401 Call Forwarding Scam Kya Hai 2024: कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम आपकी एक गलती बना सकती हैं कंगाल

401 Call Forwarding Scam In Hindi 2024 :- कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम एक Scammer के द्वारा चलाया गया ऐसा ऐसा Scam है जिससे वो आपके कॉल का Access अपने नंबर पर पा सकते हैं!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आजकल स्कैमर के द्वारा काफी ज्यादा Call Forwarding वाला स्कैम किया जा रहा है जिससे लोगों का Financial नुकसान होता जा रहा है और अपनी एक गलती की वजह से कंगाल भी हो रहे हैं!

आज की पोस्ट में हम सभी को बताने वाले हैं की 401 Call Forwarding Scam Kya Hai और Call Forwarding Scam से क्या नुकसान होने वाले हैं उसके साथ आप सभी जानेंगे की Call Forwarding Scam Se Kaise Bache.

अगर आप चाहते हैं की आप भी Scammer के जाल में Call Forwarding वाला Scam में न फंसे तो उसके लिए आप सभी इस पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ें ताकि आप जान सकें 401 कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम कैसे काम करता हैं!

Call Forwarding Scam Kya Hai? ( कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम क्या है ?)

कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम एक ऐसा Scam है जो Scammer के द्वारा किया जाता है आपके मोबाइल नंबर से जिससे ये होता है की आपके मोबाइल पर जितने भी कॉल आएंगे उसका पता आपको नहीं चलेगा!

बल्कि आपके नंबर पर जितने आपके दोस्त रिश्तेदार कॉल करेंगे सबका कॉल स्कैमर के मोबाइल नंबर पर जायेगा जिसका फायदा वो उठाकर आपकी बैंकिंग फ्रॉड के अलावा Online Delivery से लेकर Social Media Accout को हैक करके आपके साथ फ्रॉड कर सकते हैं!

दरअसल 401 Call Forwarding Scam ऐसे काम करता है की जो भी Scammer होंगे वो आपके Mobile Number से Call Forwarding Activate करके वो साल कॉल अपने नंबर पर लायेंगे!

401 Call Forwarding Scam

ज्यादातर स्कैमर आपको झांसा देंगे की आपका कुरियर है आप अगर लेना चाहते है चाहते हैं इस आर्डर को तो *401* दर्ज करे उसके बाद Scammer खुदका नंबर दर्ज करने को कहेंगे और उसपर कॉल करने को कहेंगे!

जैसे ही आप *401* के साथ नंबर दर्ज करके कॉल करेंगे आपके सिम से Call Forwarding Activate हो जायेगा जिसके बाद Scammer आपके साथ फ्रॉड करने के लिए OTP Voice Call Receive के माध्यम से प्राप्त करेंगे!

अक्सर मोबाइल पर OTP नहीं आता है तो Voice Call के माध्यम से भी OTP लिया जा सकता है जिससे आपका Financial Loss हो सकता है! आपके द्वारा Prepaid Order जो होगा उसके साथ गोलमाल किया जा सकता है साथ में आपके Social Media Account के साथ भी Scam किया जा सकत हैं!

उसके अलावा आपके आस पास के जो Scammer होंगे वो आपसे फ्रॉड करने के लिए मोबाइल मानेंगे और कहेंगे की मुझे जरूरी कॉल करना है Please Call करने दे ऐसे में वो 401 Call Forwading Activate कर लेता है फिर उसके बाद आपके साथ कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम हो जाता है!

401 Call Forwarding Scam Se Kaise Bache ( कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम से कैसे बचे )

  • 401 कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम से बचने के लिए आप सभी किसी भी Unwanted Link पर क्लीक न करें!
  • अगर आपको कहा जाये की अपनी आर्डर प्राप्त करने के लिए 401 Number के बाद ये नंबर दर्ज करें तो ये करने से बचे!
  • जब कभी भी आपसे मोबाइल मांगे बात करने के लिए तो कोशिश करें की खुद से मोबाइल नंबर दर्ज करें और स्क्रीन लॉक करे Speaker में फोन रखे!
  • अनजान लोगों को मोबाइल देने से बचे!

Call Forwarding Hua Hai Kaise Pata Kare ( कॉल फॉरवर्डिंग आपके नंबर से हुआ ऐसे पता करें )

अगर आप जानना चाहते हैं की आपके मोबाइल नंबर पर किसी ने Call Forwarding किया है या नहीं तो उसके लिए हम नीचे दो तरीका बता रहे हैं जिससे आप फॉलो करके पता कर सकते हैं की आपके नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग हुआ है या नहीं!

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल नंबर पर किसी दुसरे नंबर से कॉल करके पता कर सकते हैं! अगर आपके नंबर पर कॉल लगा है और रिंग हो रहा है तो तो ठीक है और नहीं हो रहा तो समझ लीजिये आपके साथ 401 Call Forwarding Scam हुआ है!
  • दूसरा तरीका ये है की आप पता कर सकते है की किस नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग हुआ है उसके लिए अपने मोबाइल के Call Setting में जायें फिर वहां पर Call Forwarding पर क्लीक करके देख सकते हैं किस Number पर 401 कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम हुआ है और उसे बंद भी कर सकते हैं!

Call Forwarding Deactivate Kaise Kare ( कॉल फॉरवर्डिंग को बंद ऐसे करें )

  • Call Forwarding Deactivate करने के लिए सबसे पहले मोबाइल के Setting में जायें!
  • उसके बाद आप Call Setting में जायें!
  • Call Setting पर क्लीक करने के बाद आपके सामने Call Forwarding दिखाई देगा उस पर क्लीक करें!
  • उसके बाद जिस सिम में Call Forwarding Activate है उसे चयन करें!
  • फिर उसके बाद आपको दिखाई देगा की आपके मोबाइल नंबर का कॉल फॉरवर्डिंग किस नंबर पर है! ये जानने के बाद आप Disable/Deactivate पर क्लीक कर दें!

निष्कर्ष

आज की पोस्ट से आप सभी को जानकारी मिली की 401 Call Forwarding Scam क्या है और इस स्कैम से कैसे बचा जा सकता है! फिर भी आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल है तो कमेंट जरुर करें!

Spread the love

Hello Freinds Iam Seraj, I am Founder Of www.applykare.in. iam Capable to run online business and now running www.applykare.in as Senior Editor.

Leave a Comment