Reliance Foundation Scholarship 2023-24 :- रिलायंस फाउंडेशन देश के छात्रों के लिए हर साल Scholarship के लिए आवेदन स्वीकार करती है!
आपको बता दें की इस साल 2023-24 Undergraduate Students के लिए Reliance Foundation ने फिर एक बार स्कालरशिप लिए छात्रों के लिए आवेदन लेना स्वीकार कर दिए हैं!
आपको बता दें की Reliance Foundation Scholarship के तहत छात्रों को 2 लाख रूपये तक का स्कालरशिप दिया जाता है ताकि छात्रों का भविष्य उज्जवल रहे और तरक्की करें!
अगर आप भी हाल में 12th Passed करके Graduation 2023-24 Session में नाम लिखवाया है तो आप भी इस छात्रवृति योजना का लाभ ले सकते हैं! इसलिए आप सभी इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें!
आज की पोस्ट में आप सभी जानेंगे की Reliance Foundation Scholarship Kya Hai और Reliance Foundation Scholarship Apply Online Kaise Kare उसके अलावा इस छात्रवृति में लगने वाले दस्तावेज व पात्रता के बारें में जानेंगे!
Reliance Foundation Scholarship Kya Hai ? ( रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप क्या है ? )
Reliance Foundation Scholarship एक ऐसा Scholarship Program है जिसके तहत देश के 5000 Undergraduate Students को 2 लाख रूपये तक का स्कॉलरशिप मिलेगा!
आपको बता दें की Reliance Foundation Scholarship का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा, जिसमें जिन छात्रों का चयन होगा उसे Degree Course Complete करने के लिए 2 lakhs सहायता राशि मिलेगी!
आपको बता दें रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप आवेदन करने के समय कुछ Aptitude Test देने होंगे जोकि 60 मिनट के होंगे! 60 Minute 60 Multiple Choice Questions होंगे जिसमें आपको Passed होना है!
इस Reliance Foundation Scholarship अप्लाई कोई भी Stream से Undergraduate Students Apply कर सकता है! हाँ लेकिन इस छात्रवृति का लाभ लेने के लिए छात्रों के पारिवारिक वार्षिक आय 15 लाख से कम होनी चाहिए!
Reliance Foundation Scholarship Eligibility ( रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप पात्रता )
- रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप अप्लाई करने वाला छात्र भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए!
- Reliance Foundation Scholarship ऐसे छात्र अप्लाई कर सकते है जिन्होंने 12th में कम से कम 60 % Marks से Passed हुआ हो!
- Undergradute Student होना चाहिए जिन्होंने First Year 2023-24 Session के लिए Admission लिया हो!
- Reliance Foundation Scholarship के लिए ऐसे छात्र आवेदन कर सकते हैं जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 15 लाख से कम है!
- Aptitude Test देना mandatory है!
- Bonafide Scholarship 2023-24 : बिहार छात्रवृत्ति के लिए हुआ आवेदन शुरू सभी करें अप्लाई
- PM Yasasvi Scholarship Yojana 2023 : पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप के लिए हुआ आवेदन शुरू
Reliance Foundation Scholarship Required Documents ( रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप में लगने वाले दस्तावेज )
- Aadhaar Card
- 10th Marksheet
- 12th Marksheet
- Bank Passbook
- Mobile Number
- Email ID
- Recent Photo
Reliance Foundation Scholarship Apply Online – रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप अप्लाई कैसे करें
Reliance Foundation Scholarship Apply Online करने के लिए आपको सबसे पहले Reliance Foundation Scholarships Portal के इस अधिकरिक वेबसाइट पर जाना https://scholarships.reliancefoundation.org/UG_Scholarship.aspx
- वैसे आप Reliance Foundation Scholarship Apply Online इस लिंक पर क्लीक करके कर सकते हैं Click Here
- जब आप इस लिंक पर क्लीक करेंगे तब आपके सामने Reliance Foundation Scholarships Portal का Dashboard खुलेगा!
- अब आपको थोडा सा नीचे के तरफ स्क्रोल करना है! जब आप नीचे के तरफ पेज करेंगे तो आप देखेंगे CLICK HERE TO APPLY लिखा हुआ दिखाई देगा जिसपर आपको क्लीक करना है!
जैसे ही आप CLICK HERE TO APPLY लिखा हुआ पर क्लीक करेंगे तो आपको कुछ इस प्रकार का फॉर्म Scholarship Apply करने के लिए दिखाई देगा!
जिसमे आपको ध्यानपूर्वक सबकुछ देखते-देखते टिक करना है उसके बाद आपको 12th % दर्ज करनी है फिर अपनी Degree Stream दर्ज करनी है और उससे जुड़ी जानकारी दर्ज करनी है!
उसके बाद आपना नाम ईमेल आईडी और अपना Income का स्रोत जिला का चयन करके Submit पर क्लीक कर देना है! इस तरह से आप रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप अप्लाई ऑनलाइन कर सकते हैं!
निष्कर्ष
आज की पोस्ट से आप सभी को जानने को मिला की Reliance Foundation Scholarship Kya Hai और Reliance Foundation Scholarship Registration Kaise Kare. फिर भी आपके मन में रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप अप्लाई को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें!