Bihar Caste Certificate Download Kaise Kare :- जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे इसकी पूरी प्रक्रिया हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं ताकि आप Bihar Caste Certificate Download In Pdf में कर सकें!
जैसा की आप सभी जानते है की जाति प्रमाण पत्र एक ऐसा Important Certificate है जिससे ये पता चलता है की आप कौनसी जाति से हैं और कहाँ के निवासी हैं!
अगर आपने Bihar Caste Certficate Online कर दिए है लेकिन आपको पता नहीं की Caste Certficate Status Check कैसे करें! बिहार जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें !
तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Digitally Singed Caste Certificate Download Rtps Service Plus Bihar Portal से कर सकते हैं!
उसके अलावा आप जानेंगे की कैसे Bihar Caste Certificate Application Status Check कैसे करे! इसलिए इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप भी जान सकें की जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करिएँ!
Benifit Of Bihar Caste Certificate Online Download ( बिहार जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के फायदे )
बिहार जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड आप कर लेते हैं तो इसके काफी सारे फायदे है! अगर आपने Bihar Caste Certificate Online किया है तो आपको Download caste certificate bihar पीडीऍफ़ में करने आना चाहिए ! ताकि आप आसानी से Bihar Jaati Praman Patra Download कर सकें!
ताकि आप अपने मोबाइल से जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड Bihar कर सकें उसके अलावा आप Bihar Caste Certificate Application Status Check कर सकें! दोस्तों हम आपको नीचे बता रहें की जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के फायदे क्या हैं!
- जैसा की आप सभी जानते है की बिहार में कई प्रकार के जाती होती जिसके लिए अलग-अलग Category बनी हुई जैसे General, Obc, Sc,St, Ebc इन श्रेणी के अंतर्गत जो भी जाति आती है उस जाति का जात दर्शाया गया रहता हैं!
- जैसे अगर आप जाति से ग्वाला है तो आप जाती प्रमाण पत्र Obc के लिए अप्लाई करेंगे और जब आप डाउनलोड करेंगे तो आपके मोबाइल हो या लैपटॉप उसमें जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड Obc वाला ही होगा!
- जाति प्रमाण पत्र का उपयोग आपको नौकरी लेने में भी काम आएगा क्यूंकि जाति के आधार पर भी कुछ आरक्षण मिलता हैं!
- वैसे Caste Certificate उपयोग बाहुत सारे कार्यों में होता हैं!
- अगर आप आपने अपने पंचायत, प्रखंड या जिला से Caste Certficate Apply Online करवाएं है तो आपको Caste Certificate Download करने कहीं नहीं जाना होगा बल्कि आप खुद मोबाइल से जाति प्रमाण पत्र Pdf में डाउनलोड बिहार का कर सकते हैं!
- बिहार जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने से पहले आपको Bihar Caste Certificate Application Status Check जरुर करना चाहिए! ताकि आपको पता चल सके की कहीं आपका Bihar Caste Certificate Rejected तो नहीं कर दिया गया!
- बिहार जाति प्रमाण पत्र अप्लाई और डाउनलोड कैसे करे
- आवासीय प्रमाण पत्र अप्लाई और डाउनलोड कैसे करे
- Bihar Residential Certificate Download- आवासीय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे
- Bihar Income Certificate Download-आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करे
पोस्ट का नाम | जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड |
पोस्ट का प्रकार | बिहार जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें |
राज्य | बिहार |
पोर्टल | Rtps Service PLus Bihar |
अधिकारिक वेबसाइट | https://serviceonline.bihar.gov.in/ |
Bihar Caste Certificate Application Status Check Kaise Kare? ( जाति प्रमाण पत्र बना या नहीं चेक कैसे करें?)
दोस्तों अगर आपने Bihar Caste Certificate Apply Online किया है तो उसका Application Status Check करना बहुत जरूरी हैं! क्यूंकि कई बार जाति प्रमाण पत्र का आवेदन देने के समय जमीन का खतियान नहीं अपलोड किया जाता है जिस वजह से Caste Certificate Rejected हो जाता हैं!
इसलिए अगर आपको Caste Certificate की काफी जरूरत है तो जब भी आप जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करें तो आपको उस Caste Certificate Application Status को जरुर चेक करे! बिहार जाति प्रमाण पत्र की आवेदन स्तिथि कैसे चेक करे इसकी जानकारी नीचे दी गई हैं!
- Bihar Caste Certificate Application Status Check करने के लिए Service Plus Rtps के विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- वैसे आप जाति प्रमाण पत्र का आवेदन स्तिथि इस लिंक पर क्लीक करके Check कर सकते हैं https://serviceonline.bihar.gov.in/
- इस लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने Service Plus Website का पेज खुल जाएगा! जिसमें आपको नागरिक अनुभाग के Section के तीसरे लिस्ट में लिखा होगा आवेदन स्तिथि इस पर आपको क्लीक करना है!
- जैसे ही आप क्लीक करेंगे आपके सामने एक Pop Window Rtps का खुलेगा!
अब आपको Through Application Reference Number पर क्लीक करके आपने अप्लाई जो किया था जाति प्रमाण पत्र के रसीद से Reference Number देखकर डाल देना है!
उसके बाद आपने जिस तारीख को अप्लाई किया था वो डालना है वैसे आप Delivery Date भी डाल सकते है! ये सब करने के बाद Captcha भरकर Submit पर क्लीक कर दें!
दोस्तों उसके बाद आपको जो Pop Up Option आयेगा उसमें Yes का चयन कर लेना है उसके बाद आपको आवेदक नाम और उसके माता पिता का नाम लिखकर Submit कर देना हैं!
आपको बता दें की आपका Caste Certificate Application Status क्या है और कहाँ तक Verify हुआ है या आपका आवेदन रिजेक्ट हो गया तो इसकी जानकारी मिल जाएगी! अगर आपका जाति प्रमाण पत्र बन गया होगा तो वहीँ पर क्लीक करके Caste Certificate Pdf में डाउनलोड कर सकते हैं!
Bihar Caste Certificate Download Kaise Kare – जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें
Bihar Caste Certificate Download करने के लिए आपको बिहार के Rtps Service Plus Portal पर जाना होगा जहाँ से आप आसानी जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं!
Bihar Caste Certificate Download करने के लिए आपके पास अप्लाई किया हुआ जाति प्रमाण पत्र का आवेदन होना चाहिए जिसकी Reference Number की आवश्यकता पड़ेगी! तभी आप बिहार जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड ऑनलाइन कर सकते हैं!
- Bihar Caste Certificate Download करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करे आप विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जायेंगे Click Here
- अब आपके सामने जो Page खुलेगा उसमें Select Services में Rtps का चयन कर लेंगे!
अब आपको Cast Certificate Application Id से Reference Number देखकर Applicate Ref Number में डालना है उसके बाद जिसके नाम से आपने Caste Certificate का आवेदन दिया था उसका नाम अंग्रेजी में लिखकर Download Certificate पर क्लीक कर देना है!
इस प्रक्रिया को करने के बाद आप आसानी से बिहार जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड अपने मोबाइल से हो या लैपटॉप से भी कर सकते हैं! जब डाउनलोड हो जाये तो किसी भी Cyber Cafe जाकर Caste Certificate Print करवा लें!
Bihar Caste Certificate Download Direct Link
Caste Certificate | Download Now |
Check Status | Click Here |
FAQs- Bihar Caste Certificate Download
प्रश्न: जाति प्रमाण पत्र खो जाए तो क्या करें?
उत्तर: जाति प्रमाण पत्र खो जाने पर आप आवेदन किये हुए रसीद में जो आवेदन संख्या होगा उससे आप अपना जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं!
प्रश्न: जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड नहीं हो रहा है क्यूँ ?
उत्तर: जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड नहीं होने की वजह ये है की आपका जाति प्रमाण पत्र नहीं बना होगा या तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो गया होगा!
प्रश्न: जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए क्या होनी चाहिए ?
उत्तर: जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपके पास Caste Certificate Apply वाला आवेदन संख्या होनी चाहिए!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट में आप सभी को सीखने को मिला की कैसे आप बिहार जाति प्रमाण पत्र पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते हैं उसके अलावा आपको ये भी जानने को मिला की कैसे आप Caste Certificate Application Status Check कर सकते हैं!
अगर आपको Bihar Cast Certificate से Related किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो नीचे आप कमेंट करें! हम आपके हर सवालों का जवाब समय पर देंगे ताकि आपकी मदद बिहार जातीय प्रमाण डाउनलोड हो सकें!