North Bihar Bijli Bill Check Kaise Kare 2024: नार्थ बिहार बिजली बिल कैसे देखें

North Bihar Bijli Bill Check Kaise Kare 2024:- बिहार में अपना बिजली बिल कैसे देखें अगर आपको इसकी जानकारी अच्छी से चाहिए तो इस आर्टिकल की ध्यान से पढ़ें ताकि आप समझ सके Nbpdcl Bijli Bill Check कैसे करे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोस्ट में आप जानेंगे की North Bihar Bijli Bill Check Kaise Kare और उसके अलावा जानेंगे की Bijli Bill Pdf Download कैसे करे उसके साथ हम आपको ये भी बताने वाले हैं की Nbpdcl Bill Receipt Download Pdf में कैसे करे!

आपको बता दें की Bihar Bijli Bill Check करने के लिए Consumer Number की जरूरत पड़ेगी क्यूंकि ये रहने के बाद ही आप आसानी से Bihar Bijli Bill Check Online कर सकते हैं!

दोस्तों अगर आपको नहीं पता की CA Number Kya Hota Hai और Consumer Name Kya Hai तो इसकी भी जानकारी देंगे साथ में आपको ये भी बतायेंगे की Consumer Account Number कैसे पता करे!

बिहार बिजली बिल डाउनलोड करने के फायदे

इस पोस्ट को पढने के बाद आप काफी आराम से North Bihar Bijli bill check कर सकते है उसके अलावा आप SBPDCL bijli bill check कर सकते है. उसके साथ SBPDCL bijli bill pdf download आसानी से कर सकते है.

उसके साथ-साथ SBPDCL bijli bill receipt download कर सकते है.  जिससे आपको पता चल जायेगा की बिजली बिल भुगतान हुआ या नहीं ये सारी जानकारी Bihar Bijli Pdf Download करके पता कर सकते हैं!

bihar bijli bill check

बिहार में 2 कंपनी बिजली की आपूर्ति करती है

  • जानकारी के लिए आपको बता दें की  बिहार में 2 कंपनी बिजली की आपूर्ति करती है North Bihar के लिए अलग कंपनी है और South Bihar के लिए Power Supply Company अलग है!
  • एक है North Bihar Power Distribution Company Ltd जिसे शॉर्टकट में NBPDCL बोला जाता है वही  दूसरी कंपनी है South Bihar Power Distribution Company Ltd. जिसे शॉर्टकट में SBPDCL बोला जाता है।

Nbpdcl Bijli Bill Check मोबाइल से कैसे करे

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में देखे प्लेस्टोर लिखा होगा उसमे Search करे Bihar Bijli Bill Pay आपके सामने North Bihar bill pay का एक एप्स दिखेगा इसे आपको अपने स्मार्टफोन में इंसटाल कर लेना है। फिर उसके बाद इस ऐप को open करना है।
  • दोस्तों अगर आप North bihar bijli app downlaod कर लेते है तो आपके लिए bihar bijli bill check करना काफी आसान हो जायेगा. इसलिए आप सभी Sbpdcl bijli bill check करने के लिए भी इस एप्स को जरुर डाउनलोड करे.
  • जब आप open करेंगे तब आपके सामने इस एप में Bill Details & Bill Payment लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है. फिर आगे आपको स्टेप बताया गया किस तरह आपको bihar bijli bill app का इस्तेमाल करना है.
bihar bijli bill download

जब आप क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमे आप Consumer Number डाले फिर उसके निचे मोबाइल नंबर डालकर Save कर दे. save करने के बाद आप consumer number पर क्लिक करेंगे!

तब आपके सामने बिजली का कनेक्शन जिसके नाम से है उसका नाम आ जायेगा. और उस पर जो भी बिजली की बकाया राशी है वो भी दिखाई देगा. आप नीचे वाले Screen Shot में देख सकते हैं!

फिर आपको जितना बिल दिखाई देगा उतना Bijli bill pay करने के लिए आप Phonepay, paytm, google pay, amazon pay, App से भी अपना Bijli bill pay कर सकते है!

अगर आप चाहते है की बिजली बिल का pdf डाउनलोड करे तब आप ऐसा करे की view download bill पर क्लिक करे जब आप इस पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे लिखा होगा download bill.

जैसे ही आप Download Bill पर Click करेंगे  वैसे ही north bihar bijli bill pdf आपके मोबाइल डाउनलोड फोल्डर में सुरक्षित हो जायेगा. और आप अपने File Manager में जाकर Bihar Bijli Pdf में अपना बिल Check कर सकते हैं!

moble se bijli bill pdf me download kaise kare

दोस्तों जिस तरह आपने North bihar bijli check किये कुछ उसी प्रकार आप sbpdcl bijli bill check कर सकते है. बस आपको Nbpdcl की जगह Sbpdcl select करना है.

Nbpdcl Quick Bill Payment And Sbpdcl Quick Bill Payment

  • दोस्तों अगर आप आसानी से तुरंत bihar electricity bill check करना चाहते है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. बस आपको नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करना है!
  • वहां nbpdcl consumer number, sbpdcl consumer डालना है. जब आप ये करेंगे तो आपके सामने आपका बिल तुरंत नजर आ जायेगा. फिर आप Nbpdcl quick bill, Sbpdcl quick bill Check कर सकते है.
NBPDCL Quick Bill PaymentCLICK HERE
SBPDCL Quick Bill PaymentCLICK HERE

North Bihar Bijli Bill Pdf Download करने के फायदे:-

  • अगर आप बिजली बिल का पीडीऍफ़ डाउनलोड करते है तो आपको कुछ इस प्रकार फायदा और जानकारी मिलेगा:-
  • सबसे पहले आपको ये मालूम चल जायेगा की आपके नाम पर कितना रूपये का बिल आया है और समय पर नहीं जमा करने पर कितना रुपया ज्यादा लेट फाइन लगेगा.
  • आपको इससे ये मालूम चलेगा की आपके किस महीने में कितना बिजली का यूनिट उठा है उससे आप बिजली खर्चा में सुधार ला सकते है.
  • आपको बता दें bihar bijli bill pdf download करने के ये भी फायदे है की आपको 10 महीने के अंदर कितने-कितने यूनिट खर्चे हुए है वो भी मालूम चल जायेगा.
  • कभी कभी क्या होता है की हम आखिरी पेमेंट कितना बिजली विभाग को जमा किये इसका पता नहीं रहता तो आप अगर पीडीऍफ़ डाउनलोड करते है तो आपको इसका भी पता चल जायेगा.
  • आप क्रोम ब्राउज़र से डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करके बिहार बिजली बिल देख सकते है
  • · इस लिंक पर https://nbpdcl.co.in/(S(nj14reydl4xjqukjzgz0o4tw))/frmQuickBillPaymentAll.aspxक्लिक करे
  •  उसके बाद जहाँ कृपया उपभोक्ता संख्या डालें। लिखा है उसमे Consumer Id डाले. और submit कर दे.
  •  जब आप ऐसा करेंगे तब आपके सामने नाम और बिल राशी आ जायेगा. तो आप View Bill पर क्लिक करे. ऐसा करने के बाद North Bihar Bili Bill Pdf आपके क्रोम ब्राउज़र में डाउनलोड हो जायेगा.

Bihar Bijli Bill Payment Receipt Download कैसे करे

  • दोस्तों कभी क्या होता है की हम अक्सर paytm, google pay, amazon pay, airtel app से bijli bill pay करते है लेकिन Server issue के कारण balance debit हो जाता है लेकिन Nbpdcl payment receipt and sbpdcl bill payment receipt download नहीं हो पाता है.
  • ऐसे हम सभी परेशान हो जाते है तो दोस्तों परेशान होने की बात नहीं है. आपको निचे दो महत्वपूर्ण लिंक दिया हुआ जिससे आप आसानी से nbpdcl payment receipt, sbpdcl receipt download कर पाएंगे इससे आपको पता चल जायेगा की आपका Bijli bill payment succes हुआ या नहीं.
NBPDCL Bill Payment ReceiptCLICK HERE
SBPDCL Bill Payment ReceiptCLICK HERE

निष्कर्ष

बिहार बिजली बिल से जुडी हर सवालों का जवाब आज की पोस्ट में आप सभी को मिल गया जिसमे आप सभी ने North bihar bijli bill kaise check kare,  Southbihar bijli bill kaise check kare, bihar bijli bill pdf kaise download kare, bihar bijli bill unit kaise dekhe,

chrome browser se bijli bill kaise dekhe, जानकारी हाशिल किये. आने वाले पोस्ट हम बतायेंगे कैसे bijli bill complaint कर सकते है और उसके अलावा New bijli Connection ke liye kaise apply कर सकते है.

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment