Parvarish Yojana 2024: 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे को प्रतिमाह मिलेंगे 1000 रूपये ऐसे करें अप्लाई

Parvarish Yojana Bihar 2024 : परवरिश योजना बिहार की एक ऐसी ख़ास योजना है जिसके तहत 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चो को 1000 रूपये प्रतिमाह सहायता राशि दी जाती है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे की Parvarish Yojana Kya Hai और परवरिश योजना अप्लाई कैसे करें! साथ में आप सभी को परवरिश योजना आवेदन में लगने वाले दस्तावेज व पात्रता लाभ के बारें में जानेंगे!

अगर आप भी चाहते है की Parvarish Yojana Bihar का लाभ बच्चों को मिले तो इस पोस्ट को आप शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप भी जरूरतमंद बच्चो को इस परवरिश योजना का लाभ दिला सके!

Parvarish Yojana Kya Hai ? ( परवरिश योजना क्या है ? )

Parvarish Yojana बिहार सरकार की एक ऐसी महत्वाकांछी योजना है जिसके तहत अनाथ और बेसहारा बच्चो को 900 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक प्रतिमाह 18 वर्ष आयु होने तक दिया जाता है!

इस योजना का लाभ ऐसे माता पिता के बच्चे को मिलेगा जो एड्स या कुष्ठ रोग से पीड़ित है जो अपने बच्चे का भरन पोषण नहीं कर पाते हैं उसके अलावा जिस बच्चे के माता एवं पिता की मृत्यु हो चुकी है!

इस तरह के बच्चे को इस परवरिश योजना का लाभ मिल सकेगा! इस योजना का मुख्य उद्देश्य है की जो भी अनाथ बच्चे है या तो ऐसे बच्चे जो बेसहारा है तो उसे इस योजना का लाभ मिले!

Parvarish Yojana

ताकि इस योजना से मिलने वाली राशी से बच्चो की सहायता हो सके! उसके अलावा ऐसे भी बच्चे है जिनका दुनियां में कोई नहीं है और उनका भरन पोषण कोई और कर रहा है तो इस योजना के लिए पात्र है!

बिहार सरकार की भी अपील है की अगर आपके आस पड़ोस कोई भी ऐसे जरूरतमंद बच्चे जोकि अनाथ है या तो उनके परिवार दिव्यांग या मानसिक बीमारी से से पीड़ित है या तो एड्स रोग से पीड़ित है जिस वजह से वो अपने बच्चो की परवरिश नहीं कर पाते हैं!

तो ऐसे बच्चे को और उसके परिवार या अभिभावक को परिवरिश योजना के बारें में जरुर बताएं ताकि उस बच्चे क Parvarish Yojana Bihar के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि का लाभ मिल सके!

जानकारी के लिए आपको बता दें की बेसहारा और अनाथ बच्चों को उस बैंक खाते में इस योजना का पैसा आयेगा जिसमें बच्चे के legal Guardian के नाम के साथ बच्चे के नाम के साथ Joint Account खुला हो!

तो मेरे प्यारे पाठकों आप भी सरकार के कदम से कदम मिलाकर चलिए और अपने आस पास के जरूरतमंद बच्चे, गरीब बच्चे के अलावा अनाथ बच्चे को इस योजना के बारें में बताएं और उसे इस योजना का लाभ दिलाएं! आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी नीचे दी गयी है!

Key Highlights Of Parvarish Yojana 2024

योजना का नाम परवरिश योजना
राज्य बिहार
किसने शुरू की बिहार सरकार
साल 2024
लाभार्थी बेसहारा और अनाथ बच्चे
लाभ क्रमशः 900 रूपये , 1000 रूपये प्रतिमाह
अधिकारिक वेबसाइटhttps://ekalyan.bih.nic.in/

Parvarish Yojana Eligibility ( परवरिश योजना पात्रता )

  • परवरिश योजना का आवेदन करने वाला बच्चे बिहार की स्थायी निवासी होनी चाहिए!
  • इस योजना के लिए आवेदन केवल 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे कर सकते हैं!
  • इस योजना का लाभ ऐसे बेसहारा बच्चे को मिलेगा जो अनाथ है या तो उसका परिवार एड्स या कुष्ठ रोग से पीड़ित जिस वजह से अपने बच्चे को परिवरिश नहीं दे पाते हैं!
  • इस योजना के लिए आवेदन ऐसे बच्चे कर सकते हैं की पारिवारिक वार्षिक आय 60000 रूपये से कम है!

Parvarish Yojana Required Documents ( परवरिश योजना में लगने वाले दस्तावेज )

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • अभिभावक के साथ खुला हुआ Joint Bank Account
  • Medical Certificate
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र

Parvarish Yojana Apply Process – परवरिश योजना अप्लाई कैसे करें

Parvarish Yojana Apply Process करने के लिए आप अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र पर जा सकते हैं! जहाँ पर आपको आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका से मिलना है और उसे कहना है की हमें परवरिश योजना के लिए आवेदन करना है!

ऐसा कहने पर आपको Parvarish Yojana Application Form दिया जायेगा जिसे आपको सही-सही खुद से भर लेना है या तो आप आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका से मदद लेकर फॉर्म को भर लेना है और उसे उसी के पास जमा कर देना है!

वैसे आप परवरिश योजना के लिए अप्लाई और भी जगह से कर सकते हैं! जिसके बारें में हम नीचे बता रहे हैं जहाँ आप जाकर Parvarish Yojana के लिए अप्लाई कर सकते हैं!

  • आंगनवाडी केंद्र
  • जिला बाल सरंक्षण इकाई
  • बाल कल्याण समिति
  • बाल विकास परियोजना पदाधिकारी

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में आप सभी को जानकारी मिली की परवरिश योजना क्या है और परवरिश योजना अप्लाई कैसे करें! फिर भी आपके मन में Parvarish Yojana Bihar को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment