Bihar Character Certificate Download Kaise Kare :- आचरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें ये जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा तभी आप जान पाएंगे की बिहार चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे!
जानकारी के लिए आपको बता दें की Character Certificate जो Rtps Service Plus Bihar के माध्यम से अप्लाई होता है उसे ही चरित्र प्रमाण, आचरण प्रमाण पत्र और Police Character Certificate भी कहते हैं!
आपको बता दें की चरित्र प्रमाण पत्र में आपकी वो हर जानकारी रहती है जो आपके द्वारा दिया गया रहता है! जिसे अपने एरिया के नजदीकी Police Station से Verification किया जाता है ताकि आपकी जांच पड़ताल अच्छी से हो!
जिसमें थाना प्रभारी आपके बारें में पता करते हैं की आपका Character , चरित्र या आचरण कैसा है और आप पर किसी भी प्रकार का मुकदमा तो दर्ज नहीं जिसे Crimnal Case कहा जाता है!
अगर आपका आचरण सही रहता है तो थाना प्रभारी के द्वारा आपके Documents को Verify करके चरित्र प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता हैं!
अगर आपने भी Bihar Character Certificate Apply Online Rtps Service Plus Bihar Portal के माध्यम से किये है लेकिन आप जानते नहीं की आचरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें या Bihar Character Certificate Download Kaise Kare!
आज की पोस्ट में बात करने वाले हैं ! Bihar character certificate download | Bihar charitra praman patra download | Aachran praman patra download | आचरण प्रमाण पत्र डाउनलोड | चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें | करैक्टर सर्टिफिकेट डाउनलोड | Bihar police character certificate download | Bihar sp character certificate download | Police verification certificate download bihar ||
Character Certficate Kya Hai? ( आचरण प्रमाण पत्र क्या है ? )
Character Certificate को कई प्रकार के नाम से जाना जाता है जैसे चरित्र प्रमाण पत्र, Police Verfication Certficate , आचरण प्रमाण पत्र! जिसमें आप से जुड़ी हर जानकारी रहेगी की आप कहाँ से हैं और किस काम के लिए Character Certificate बना रहे है! उसके अलावा आपके नाम से कोई Crimanal Record है या नहीं!
आपको बता दें की Character Certficate में आपका नाम और आपके पिता के नाम के अलावा आपके माता का नाम दिया गया रहेगा! साथ में जब आप बिहार Character Certficate Apply करेंगे तब आपको कुछ Information भी देना होगा की 2 वर्षों में आप किस-किस जगह रह चुके हैं!
पोस्ट का नाम | Bihar Character Certificate Download |
पोस्ट का प्रकार | बिहार चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें |
राज्य | बिहार |
साल | 2024 |
अधिकारिक वेबसाइट | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |
Character Certificate किस काम के लिए बनाया जाता है?
Charachter Certificate एक ऐसा प्रमाण पत्र है जिसमें आपके चरित्र की पूरी जानकारी दी गई रहती है और नजदीकी Police Station के थाना प्रभारी के द्वारा सत्यापित की गई रहती है!
आपको बता दें की अगर आप पर किसी प्रकार का Crimnal Case होगा तो आपका चरित्र प्रमाण पत्र नहीं बन पायेगा! अगर बन भी गई तो आपके सारे Crimnal Record उस Character Certificate में दिया गया रहेगा!
जिससे आपको आने वाले समय में काफी परेशानी होगी! जानकारी ले लिए आपको बता दें की Police Verification Certficate चरित्र प्रमाण की आवश्यकता अक्सर किसी जगह नौकरी करने के लिए उपयोग में लाया जाता है!
उसके अलावा अगर आप किसी भी प्रकार का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको Licence लेने से पहले आपको Police Verification Submit करना पड़ेगा! अगर उस Police Verification में अगर आप पर किसी भी प्रकार का मुकदमा की बात होगी तो आपको न नौकरी मिलेगी न ही बिजनेस के लिए Licence.
- Bihar Character Certificate Apply Kaise Kare- बिहार चरित्र प्रमाण पत्र अप्लाई कैसे करे
- Bihar Residential Certificate Download- आवासीय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे
- Bihar Caste Certificate Download- जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे
- Bihar Residential Certificate Download- आवासीय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे
- Bihar Income Certificate Download-आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे
Bihar Character Certificate Application Status Check Kaise Kare – बिहार करैक्टर सर्टिफिकेट आवेदन स्तिथि चेक कैसे करें
अगर आपने Rtps Service Plus Bihar Portal से चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दे चुके हैं लेकिन आपको नहीं पता की आपका Bihar Police Verification कहाँ तक पहुंचा जो आपने Bihar Character Certificate के लिए आवेदन दिया था!
आपको आचरण प्रमाण पत्र का स्तिथि जानने के लिए आपको Character Certificate Application Status Check करने के प्रक्रिया को फॉलो करना होगा! तभी आप जान पाएंगे की Bihar Character Certificate Application Status क्या है!
- बिहार चरित्र प्रमाण पत्र की आवेदन स्तिथि जानने के लिए आपको Service Plus Bihar Rtps के आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाना होगा!
- आप इस लिंक पर क्लीक करके Rtps Bihar Web Portal पर जा सकते हैं https://serviceonline.bihar.gov.in/
- इस लिंक पर क्लीक जब आप करेंगे तो उस पेज में ही आपको दिखाई देगा आवेदन की स्तिथि देखें उसी पर आपको क्लीक करना होगा!
- क्लीक करने के बाद दोस्तों चरित्र प्रमाण पत्र की आवेदन स्तिथि देखने के लिए एक Popup Page खुलेगा!
- उस Popup Page में आपको BIhar Character Certificate के आवेदन रसीद में से देखकर आपको Reference Number की जगह आवेदन संख्या भरना हैं!
फिर आपको Application Submission Date की जगह उस Date को चयन करें जिस दिन आपने बिहार चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया था! Date चयन करने के बाद सही-सही English Letter में जो Captcha है उसे देखकर भर दें फिर Submit पर क्लीक कर दें!
दोस्तों जैसे ही आप Submit पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने एक Yes Or No का Page आएगा जिसमें आपको Yes Select कर लेना है! उसके बाद आप जो आवेदन के समय आवेदक का नाम दिया था और उसके माता पिता का नाम दिया था उस जानकारी को सही-सही भरना है और Submit कर देना हैं!
इस प्रक्रिया को करने के बाद आपको Bihar Character Certificate की हर Activity का पता चल जायेगा की कब कहाँ से Verify हुआ है और कहाँ पर का Verification Pending है! अगर आपका Police Verification हो जायेगा तो आपके सामने चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड Pdf में करने का Option मिल जायेगा !
Bihar Character Certificate Download Kaise Kare – चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड ऐसे करें
Bihar Character Certificate Download करने के लिए आपके द्वारा अप्लाई किया गया चरित्र प्रमाण पत्र का रसीद होना चाहिए! जिसमें आवेदन संख्या दिया रहता है उसी आवेदन संख्या के द्वारा Character Certificate Download Rtps Bihar Portal से किया जाता है!
- Character Certificate Download करने के लिए आपको Rtps Bihar Web Portal पर जाना होगा!
- वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके बिहार चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट जा सकते हैं https://swcs.bihar.gov.in/RtpsReportView/certificate_download.jsp
लिंक पर क्लीक करने के बाद Rtps Bihar Character Certificate Download Pdf में करने के लिए एक Web Page खुलेगा जिसमें आपको Application Reference Number की जगह चरित्र प्रमाण पत्र देखकर आवेदन संख्या लिखें!
आवेदन संख्या भरने के बाद आपने जिस आवेदक के लिए चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था उसका नाम इंग्लिश में लिख दें Applicant Name की जगह उसके बाद Download Certificate पर क्लीक कर दें!
इस तरीके से आप आसानी से बिहार चरित्र प्रमाण पत्र , बिहार आचरण प्रमाण पत्र या Bihar Character Certificate, Police Verification Certificate Bihar का Pdf में Download कर सकते हैं!
Character Certificate Download Direct Link
Caste Certificate | >>Download Now |
Check Status | >>Click Here |
FAQs- चरित्र प्रमाण पत्र
प्रश्न: नौकरी के लिए चरित्र प्रमाण पत्र क्या है?
उत्तर: नौकरी के लिए चरित्र प्रमाण पत्र उसे कहते है जिसे ऑनलाइन आवेदन करने के बाद Police Verification होता है! उसके बात जो Character Certificate प्राप्त होता है उसे चरित्र प्रमाण पत्र कहते हैं!
प्रश्न : चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त कैसे करें ?
उत्तर: चरित्र प्रमाण पत्र के लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करें उसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन होने के बाद आप चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं!
निष्कर्ष
आज आप सभी को एक और नई जानकारी सीखने को मिली कैसे बिहार चरित्र प्रमाण पत्र या Bihar Character Certificate Pdf में Download कर सकते हैं! अगर आपको बिहार चरित्र प्रमाण पत्र से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट अवश्य करें!
Athar alam
14 days ma nehi bana character tab phir sa online karna hoga
aap email id aur mobile message check karte rahe ek se 3 din late ho jata hai.. dubara apply nahi kijiye reject ho jayega