5 July 2010 के बाद हुई हो!
  • बेटी है अनमोल योजना का लाभ लेनी वाली बेटी की शादी 18 वर्ष से पहले नहीं होनी चाहिए!

HP Beti Hai Anmol Yojana Required Documents (हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना में लगने वाले दस्तावेज )

  • Aadhaar Card
  • Bank Passbook
  • Birth Certificate
  • Residential Certificate
  • Income Certificate
  • BPL Ration Card
  • Photo
  • यदि बेटी पढ़ रही है तो छात्रा के स्कूल के हेड मास्टर का पत्र
  • जरूरी दस्तावेज

Beti Hai Anmol Yojana Apply Online – हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना अप्लाई कैसे करें

Beti Hai Anmol Yojana Apply Online करने के लिए आपको हिमाचल प्रदेश के Himachal Online Seva Portal के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://edistrict.hp.gov.in/ !

जहाँ पर आपको Beti Hai Anmol Yojna का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना होगा उसके बाद आपको बेटी है अनमोल योजना रजिस्ट्रेशन करना होगा!

  • वैसे आप Beti Hai Anmol Yojana Registration/Apply Online इस लिंक पर क्लीक करके Direct कर सकते हैं Click Here
  • जब आप लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Beti Hai Anmol Yojana Registration Page खुल जायेगा!
Beti Hai Anmol Yojana Registration

अब आपको Beti Hai Anmol Yojana Form को भरना सबसे पहले आवेदक का आधार नंबर Family Id के अलावा उसका नाम दर्ज करना है साथ में पता का नाम दर्ज करना है!

फिर आपको Address Detail दर्ज करनी उसके अलावा ईमेल आईडी मोबाइल दर्ज करने के साथ-साथ जो भी जरूरी जानकारी उसे भर दें उसके बाद Register पर क्लीक कर दें!

इस तरह से आप बेटी है अनमोल योजना अप्लाई ऑनलाइन कर सकते हैं! Beti Hai Anmol Yojana Status Check लॉग इन करके भी देख सकते हैं!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में आप सभी को जानने को मिला की बेटी है अनमोल योजना क्या है और Beti Hai Anmol Yojana Online Apply Kaise Kare . फिर भी आपके मन में HP Beti Hai Anmol Yojana को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें और इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें !

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment