Gmail Id Kaise Banaye 2024:- मोबाइल से अगर आप इस बारें में जानना चाहते हैं तो आप सही जगह आयें हुए हैं जहाँ आप काफी आसानी से सीख जायेंगे की मोबाइल से जीमेल आईडी कैसे बनाएं!
जैसा की आप सभी जानते हैं की आज के दौर में ईमेल आईडी का कितना महत्व हो गया है! जहाँ भी किसी भी प्रकार Examination Form भरने जायेंगे या किसी भी प्रकार जॉब के लिए आवेदन करेंगे या College में Online Admission करवाएंगे, आपको हर जगह ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी!
इसलिए भविष्य में कभी भी आपको Gmail Id Account Create करना हो तो आप किसी के पास या Cyber Cafe नहीं जायेंगे बल्कि आप घर बैठे Gmail Id बना पाएंगे!
आज की पोस्ट में आप जानेंगे की Gmail Id Kya Hai, जीमेल आईडी कब बनाएं इसके अलावा आप जानेंगे की Mobile Se Gmail Id Kaise Banaye. इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आप Gmail New Account Create करना सीख जाएं!
Gmail Id Kya Hai? (जीमेल आईडी क्या है ?)
Gmail Id एक प्रकार Email Messaging Platform है जिसके माध्यम से आप अपने Email Id से किसी दूसरे Gmail Id पर कुछ भी भेज सकते हैं जैसे Image, Text Message, Video, Etc.
जानकारी के लिए आपको बता दें की जिस तरह हम किसी से बात करने के लिए मोबाइल में Net चलाने के लिए, 2G Calling बात करने के लिए सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और हर सिम कार्ड का अलग-अलग मोबाइल नंबर होता है!
जब कभी भी किसी से बात करना होता है तो उसे आप Unique Mobile Number पर कॉल करते हैं तो बात हो जाती है और Message करते हैं तो संदेश पहुँच जाता है और हर सिम कार्ड का टेलिकॉम कंपनी अलग-अलग होता है!
ठीक उसी प्रकार किसी को भी Email Id के माध्यम से किसी दूसरे को Mail करना है तो उसके लिए उनके पास Email Id होना चाहिए!! जिस तरह सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं अलग-अलग कंपनी का!
ठीक उसी प्रकार Email Id आप किसी भी प्लेटफार्म पर बना सकते हैं चाहे हो वो Yahoo Email या Gmail Email Platform हो या आपका Personal Email Platform हो!
फ़िलहाल हम आपको Email Account गूगल की मेल प्लेटफार्म Gmail पर बनाना सीखाएँगे! आपको बता दें की सबसे लोकप्रिय Mail Platform Gmail Id ही है!
इसलिए हमारी राय ये है की आप Google Gmail Account ही बनाएं ताकि आप भविष्य में जीमेल आईडी के माध्यम से Google के काफी सारे Product को Acces कर सकें!
Gmail Id बनाने के फायदे क्या है?
जाहिर सी बात है अगर हम आपको कहेंगे की जीमेल आईडी बनाएं तो आपके मन में तो सवाल तो आएगा की जीमेल आईडी तो बना लूँ पर Gmail Id Ke Fayde Kya Hai.
आप इस इस पोस्ट के साथ बनें रहें हम आपको Gmail Id Ke Fayde की भी जानकारी दे रहे हैं ताकि आपको हमारी बात समझ आयें और आप भी Gmail Account बनाएं!
- अगर आप Android Smartphone चलाते हैं तो आपको Gmail Account बनाना बेहद जरूरी है!
- अगर आप Google Play Store से किसी भी प्रकार का App Download करते हैं तो आपके पास Gmail Id Account होना जरूरी है!
- अगर आप चाहते हैं की Youtube पर विडियो देखने के बाद Youtube Channel Subscribe और Comment करें तो उसके लिए आपके पास Gmail Account होना चाहिए!
- अगर आप अपने Mobile Me Gmail Id बना लेते हैं तो किसी भी Mail Id पर आसानी से Email कर सकते हैं!
- जो भी Examination Form Online करेंगे या Admission Form Online करेंगे तब Otp के लिए Email Id माँगा जायेगा! इसलिए बेहतर है की आप Gmail Id Banaye और हर Digital काम को आसान बनाएं!
- जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे मोबाइल से जानिए- Gmail Account Delete Kaise Kare
- Gmail Password Change Kaise Kare- जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे बदले
- Youtube History Delete Kaise Kare जानिए आसान तरीका
Gmail Id Kaise Banaye Mobile Se- मोबाइल से ईमेल आईडी बनाना सीखें
Gmail Id Mobile से बनाने के लिए आपके पास Android Mobile होना चाहिए तभी आप काफी आसानी से ईमेल आईडी बना सकते हैं! अगर आपके मोबाइल में पहले से Gmail Id बना हुआ है तो कोई बात नहीं!
हम आपको बतायेंगे की पहले से जीमेल आईडी मोबाइल में रहने के बाद आप कैसे दूसरा जीमेल आईडी बना सकते हैं! बस हम आपको जो प्रक्रिया बता रहें हैं उसे आप फॉलो करें!
- Gmail Id Create करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल का App Menu Open करें जिसमें Gmail लिखा हुआ दिखाई देगा उसपर आपको क्लीक करना है!
जब Gmail App Open करेंगे तब आपको पहले से जो मोबाइल में ईमेल आईडी बना हुआ है वो नजर आयेगा! आपको तो अपना ईमेल आईडी बनान है उसके लिए आप App के उपर में Right Side में Icon दिखाई देगा Step 2 लिखा हुआ है वही पर आपको क्लीक करना है!
आप जब Icon पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने वो सारे Gmail Id आ जायेंगे जो पहले से मोबाइल ईमेल आईडी लॉग इन है! लेकिन हम आपको बताने वाले हैं की New Gmail Id Kaise Banaye, Dusra Gmail Id Kaise Banaye.
उसके लिए आपको उसी लिस्ट में Step 3 से दर्शाया गया है Add Another Account लिखा दिखाई देगा उसपर आपको क्लीक करके आगे की प्रक्रिया करना है!
जब आप Add Another Account पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Set up email लिखा दिखाई देगा जहाँ आपको Gmail Id Kaise Banaye जैसी जानकारी के करीब आ जायेंगे!
अब आपको Google में Gmail Account Create करना है तो उसके लिए आपको Google पर क्लीक कर देना है! फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा!
अब जो Page खुलेगा जीमेल अकाउंट आईडी बनाने के लिए आपको Create Account पर क्लीक करना है! यही से असल प्रक्रिया शुरू होती Gmail Id Account बनाने की! फिर Next पर क्लीक करें!
Create Account पर क्लीक करते ही आपके सामने एक Popup Window खुलेगा जिसमें आपको For Myself पर क्लीक करना है वो इसलिए क्यूंकि अपना जीमेल अकाउंट बना रहें हैं! फिर Next पर क्लीक करें!
अब आपके सामने Create Google Account Page Open होगा जिसमें आप First Name में अपना नाम लिख दें! अगर आपके नाम में Last Name है तो वो भी लिख सकते हैं! फिर Next पर क्लीक करें!
अब आपके सामने Basic Information का जो पेज खुलेगा उसमें अपने Identity Card के अनुसार सही-सही Date Of Birth का महिना, दिनांक और साल चयन करना है उसके बाद अपना Gender चयन कर लें! फिर Next पर क्लीक करें!
जब आप अपना जन्मतिथि और जेंडर चयन कर लेंगे तब आपके सामने Google Automatic कुछ Email Id Show करेंगे अगर आपको पसंद है तो उसपर क्लीक कर दें!
अगर नहीं पसंद है तो आप Create Your Own Gmail Address पर क्लीक करके अपने हिसाब से जो नाम रखना है वो लिखकर Next पर क्लीक कर दें! अगर Availble होगा तो मिलेगा अगर नहीं रहने पर आगे पीछे कोई शब्द लिखकर Try करें फिर Next पर क्लीक करें!
अब आपके सामने Gmail Account Create Password के लिए पेज खुलेगा आप हिसाब से Number, Charcter, Word Mixed करके Strong Gmail Id Password बना लें! जैसे Ram$%#8549. फिर Next पर क्लीक करें!
फिर आपके सामने Privacy and Terms का Page खुलेगा जिसमें आपको Yes, I’m in पर क्लिक करना है! पर अब जो पेज खुलेगा उसे ध्यान से देखना हैं!
Yes, I’m in पर क्लीक करते ही आपके सामने आपके द्वारा चयन गया ईमेल आईडी आयेगा जो आपको देखने के लिए कहा जा रहा है! जो पेज खुला हुआ दिखेगा वो है Review Your Account Info. अब आपको Next पर क्लीक कर देना है!
Next पर क्लीक करते ही आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें I Agree लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक कर देना है! जिसके बाद आपका जीमेल आईडी बन जायेगा!
Gmail Id बना या नहीं देखने के लिए आप Gmail App Open करके Top में जो Icon है उसपर क्लीक करें आपके सामने आपके द्वारा बनाया गया ईमेल आईडी दिख जायेगा! इस तरह से आप आसानी से Mobile Se Gmail Id बना सकते हैं अपने मोबाइल से!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी को सीखने को मिला की कैसे Gmail Id Kaise Banaye Mobile और Dusra Gmail Id Kaise Banaye अगर आपके मन में Gmail Id Create को लेकर कोई सवाल है तो COMMENT जरुर करें!