Rajasthan Free Bijli Yojana 2024 : राजस्थान फ्री बिजली योजना आवेदन व लाभ

Rajasthan Free Bijli Yojana 2024 :- राजस्थान फ्री बिजली योजना जिसके तहत राज्य के निवासी को 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी ताकि उनकी बिजली बिल राशी में कमी आये!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप राजस्थान के निवासी है और आप भी चाहते हैं की आपको भी Rajasthan Free Bijli Yojana का लाभ मिले तो इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप सभी Free Bijli Yojana का लाभ ले सके!

और आपको इस योजना का लाभ लेना भी चाहिए! क्यूंकि जब सरकार आपको मुफ्त में 100 बिजली यूनिट प्रदान कर रही है तो हम क्यूँ न ले! क्यूंकि बहुत सारे ऐसे परिवार है जिनकी महीने की बिजली यूनिट खपत 100 Unit से कम है!

आज की टॉपिक में हम बात करने वाले है Rajasthan Free Bijli Yojana Kya Hai| Rajasthan Free Bijli Yojana Apply Online Process, Eligibility, Benifits आदि के बारें जानकारी देंगे!

Rajasthan Free Bijli Yojana Kya Hai? ( राजस्थान फ्री बिजली योजना क्या है ? )

राजस्थान फ्री बिजली योजना हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने किये है जिसके तहत राजस्थान के निवासियों को 100 बिजली यूनिट मुफ्त दिया जायेगा!

यानि की पहले जैसे बिजली यूनिट के चार्ज देने पड़ते थे तय राशी के अनुसार लेकिन जून 2023 के महीने से अब ऐसा नहीं! क्यूंकि अब सरकार के तरफ से घोषणा कर दी गयी है की जिस भी परिवार का 100 Electricity Unit खफ्त उन्हें अब 100 बिजली यूनिट पर चार्ज नहीं लगेगा!

Rajasthan Free Bijli Yojana

लेकिन अगर 100 बिजली यूनिट से ज्यादा खपत होती है तो राज्य सरकार 100 बिजली यूनिट की राशि माफ़ करेगी और 100 Unit के अलावा जो भी बिजली यूनिट खर्च होगी उसपर प्रति यूनिट 2 रूपये से 3 रूपये चार्ज देने पड़ेंगे!

कहीं न कहीं सरकारी के तरफ से जो फ्री बिजली योजना की 100 यूनिट का घोषणा किकी गयी है इस राज्य के निवासी का लगभग 700 रूपये से लेकर 800 रूपये तक की बचत होगी!

उसके अलावा राज्य के बहुत सारे ऐसे भी परिवार है जो 100 बिजली यूनिट का खर्च उठा नहीं पाते अपनी आर्थिक स्तिथि कमजोर होने की वजह से ऐसे में कहीं न कहीं गरीब परिवार के लिए ये राहत की योजना है!

Key Highlights Of Rajasthan Free Bijli Yojana 2024

योजना का नाम फ्री बिजली योजना
राज्य राजस्थान
किसने शुरू की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
साल2023
लाभ मुफ्त 100 यूनिट बिजली
अधिकारिक वेबसाइट https://energy.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Free Bijli Yojana Eligibility ( राजस्थान फ्री बिजली योजना पात्रता )

  • लाभार्थी राजस्थान का स्थायी निवासी होनी चाहिए!
  • इस योजना का लाभ केवल 100 बिजली यूनिट पर मिलेगा!
  • राजस्थान फ्री बिजली योजना के तहत 100 Unit का लाभ जून के बिजली बिल यूनिट पर लागु होगा!
  • इस योजना का लाभ 100 Unit पर मान्य होगा बाकि बिजली यूनिट का चार्ज भुगतान करना पड़ेगा!

Rajasthan Free Bijli Yojana Required Documents ( राजस्थान फ्री बिजली योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज )

  • बिजली बिल दस्तावेज
  • Electricity Consumer Number
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Rajasthan Free Bijli Yojana Apply Online – राजस्थान फ्री बिजली योजना आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान फ्री बिजली बिल योजना का लाभ लेने के लिए आपको राजस्थान के बिजली विभाग के इस अधिकारिक वेबसाइट https://energy.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा!

  • Rajasthan Free Bijli Bill Yojana Online करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें Click Here
  • लिंक पर क्लीक करने के बाद राजस्थान बिजली विभाग का पोर्टल खुलेगा!
  • लिंक पर क्लीक करने के बाद डिपार्टमेंट का चयन करें!
  • उसके बाद आपको Rajasthan Free Bijli Yojana Registration का विकल्प मिलेगा उसपर क्लीक करना है!
  • उसके बाद Consumer Number दर्ज करने अलावा जरूरी जानकरी को दर्ज करके Final Submit कर देना है!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानकारी मिली की राजस्थान फ्री बिजली योजना क्या है और अप्लाई कैसे करें और इस योजना के तहत कितना यूनिट बिजली फ्री में मिलेगा और कितना यूनिट पर चार्ज लगेगा! फिर भी आपके मन में Rajasthan Free Bijli Yojana को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment