Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana : बिहार निजी नलकूप योजना, 30 हजार नलकूपों के लिए अनुदान, ऐसे करें अप्लाई

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana :- मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना जिसके तहत बिहार राज्य के किसानों को बोरिंग करने के लिए जितने मीटर में लागत लगेंगे उसके लिए अनुदान राशि देंगे साथ-साथ मोटर क्रय करने के लिए राज्य सरकार के द्वारा 30 हजार नलकूपों के लिए अनुदान राशि दिए जायेंगे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप बिहार के स्थायी निवासी है और आप किसान है और खेती करते हैं लेकिन आपको खेती करने में काफी परेशानी होती हैं यानि की पानी की कमी हो जाती है जिस वजह से खेतों की सिंचाई नहीं हो पाती!

तो ऐसे में फसल की उन्नति में कमी आने लगती है तो ऐसे में आपको Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana के तहत मिलने वाले अनुदान राशि का लाभ लेना चाहिए बोरिंग और मोटर लगाकर ताकि आप खेतों की सिंचाई करके अच्छी फसल की उपज कर सके!

साथ में इसके अलावा आप इस सेवा को दूसरे किसानों तक पहुंचा कर अच्छी कमाई भी कर सकते है! अगर आप चाहते हैं की आपको भी मुख्यमंत्री निजली नलकूप योजना का लाभ मिले तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें!

इस पोस्ट में आप सभी को एक महतवपूर्ण लिंक दिया जायेगा जिसपर आप क्लीक करके Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Apply Online Direct कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते हैं!

आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे की Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Kya Hai| Bihar Niji Nalkup Registration| Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana, Eligibility, Required Documents, Benifits आदि के बारें में जानेंगे!

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Kya Hai? ( मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना क्या है ? )

सात निश्चय – २ ” हर खेती तक सिंचाई का पानी ” के अंतर्गत मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना बिहार सरकार द्वारा लाया गया है जिसके तहत 4-5 इंच व्यास के निजी नलकूपों पर अधिकतम 70 मीटर गहराई पर अनुदान राशि मिलेगा!

यानि की इस अर्थ ये हुआ की आप बोरिंग करने के लिए कितना मीटर गहरा करते हैं कम से कम 15 मीटर से 70 मीटर के बीच में आपको जितने मीटर गहराई पर पानी मिल जायेगा उसकी लागत पर अनुदान राशी दिया जायेगा!

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana

इस योजना का मुख्य उद्देश्य ये है की हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचे जिससे किसानों फसल करने में राहत मिले साथ में जो भी किसान मोटर पम्प सेट लगाकर अन्य किसानों को खेती तक सिंचाई पहुंचाएंगे उससे कहीं न कहीं कमाने स्रोत भी बन जायेगा!

जैसा की आप सभी जानते है की हमारे लिए भी जल ही जीवन है ठीक उसी प्रकार अच्छी खेती के लिए सिंचाई का पानी खेतों के लिए किसी अमृत से कम नहीं! नीचे हम विवरण दे रहे की कितना मीटर बोरिंग पर कितना प्रतिशत अनुदान राशी मिलेगा साथ में मोटर पम्प सेट लगाने पर सरकार के द्वारा कितना प्रतिशत लाभ मिलेगा!

अवयवलगने वाले रुपया सामान्य वर्ग (50%)पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग (75%)अनुसूचित जाती/ जनजाति वर्ग (80 %)
बोरिंग प्रति मीटर 1200 रु०600 रु०840 रु०960 रु०
मोटर पम्प सेट प्रति मीटर (2H.P )20000 रु०10000 रु०14000 रु०16000 रु०
,, 3H.P25000 रु०12500 रु०17500 रु०20000 रु०
,, 5H.P30000 रु०15000 रु०21000 रु०24000 रु०

Key Highlights Of Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana

योजना का नाम Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana
विभागलघु जल संसाधन विभाग
राज्य बिहार
किसने शुरू की बिहार के मुख्यमंत्री
लाभार्थी बिहार के किसान
लाभ बोरिंग और मोटर लगाने के लिए अनुदान राशि
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइट https://mwrd.bih.nic.in/mnny/Default.aspx
हेल्पलाइन नंबर0612-2215605, 0612-2215606

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Eligibility ( मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना पात्रता )

  • इस योजना के लिए आवेदन बिहार के स्थायी निवासी किसान ही कर सकते है!
  • बिहार निजी योजना का लाभ सिर्फ एक बार ही मिलेगा, अगर पहले से इस योजना लाभ किसान ले चुके हैं तो इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं!
  • इस योजना का अप्लाई ऐसे किसान कर सकते हैं जिनके पास खेती के लिए कम से कम 40 डेसीमल जमीन है!
  • इस योजना के तहत अनुदान राशी आपको तभी मिलेगी जब आप अपने खेत में नलकूप ( बोरिंग ) लगायेंगे!

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Required Documents ( मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज )

  • आधार कार्ड
  • पहले से बोरिंग न हो उसके लिए घोषणा पत्र
  • जमीन का दस्तावेज ( जमीन का कवाला, रसीद आदि )
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • जातीय प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • अन्य जरूरी दस्तावेज

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Online Registration – बिहार निजी नलकूप योजना आवेदन प्रक्रिया

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Online Registration करने के लिए आपको सबसे पहले लघु जल संसाधन विभाग के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://mwrd.bih.nic.in/

  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके भी डायरेक्ट जल संसाधन विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं Click Here
  • लिंक पर जब क्लीक करेंगे तब आपके सामने मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना का वेबसाइट खुलेगा जिसमे आपको इस योजना से जुड़ी विवरण मिलेगी!
mukhymantri niji nalkup yojana registration

जब आप लिंक पर क्लीक करेंगे तो उस पेज के टॉप में आप देखेंगे आवेदन लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है फिर आपके सामने एक विकल्प दिखाई देगा आवेदन करें तो उसपर आपको क्लीक कर देना है!

mukhyamantri niji nalkup yojana online apply

जब आप आवेदन करें पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको किसान का विवरण जैसे नाम, पिता का नाम , जाति, जन्म तिथि , मोबाइल नंबर, आधार नंबर अन्य जानकारी दर्ज करने के बाद Save & Next पर क्लीक कर देना है!

bihar niji nalkup yojana online apply

Save & Next पर क्लीक करने के बाद आपको + पर बारी-बारी से क्लीक करके किसान का पता , एलपीसी का विवरण दर्ज कर देना है उसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड कर देना है!

फिर आपको सारे Guidlines को अच्छे से पढ़कर टिक कर देना है फिर आपको Preview पर क्लीक कर देना है! अब आपको आपके द्वरा दर्ज की जानकारी को एक बार सही-सही से वेरीफाई कर लेना है उसके बाद Final Submit कर देना है!

इस तरह से आप काफी आसानी से बिहार मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपने खेतों में सिंचाई के लिए नलकूप लगाकर खुद को भी लाभ पहुंचा सकते हैं और अन्य किसानों को सेवा देकर अच्छी कमाई भी कर सकते हैं!

FAQs- मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना

प्रश्न: मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना किस राज्य की योजना है ?

उत्तर: बिहार

प्रश्न: नलकूप कैसे और कहां उपयोग किए जाते हैं?

उत्तर: नलकूप खेतों की सिंचाई के लिए हर जगह इस्तेमाल किया जाता है!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानकारी मिली की मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना क्या है और अप्लाई कैसे करें फिर भी आपके मन में Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरूर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment