Bihar Obc Ncl Certificate Online Apply 2024 : ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट ऐसे बनाएं

Bihar Obc Ncl Certificate 2024 :- ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट का इस्तेमाल बिहार में कई प्रकार के फॉर्म भरने के लिए किया जाता है! ये सर्टिफिकेट BC और EBC Category के अंतर्गत आने वाले लोग बनाते हैं!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी जानना चाहते हैं की Bihar OBC NCL Certificate Kaise Banaye तो आप सभी इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें! ताकि आप सभी ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट आसानी से बना पाएं!

आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे की OBC Ncl Certificate Kya Hai और ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट बनाने में कौन-कौन से दस्तावेज लगते हैं साथ में आप सभी Obc Ncl Certificate Apply Online Kaise Kare ये जानेंगे!

OBC Ncl Certificate Kya Hai? ( ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट क्या है? )

OBC Ncl Certificate(OBC Non Creamy Layer Certificate) एक ऐसा प्रमाण पत्र है जो ये दर्शाता है की आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रूपये से कम हैं! जानकारी के लिए आपको बता दें की इस ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन केवल BC/EBC श्रेणी में आने वाले जाति ही कर सकते हैं!

Bihar obc ncl certificate

इस सर्टिफिकेट का उपयोग जॉब या अन्य कामों लिए पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोग करते हैं ताकि उन्हें आरक्षण मिल सके! और कुछ फॉर्म ऐसे भी होते हैं जहाँ पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के आवेदक को OBC Ncl Certificate Submit करना पड़ता है!

OBC Ncl Certificate में आवेदक का नाम और उसके माता पिता का नाम दिया गया रहता है साथ में आवेदक जो भी जाति से हैं उस जाति का नाम लिखा रहता है उसके स्थायी पता के साथ!

Key Highlights Of OBC Ncl Certificate

पोस्ट का नाम ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट कैसे बनाएं
राज्य बिहार
कौन बना सकता है बिहार के निवासी
किसके लिए है BC और EBC श्रेणी में आने वाले जाति
अधिकारिक वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/

OBC Ncl Certificate Eligibility ( ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट पात्रता )

  • आवेदक का बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रूपये से कम होनी चाहिए!
  • आवेदक के पास जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र होना चाहिए!
  • पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग ही आवेदन कर सकते हैं!

OBC Ncl Certificate Required Documents ( ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट बनाने में लगने वाले जरुरी दस्तावेज )

  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • Form-XI-आवेदक का स्वयं शपथ पत्र ( Pdf Download Now )
  • सिंचित जमीन का प्रतिशत (बिहार सरकार के सिलिंग कानून के अंतर्गत)
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • अन्य जरूरी दस्तावेज

Bihar OBC Ncl Certificate Apply Online – ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट अप्लाई कैसे करें

Bihar OBC Ncl Certificate Online Apply करने के लिए आपको RTPS Bihar के इस अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा https://serviceonline.bihar.gov.in/

  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके डायरेक्ट OBC Ncl Certficate Apply कर सकते हैं Click Here
  • लिंक पर जब क्लीक करेंगे तब आपके सामने RTPS Portal बिहार का खुलेगा जहाँ से आप ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट अप्लाई कर सकते हैं!
Bihar obc ncl certificate online apply
  • सबसे पहले आपको सामान्य प्रशासन विभाग विकल्प पर क्लीक करना है!
  • उसके बाद आपको नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र का निर्गमन (बिहार सरकार के प्रयोजनार्थ) पर क्लीक करना है !
  • फिर आपको अंचल स्तर पर क्लीक करना है!
  • जैसे ही आप अंचल स्तर पर क्लीक करेंगे आपके सामने Bihar OBC Ncl Certificate Application Form खुल जायेगा जिसमें आपको ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट बनाने के लिए सही-सही आवेदक की जानकारी दर्ज करनी होगी!
  • जसी नाम , पिता का नाम और माता का नाम , पता किस जाति से और परिवार की वार्षिक आय कितनी है! मोबाइल नंबर ईमेल आईडी के अलावा फोटो अपलोड करना है!
  • सारी जरुरी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको जरुरी दस्तावेज आधार कार्ड , आवासीय , आय और जाति प्रमाण पत्र के अलावा Form-XI-आवेदक का स्वयं शपथ पत्र अपलोड करके Final Submit कर देना है!
  • इस तरह से आप काफी आसानी से बिहार में ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं!

Bihar Obc Ncl Certificate Status ( ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट आवेदन स्तिथि चेक कैसे करें )

  • Bihar Obc Ncl Certificate Status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको RTPS Bihar के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://serviceonline.bihar.gov.in/
  • जब आप Rtps के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जायेंगे तब आपको नागरिक अनुभाग लिखा दिखाई देगा!
  • नागरिक अनुभाग के नीचे आपको आवेदन आवेदन की स्थिति देखें लिखा दिखाई देगा उसपर आपको क्लीक करना है!
  • उसके बाद आपको Bihar Obc Ncl आवेदन संख्या दर्ज करना होगा और कब आप अप्लाई किये हैं उसे चयन करना होगा!
  • फिर आपको आवेदक का नाम और उसके माता पिता का नाम दर्ज करके सबमिट करना होगा!
  • इस प्रक्रिया को करने के बाद आप ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट आवेदन स्तिथि चेक कर पाएंगे!

Bihar Obc Ncl Certificate Download ( ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें ? )

  • Bihar Obc Ncl Certificate Download करने के लिए आपके पास ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर का आवेदन संख्या होना चाहिए!
  • उसके बाद Obc Ncl Certificate Download करने के लिए विभाग के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा http://swcs.bihar.gov.in/RtpsReportView/certificate_download.jsp
  • जब आप उपर दिए गए लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए पेज खुलेंगे!
  • अब आपको उसमें ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर का आवेदन संख्या दर्ज करना होगा उसके बाद आपको आवेदक नाम इंग्लिश में दर्ज करके Download पर क्लीक कर दें!

FAQs- OBC NCL Certificate

प्रश्न: OBC Ncl Certificate बनने में कितना दिन लगता है ?

उत्तर: OBC Ncl Apply करने के बाद बनने में करीब 21 दिन लग जाते हैं?

प्रश्न: OBC Non Creamy Layer Certificate आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

उत्तर: OBC Non Creamy Layer Certificate के लिए आप सभी ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं और उसके अलावा आप अपने प्रखंड या जिला के RTPS Counter पर जाकर OBC Ncl Apply कर सकते हैं!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में आप सभी को जानने को मिला की किसी भी फॉर्म अप्लाई करने में लगने जरूरी दस्तावेज OBC Ncl Certificate Kaise Banaye! फिर भी आपके मन में ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment