BSEB Registration Card 10th : 2024 में मैट्रिक परीक्षा देने वाले रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड ऐसे करें

BSEB Registration Card 10th :- बिहार बोर्ड ने 2nd 10th Dummy Registration Card उसके लिए जारी कर दिया गया है जिनकी 10th Class की परीक्षा साल 2024 में होने वाली है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी 10th Class में है और आपने कुछ दिन पहले ही Dummy registration card 2023 10th Download किया था और आपकी परीक्षा 10वीं की साल 2024 में होनी वाली है तो ये पोस्ट आपके काफी काम आने वाली है!

आज की पोस्ट में आप जानेंगे Dummy Registration Card Kya Hai , Bihar Board 2nd Dummy Registration Card Download 2023 कैसे करें ! साथ में Registration Card में नाम गलत है तो क्या करें!

Dummy Registration Card 2023 10th क्या है ?

Dummy registration card 2023 10th एक तरह का Demo Registration Card है जिसमें आपकी वो हर जानकारी दी गई रहती है जो आपने रजिस्ट्रेशन 10th फॉर्म भरने के समय दिए थे!

लेकिन जब Bihar Board Registration Card जारी किया जाता है तो उसमें आपको कुछ जानकारी दिखाई गई रहती है ! किसी-किसी का सारी जानकरी सही रहती है या तो किसी का कुछ जानकरी गलत रहती है जैसे नाम , पिता का नाम जन्मतिथि इत्यादी!

BSEB Registration Card 10th

तो इसी सुधार के लिए बिहार बोर्ड हर साल 10th Dummy Registration Card जारी करते हैं ! ताकि 10th Class के बच्चे की भविष्य खराब न हो और उनकी दस्तावेज में किसी भी प्रकार की त्रुटी न पाया जाया!

10th Dummy Registration Card गलत है क्या करें

  • सबसे पहले आप अपना Bseb 10th Dummy Registration Card Download करके प्रिंट करें!
  • उसके बाद 10th Dummy Registration में जो भी जानकारी गलत है उसे Underline Pen से कर दें!
  • फिर आपको Dummy Registration Card के साथ जरुरी दस्तावेज लगाकर आवेदन लिखें और प्रधानाध्यापक के पास हस्ताक्षर और मोहर करवाकर जमा कर दें!
  • ध्यान रहें अगर Bihar Board 10th Dummy Registration Card Galat Hai और आप तय समय सीमा के अंदर सुधार नहीं करवाते है तो आपका रजिस्ट्रेशन कार्ड जब Original आयेगा तो उसमे आपकी जानकारी गलत पाई जाएगी!

BSEB Registration Card 10th Download Kaise Kare – बिहार बोर्ड रजिस्ट्रेशन कार्ड

BSEB Registration Card 10th Download करने के लिए आपके पास कुछ जानकारी होनी चाहिए जैसे School Code, Candidate Name , Father Name और जन्मतिथि!

Bihar Bord Registration Card 10th Download Kaise Kare इसकी प्रक्रिया हम नीचे बता रहे है जिसे आप फॉलो करके आसानी से 10th Registration Card Download कर पाएंगे!

  • Bseb Registration Card 2023 for Exam, 2024 Download करने के लिए आपको बिहार बोर्ड के इस अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://regsecondary.biharboardonline.com/Reg23/SearchReg.html
  • वैसे आप इस लिंक पर क्लीक करके Direct 2nd Dummy Registration Card 10th Download कर पाएंगे Click Here
bihar board registration card download

जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने कुछ इस प्रकार का Dashboard खुला हुआ दिखाई देगा! अब आपको School Code, Candidate Name , Father Name और Date Of Birth की जगह सही-सही जानकारी दर्ज करके Search पर क्लीक कर देना है!

इस प्रक्रिया को करने बाद आपके सामने Bihar Board Registration Card 10th 2024 का आ जायेगा जिसे आपको प्रिंट करके सही-सही अपना नाम पिता का नाम , माता का नाम के अलावा जन्मतिथि मिला लेना है!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में आप सभी को जानने को मिला की Bihar Board Registration Card Kaise Nikale , Bihar Board 10th registraton card download kaise kare, फिर भी आपके मन में बिहार बोर्ड रजिस्ट्रेशन कार्ड को लेकर कोई भी सवाल है तो कमेन्ट जरुर करें !

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment