Pradhan mantri mudra loan online | Pradhan mantri mudra apply online | Pradhan mantri mudra loan apply kaise kare | PMMY Apply Online | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन अप्लाई कैसे करें ||
Pradhan Mantri Mudra Loan Online Apply Kaise Kare:- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2023 लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे, मुद्रा लोन के के लिए अप्लाई कैसे करे, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन कैसे ले सकते हैं? मुद्रा लोन की ब्याज दर क्या है?
Pradhan Mantri Mudra Loan लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए? प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे, अगर आपको ये जानना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें! ताकि आप जान सके की कैसे आप मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन देकर अपने बैंक से Mudra Loan प्राप्त कर सकते है!
Pm Mudra Yojana Beniits क्या होगा अगर आप मुद्रा लोन लेते है तो, Pm Mudra Yojana के तहत कितने प्रकार के Loan Provide किये जाते है! Pm Mudra Loan Kitna Ammount Milta hai, Pm Mudra Yojana के Pradhan Mantri Mudra Loan कितने सालों के लिए मिलता है!
ये सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी ताकि आप Pm Mudra Loan को लेकर आप एक अच्छी Business की शुरुआत कर सकते है! और अपनी जीवन को खुशहाल एक अच्छी Business के द्वारा कर सकते हैं!
Table of Contents
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana 2023 क्या है?
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana एक ऐसी लोन योजना है जिसके तहत नौजवान इसके लिए आवेदन देकर अपने Business के लिए 10 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है!
जानकारी के लिए आपको बता दें की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना देश के युवाओं के लिए साल 2015 में Prime Minister के द्वारा Launch किया गया था! इसके योजना के अंतर्गत 3 Type के Loan Provide किये जाते है!
पहला है Shishu Loan दूसरा Kishore Loan और तीसरा लोन इस योजना के अंतर्गत आता है Traun Loan. हम आपको नीचे बतायेंगे की शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन के Pm Mudra Yojana के अंतर्गत कितनी राशी मिलेगी!
- इसे भी पढ़ें-Ayushman Card Download Kaise Kare- मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं
- Loan Ke Liye Kaise Apply Kare, लोन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
- Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana-PMJJBY Online Apply Kaise Kare
PMMY Shishu Loan Kya Hai?
PMMY Shishu Loan- शिशु लोन उसके लिए है जिनका व्यापार छोटा या नया Business शुरू करना चाहते है और उसे कम पैसे की जरूरत है अपनी Business को चलाने के लिए तो ऐसे में वो Pradhan Mantri Mudra Yojana के अंतर्गत Shishu Loan के लिए आवेदन दे सकते है!
Shishu Loan के अंतर्गत व्यापार करने के लिए 50 हजार रूपये तक का लोन मिल सकता है! आप इस पैसे एक छोटा Business को अच्छे से Grow कर सकते है!
PMMY Kishore Loan Kya Hai?
PMMY Kishore Loan- किशोर लोन ऐसे व्यापारियों के लिए है जिनका पहले से किसी न किसी प्रकार का Business है और उस Business को आगे बढाने के लिए उसे कुछ रुपया की आवयश्कता हो तो ऐसे में वो PM Mudra Yojana के अंतर्गत Kishore Loan के लिए Apply कर सकते है!
PM Mudra Yojana Kishor Loan के अंतर्गत व्यापरियों की 50 हजार से 5 लाख तक Loan Ammount मिल सकता है! इस लोन राशी से वो अपने Business को और आगे ले जा सकते है!
PMMY Tarun Loan Kya Hai?
PMMY Tarun Loan- Pm Mudra Tarun Loan एक ऐसे व्यापरियों के लिए जो High Level में Business को आगे बढ़ाना चाहते है! और उनका बिजनेस पहले से काफी बड़ा है लेकिन उसे और Highest Level में ले जाने के लिए उसे Highest Loan की आवश्यकता है!
तो ऐसे में वो Businessman व्यापार को बड़े स्तर में Grow करने के लिए Pm Mudra Yojana के अंतर्गत आने वाले Tarun Loan के लिए आवेदन कर सकते है! Pradhan Mantri Mudra Yojana के अंतर्गत आने वाले Tarun Loan लेने वाले को 10 लाख रूपये तक Loan Provide किया जायेगा!
Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan Interest Rate कितना है?
अगर हम किसी प्रकार का भी Business को Run करने या आगे High Level में Grow करने के लिए Loan लेते हैं! लेकिन Loan से पहले हमें ये ज्ञात होना चाहिए की हम जिस योजना के अंतर्गत लोन ले रहें है उसका ब्याज दर कितना है?
दोस्तों नीचे हम आपको बता रहे की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत आने वाले ये 3 प्रकार के जो लोन है शिशु, किशोर और तरुण लोन इन सबका Interest Rate कितना है!
PMMY Shishu Loan- शिशु लोन का ब्याज दर हर बैंक का अलग-अलग होता है वैसे Shishu Loan का Interest सालाना 8 से 12% रहता है! वैसे आप अपने बैंक से पता कर सकते है!
PMMY Kishore Loan- किशोर लोन का भी ब्याज हर बैंक का अलग-अलग होता है! वैसे Generally देखा जाता है की 50 हजार से अधिक लोन लेने पर 12% से 18 % प्रतिशत सालाना ब्याज दर लगता है!
PMMY Tarun Loan- जैसा की आप सभी को पता है PMMY Tarun Loan के अंतर्गत 5 लाख से 10 लाख तक का लोन मिलता है! ठीक उसी प्रकार जितनी बड़ी उसका ब्याज दर उतना ही होता है! वैसे आपको बता दें की Tarun लोन के लिए ब्याज दर लगभग 11 प्रतिशत से 20% सालाना रहता है!
जरूरी सुचना- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत जो भी लोन मिलता है उस Loan Ammount पर जो भी Interest Rate लगता है! वो हर बैंक का अलग होता है! इसलिए लोन लेने से पहले अपने बैंक से Interest Rate के बारें में जरुर पता कर लें!
PM Mudra Loan Yojana Benifits क्या है?
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Benifits काफी सारे है! इस योजना का लाभ लेकर आप एक अच्छी बिजनेस का शुरुआत कर सकते है! और अपनी जिन्दगी को काफी आगे बढ़ा सकते है!
जैसा की आपको पता Pm Mudra Yojana के अंतर्गत ये जो 3 प्रकार के लोन आते है शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन! इस लोन के अंतर्गत आपके अपने Business के जरूरत के हिसाब से Loan Ammount दिए जाते है!
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Apply करके लोन लेने के फायदे ये है की इसमें आपको Interest Rate बाकी Loan के मुकाबले कम लगते है! और यही वजह है की हर व्यापारी Pm Mudra Yojana Loan लेना चाहते है!
अगर आप भी चाहते है की कोई नया Business शुरू करे या जो Business आपका पहले से चल रहा है उसको Grow करना है तो ऐसे में आपको Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan Online Apply कर सकते हैं!
कमाल की बात तो ये है की Pradhan Mantri Mudra Yojana Apply Online करके Loan लेने के लिए किसी भी प्रकार का Guranted की आवयश्कता नहीं और इसके अलावा योजना के अंतर्गत Document Verification भी कम है!
Pradhan Mantri Mudra Loan Apply करने के लिए कौन-कौनसा Documents चाहिए?
अगर आप Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Apply Online कर रहें है तो आपको ये पता होना चाहिए की प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेने के लिए कौन -कौनसा कागजात की आवश्यकता पड़ेगी!
- Aadhaar Card
- Pan Card
- Voter Id
- Bank Passbbok
- Recent Passport Size Photo
- Aadhaar Udhyog Registration Number
उपर दिए गए दस्तावेज शिशु लोन लेने के लिए काम आएगा अगर आप Kishore Loan या Traun Loan ले रहें तो आपको Pradhan Mantri Mudra Yojana Application Form में दस्तावेज लगेगी!
- Aadhaar Card
- Pan Card
- Voter Id
- Bank Passbbok
- Recent Passport Size Photo
- Aadhaar Udhyog Registration Number
- Registration under Shops and Establishment Act
- Registration under MSME (Provisional /Final)
- Drug License
- Latest Sales Tax Return Filed
- Latest Income Tax Returns Filed
- .Any other Statutory dues remaining outstanding
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana Online Apply Kaise Kare
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन लेने के लिए अप्लाई आप बैंक के द्वरा Application Form को Manually भरकर कर सकते है! अगर आप चाहते है Pm Mudra Loan Apply Online Kare तो ऐसे में आप Pm Mudra के अधिकारिक वेबसाइट से कर सकते है!
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.mudra.org.in/
- जब आप इस वेबसाइट को खोलेंगे तो आपको ये लिंक https://www.udyamimitra.in/नजर आएगा जिसपर आपको क्लिक करना है वैसे आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते है!
- दोस्तों जब आप लिंक पर क्लिक करके Udyamimitra Portal पर जायेंगे तो वहां आपको Apply Now का Option दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है या तो आप लॉग इन पर क्लिक करेंगे तो Popup Box में New Registration लिखा पर क्लिक करना है!
पोर्टल पर New Registration पर क्लिक करके अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर Otp Verify करके Account बना लेना है! उसके बाद लोग इन करके Mudra Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया करना है!
जब आप पोर्टल लॉग इन करेंगे तो आपका प्रोफाइल खुलेगा जिसमे आपको अपना Basic Details भरना है Professional Detail भरना है फिर Save पर क्लिक कर देना है!
ये प्रक्रिया करने के बाद एक Popup नजर आएगा जिसमे Get Started लिखा होगा जिसपर आपको क्लिक करना है! क्लिक करने के बाद आपको 4 Box नजर आएगा जिसमे आपको Loan Application Centre वाले Box में Apply Now पर क्लिक करना है!
Apply Now Click करने के बाद आपके सामने Mudra Shishu Loan, Mudra Kishore Loan और Mudra Tarun Loan का Option आ जायगा जिस पर Apply Now लिखा रहेगा! जो लोन लेना हैं उसके Scheme Loan के सामने Apply Now पर क्लिक करेंगे!
Apply Now पर क्लिक करने के बाद आपको जितना Loan Ammount चाहिए उतना Ammount तक Corsure को Move कर देना है! उसके बाद आपको अपना Business का सारा Detail डालकर Save My Details पर क्लिक कर देना है!
उसके बाद आपको Next पर क्लिक कर दीजिये उसके Banking Detail सही-सही भरकर Save My Details पर क्लिक कर दें! उसके बाद Next पर क्लिक कर दें!
उसके बाद आपको Kyc Documents Upload करना होगा जैसे आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो और Adress Proof Upload करना होगा! ये करने के बाद Kyc Enterprise में Shop से जुड़ी हर दस्तावेज को अपलोड कर देना
जब आप सारे Details भर देंगे और जरूरत के दस्तावेज अपलोड कर देंगे तब आपके सामने Declaration Page खुलेगा जिसपर आप Tick कर देंगे जो Agree के बगल में बॉक्स होगा!
ये प्रक्रिया करने के बाद Submit My Details पर क्लिक कर देना है! जिसके बाद आपको Reference Number मिल जायेगा! आपका Pm Mudra Loan Approved हुआ या नहीं इसकी जानकारी के लिए इसी पोर्टल पर लॉग इन कर के Loan Status पता कर सकते है!
जानकारी के लिए आपको बता दें Pradhan Mantri Mudra Loan Apply करने के बाद जब आप Loan Approved हो जायेगा तो आपको PMMY के तहत Atm Card की Mudra Card आपके घर आएगा!
PM Mudra Loan कौन- कौन बैंक से मिल सकता है?
बहुत सारे सरकारी और गैर सरकारी बैंकों से Pm Mudra Yojana के अंतर्गत आने वाले शिशु, किशोर और तरुण Loan Provide कराया जाता है! नीचे कुछ बैंक के लिस्ट दे रहें हैं जहाँ आप PM Mudra Loan के लिए आवेदन दे सकते है!
- Oriental Bank of Commerce
- ICICI Bank Kotak Mahindra Bank
- Bank of Patiala
- Bank of India
- Central Bank of India
- IDBI Bank
- Dena Bank State Bank
- Union Bank of India
- Bank of Mahrashtra
- HDFC Bank
- Bank of Baroda
- Canara Bank
- Indian Bank
इसके अलावा और भी बैंक है जहाँ आप Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan Apply बैंक के द्वारा कर सकते है! वैसे आपका जिस बैंक में भी बचत खाता है वहां जाकर आप पता कर सकते हैं की बैंक में मुद्रा लोन अप्लाई होता है या नहीं!
FAQ- PM Mudra Yojana 2023
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन बैंक से कैसे मिलेगा?
Pradhan Mantri Mudra Loan बैंक से लेने के लिए आपको उस बैंक में जाना होगा जहाँ आपका पहले से खाता है और वो बैंक Mudra Loan Provide करती है! आपको अपना सारा कागजात Shop का और अपना लेकर जाना होगा!
Pradhan Mantri Mudra Official Contact Detail?
अगर आप प्रधान मंत्री मुद्रा लोन से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो आप इस लिंक पर क्लीक करके जान सकते हैं https://www.mudra.org.in/ContactUs
निष्कर्ष- Pradhan Mantri Mudra Yojana 2023
इस पोस्ट के द्वारा आप सभी को सीखने को मिला कैसे आप Pm Mudra Loan Online Apply कर सकते है, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के लिए आवेदन कैसे करे, Pm Mudra Yojana के तहत कितना लोन मिलेगा!
वैसे दोस्तों अगर आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना अप्लाई ऑनलाइन करने से जुड़ी या किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो कमेंट जरुर करें! हम आपको Mudra Loan Online Apply Process करने के लिए क्या करना होगा इसकी भी जानकारी देंगे जो आप पूछेंगे!