Abua awas yojana 2023 | Abua awas yojana jharkhand | Jharkhand abua awas yojana | Abua awas yojana apply online | Abua awas yojana eligibility | Abua awas yojana required documents | अबुआ आवास योजना क्या है | अबुआ आवास योजना पात्रता व लाभ ||
Abua Awas Yojana Jharkhand :- झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी कुछ महीनों पहले वादा किये थे उन सभी झारखण्ड वासियों को 3 कमरों का घर मुहैया करवाएंगे जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है!
अब इस वादा को पूरा करते हुए हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के मौके 15 August 2023 को Abua Awas Yojana की घोषणा हेमंत सोरेन जी ने किये है!
अगर आप झारखण्ड निवासी है और आप भी चाहते है की आपको अबुआ आवास योजना का लाभ मिले तो इस पोस्ट को आप शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप आवास योजना पात्रता लाभ व दस्तावेज के बारें में जान सकें! और Jharkhand Abua Awasy Yojana के लिए अप्लाई कर सकें!
आज की पोस्ट में आप सभी जानने वाले है की Abua Awas Yojana Kya Hai, अबुआ आवास योजना के तहत तीन कमरों का घर किसे मिलेगा!
Contents
Abua Awas Yojana Kya Hai – अबुआ आवास योजना क्या है
Abua Awas Yojana झारखंड में शुरू की जाने वाली योजना है! इस अबुआ आवास योजना की घोषणा हेमंत सोरेन जी ने 15 August 2023 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किये थे!
Abua Awas Yojana के तहत इस योजना का लाभ झारखण्ड के ऐसे गरीब परिवारों को मिलेगा जिनके पास रहने के लिए घर नहीं और न ही उसे कभी किसी भी प्रकार आवास योजना का लाभ मिला है!
आपको बता दें की Abua Awas Yojana Jharkhand के तहत गरीब परिवारों को यानि की ऐसे जरूरतमंद परिवार जिनके पास रहने के लिए पक्के माकन नहीं है तो ऐसे में Jharkhand सरकार 3 कमरों का पक्का मकान मुहैया कराएगी!

आपको बता दें की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी गरीबों को घर बनाने के लिए Pm Awas Yojana का लाभ मिलता है! लेकिन इस योजना का लाभ हर गरीब परिवारों को नहीं मिल पाती, जिस वजह से झारखंड के ऐसे गरीब परिवार भी बचे थे जिसे इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया था!
और केंद्र सरकार के द्वारा भी PM Awas Yojana की योजना की मंजूरी भी नहीं मिली थी तो ऐसे में झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी अपने वादा अनुसार 3 कमरों का मकान जरुरतमंदों को देंगे उसके लिए अबुआ आवास योजना की घोषणा कर दिए हैं!
आपको बता दें की Abua Awas Yojana Jharkhand की Budget 15 हजार करोड़ रूपये है! और इस 15 हजार करोड़ रूपये को अबुआ आवास योजना के तहत गरीबों को तीन कमरों का मकान देने के लिए 2 साल में खर्च करेंगे!
- इसे भी पढ़ें – Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन व लिस्ट 2023
- Gyanodaya yojana jharkhand: मुफ्त मिलेगा टैबलेट अप्लाई ऐसे करें
Abua Awas Yojana Benifits – आवास योजना के फायदे
- अबुआ आवास योजना का सबसे बड़ा फायदे ये हैं की जिनके पास रहने के लिए घर नहीं उन्हें घर मिलेगा!
- Abua Awas Yojana के तहत 3 कमरों वाला मकान झारखंड राज्य सरकार मुहैया कराएगी!
- Abua Awas Yojana का Budget 15 हजार करोड़ रूपये हैं जोकि गरीब परिवारों को मक्के बनाने के 2 साल में खर्च किये जायंगे!
Abua Awas Yojana Eligibilty – अबुआ आवास योजना पात्रता
- अबुआ आवास योजना झारखण्ड का लाभ ऐसे परिवार को मिलेगा जो गरीबी रेखा के अंतर्गत आते हैं!
- Abua Awas Yojana के लिए ऐसे परिवार पात्र है जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है!
- अबुआ आवास योजना का लाभ ऐसे परिवारों को नहीं मिलेगा जिन्हें पहले PM Awas Yojana , Indra Awas Yojana या किसी भी प्रकार आवास योजना का लाभ मिल चूका है!
- Abua Awas Yojana के लिए झारखंड के स्थायी निवास पात्र है और जिनके पास रहने के लिए मकान नहीं है!
- पक्के के मकान वाले परिवार इस योजना के लिए पात्र नहीं है!
Abua Awas Yojana Required Documents – अबुआ आवास योजना में लगने वाले दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- पैन कार्ड
- आवासीय प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- जमीन का दस्तावेज की फोटोकॉपी
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Abua Awas Yojana Apply Kaise Kare – अबुआ आवास योजना रजिस्ट्रेशन
Abua Awas Yojana Apply Online करने के लिए आपको थोड़ा इन्तेजार करना पड़ेगा! क्यूंकि Abua Awas Yojana Jharkhand की घोषणा हाल ही में हुई है!
जिसके लिए फ़िलहाल न ही Abua Awas Yojana Apply Online और न ही Abua Awas Yojana Jharkhand Apply Offline शुरू हुआ है!
जैसे ही Abua Awas Yojana Registration Start होगा वैसे ही हम इसी पोस्ट के माध्यम आप सभी को अपडेट दे देंगे की Abua Awas Yojana Apply Kaise Kare.
तब तक आप सभी अबुआ आवास योजना का लाभ लेने के लिए दस्तावेज तैयार कर लें! ताकि जैसे ही Abua Awas Yojana Jharkhand Apply Online शुरू हो तो आप बिना देरी किये इस योजना के लिए अप्लाई कर सकें !
FAQ – Abua Awas Yojana 2023
Abua Awas Yojana की घोषणा किसने की ?
Abua Awas Yojana की घोषणा 15 August 2023 को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने की!
अबुआ आवास योजना का लाभ किसे मिलेगा ?
अबुआ आवास योजना का लाभ उन गरीब परिवारों को मिलेगा जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है!
निष्कर्ष-
आज की पोस्ट से आप सभी को जानने को मिला की Abua Awas Yojana Kya Hai , अबुआ आवास योजना के तहत 3 कमरों का घर किसे मिलेगा! अगर आपके मन में Abua Awas Yojana Jharkhand को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें !